सबसे अच्छा एंड्रॉयड गेम कौन सा है टॉप 10 गेम की जानकारी

क्या आप भीं जानना चाहते है कि दुनिया का सबसे अच्छा एंड्रॉयड गेम कौन सा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं.

यहां आप जानेंगे सबसे अच्छा गेम कौन सा है इसके बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

हम सब जानते हैं आज के टाइम में बच्चों को गेम कितना पसंद है और साथ में इसे बड़े भी खेलते हैं, गेम तो दुनिया में कितने सारे हैं लेकिन हमने सबसे अच्छे गेम की सूची प्रदान की हैं.

इसीलिए आप यह भी जानेंगे भारत का सबसे अच्छा गेम कौन सा है और प्ले स्टोर में सबसे अच्छा एंड्राइड गेम कौन सा है जिसे डाउनलोड किया जा सकता है. इससे जुड़ी सभी जानकारी मैं आपको नीचे देने वाली हूं तो चलिए जानते हैं.

यहां हमने ना केवल गेम्स के नाम बताए हैं बल्कि उन गेम्स के क्या-क्या फीचर्स हैं इसकी भी जानकारी दी गई है और उसके साथ उन गेम्स के डाउनलोड लिंक भी नीचे दिए गए हैं.

जिसे आप अपने पसंद के हिसाब से उस गेम को डाउनलोड कर सकें, क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया है प्ले स्टोर में बहुत सारे ऑप्शन होने के कारण हम उनके जैसे नाम वाले किसी और एंड्रॉयड गेम को डाउनलोड कर लेते हैं.

लेकिन वह सभी अच्छे गेम्स नहीं होते और ना ही सुरक्षित होते हैं. हमने यहां एक सुरक्षित और सबसे बेस्ट एंड्राइड गेम की सूची बनाई है. आप उस Download link पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए एक-एक करके जानते हैं दुनिया के सबसे अच्छे एंड्रॉयड गेम्स के बारे में.

सबसे अच्छा एंड्रॉयड गेम कौन सा है?

दुनिया में अनगिनत गेम है लेकिन मैं आपको सबसे अच्छा गेम की जानकारी और साथ में उसकी लिस्ट भी देने वाली हूं इसके अलावा इन सभी के बारे में विस्तार में जानेंगे.

1. Free Fire Game

फ्री फायर गेम बहुत बड़ा एंड्रॉयड गेम है इसका डाउनलोड 740+ मिलियन से ज्यादा है. अब आप समझ सकते हैं कि यह कितना बड़ा गेम है इतना डाउनलोडिंग काफी ज्यादा होता है.

Free Fire Game के फीचर

  • इस गेम को स्मार्टफोन में काफी अच्छे से खेला जा सकता है और खेलने में भी बहुत ही रोमांचक लगता है.
  • इस गेम को यूजर फ्रेंडली भी बनाया गया है डेवलपर्स काफी सोच समझ कर इसे बनाए हैं. लोगों का कहना है कि इस गेम में ग्राफिक क्वालिटी ज्यादा अच्छा नहीं है लेकिन आपका क्या कहना है आप नीचे हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
  • गेम खेलकर लोग यूट्यूब पर काफी अच्छा पैसा भी कमा लेते हैं इस गेम के अंदर बहुत ही अच्छा फीचर दिया गया है क्या आप इससे पहले इस गेम के बारे में जानते थे नीचे कमेंट में बताएं.

Install

2. Call Of Duty Game

अगर आप किसी गेम को अपने मोबाइल फोन में खेलना चाहते हैं तो आपके मोबाइल फोन में ज्यादा स्टोरेज भी होना चाहिए अगर आप लैपटॉप या PC मे इस गेम को खेलते हैं तो उससे भी अच्छा होना चाहिए.

इस गेम का डाउनलोडिंग 100+ मिलियन से भी ज्यादा है तो अब आप समझ सकते हैं कि इस गेम के बारे में लोगों का कहना है कि कॉल आफ ड्यूटी गेम पब्जी गेम को पीछे छोड़ सकता है, इस गेम में आपको हर वह चीज बहुत ही रियल दिखती है जैसे पब्जी गेम में दिखता है.

Call Of Duty Game के फीचर

  • कॉल ऑफ ड्यूटी गेम काफी फेमस गेम है इस गेम को आप एंड्रॉयड, फोन, लैपटॉप, PC में भी काफी आसानी से खेल सकते हैं.
  • इस गेम को Iso पर खेला जा सकता है यह गेम बहुत पॉपुलर गेम भी माना जाता है.
  • इसको 4.3 का स्टार रेटिंग दिया गया है.

Install

3. Sniper 3D Gun Shooter Game

Sniper 3D Gun Shooter Game बहुत ही अच्छा एंड्रॉयड गेम है अगर आप जानना चाहते हैं सबसे अच्छा गेम कौन सा है तो यह गेम भी बहुत जबरदस्त है।

Sniper 3D Gun Shooter Game के फीचर

  • इस गेम में 3D एचडी ग्राफिक का यूज़ किया गया है इस गेम को खेलने में काफी रोमांचक लगता है.
  • इस गेम को 4.3 रेटिंग मिला हुआ है इसको डाउनलोडिंग के साथ 15 मिलियन से ज्यादा लोग रिव्यू दिए हैं इस गेम को इंडिया में बहुत से लोग पसंद करते हैं अपने खेलते भी हैं.

Install

4. Traffic Rider Game

ट्रेफिक राइडर गेम के बारे में आपको जानना चाहिए. क्योंकि इसमें बहुत ही अच्छे फीचर है. अगर आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा और इसका लिंक भी दिया है वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Traffic Rider Game के फीचर

  • इस एंड्राइड गेम में HD ग्राफिक्स का यूज़ किया गया है इस गेम में बाइक रहता है जिसे आप चला सकते हैं आपको बहुत सारे बाइक मिलते हैं आप अपने हिसाब से देख कर उन्हें सिलेक्ट करके उन्हें चला सकते हैं और इसे खेल सकते हैं।
  • अगर इसका डाउनलोड और रेटिंग देखिए तो 1000+ मिलियन से ज्यादा इसे डाउनलोड किया गया है और रिव्यू के साथ 4.3 रेटिंग भी दी गई है.

Install

5. Score Hero Game

दोस्तों यह गेम आपको प्ले स्टोर पर भी मिल जाएगा हमने नीचे लिंक दिया हुआ है वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. यहां जो भी गेम बताया गया है सभी को Mobile पर बहुत आसानी से खेला जा सकता है यह दुनिया का सबसे अच्छा गेम है.

इसीलिए सब को बेस्ट गेम माना जाता है क्योंकि इसका डाउनलोडिंग और रिव्यू बहुत अच्छा यूजर फ्रेंडली दिया गया है और इन सब गेम में एचडी क्वालिटी का ग्राफिक भी यूज़ किया गया है.

Score Hero Game के फीचर

  • इस गेम में फुटबॉल खेल सकते हैं इस गेम में 3D का बेहतर ग्राफिक्स यूज़ किया गया है इस गेम को आप खेलेंगे तो आपको रियल फुटबॉल की तरह महसूस होगा. यहां फुल एचडी ग्राफिक्स का भी यूज़ किया गया है.
  • इसकी फीचर की बात करें तो इस गेम का डाउनलोडिंग 50 मिलियन से ज्यादा है और साथ ही इसे बहुत अच्छा रिव्यु दिया गया है जो 4.3 स्टार के साथ है.

Install

6. Temple Run 2

यह गेम बहुत ही जबरदस्त है इस गेम को खेलने में बहुत मजा आता है, इसको बच्चे और बड़े भी खेलते हैं. टेंपल रन 2 को आप गूगल प्ले स्टोर से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Temple Run 2 के फीचर

  • यह बहुत ही सिंपल एंड्राइड गेम है और यूजर फ्रेंडली भी है. इस गेम को खेलना इतना आसान है कि इसे बहुत ही जल्दी सीखा जा सकता है.
  • इस गेम के फिचर्स के बारे में बात तो इसका डाउनलोडिंग 500 मिलियन से भी ज्यादा है अगर इसकी रेटिंग देखे तो यह 4.2 रेटिंग के साथ बहुत ही अच्छा रिव्यु दिया गया है.
  • इस तरह की और भी गेम आपको Play स्टोर में मिल जाएंगे जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं बहुत ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.

Install

7. Subway Surfers Game

लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि यह गेम बहुत ही ज्यादा अच्छा है और काफी फेमस भी है. यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी इसको काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और खेला जाता है.

ऐसे लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं अगर Subway Surfers Game अगर आपका फेवरेट गेम है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। यह गेम आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों पर मिल जाएगा. नीचे हमने लिंक दिया हुआ है इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.

Subway Surfers Game के फीचर

  • Subway Surfers Game की डाउनलोडिंग बहुत ही ज्यादा है यह गेम डाउनलोड 1B से ज्यादा है तो आप जान सकते हैं कि यह कितना बड़ा गेम हैं.
  • इसके अलावा इसकी रेटिंग भी 4.4 रिव्यु के साथ है, 36 मिलियन से ज्यादा इस गेम काे रिव्यू को दे चुके हैं.
  • Subway Surfers Game को आप विंडोज में भी यूज कर सकते हैं.

Install

8. Ludo King Game

यह एंड्राइड गेम Internet पर धूम मचा रखा है इसलिए इनकी डाउनलोडिंग काफी ज्यादा अच्छी है और इस गेम को बहुत लोग पसंद करते हैं. क्या आप भी इस गेम को पसंद करते हैं? यह बहुत पुराना है और इसको बहुत पहले से लोग खेलते आ रहे हैं.

इस गेम को 2016 में मोबाइल के लिए लांच किया गया, इसका डाउनलोडिंग बहुत ही ज्यादा है यह गेम भी आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा.

Ludo King Game के फीचर

अगर इसकी फीचर की बात करें तो इस इस गेम का डाउनलोडिंग 500 मिलियन से ज्यादा है इसलिए उनकी रिव्यू की बात करें तो 4.2 का है 8 मिलियन से ज्यादा लोगों ने रिव्यू किया है.

Install

9. Hill Climb Racing Game

Hill Climb Racing Game को बच्चे ज्यादा खेलते हैं इस गेम को बच्चो के अलावा एडल्ट भी पसंद कर रहे हैं। यह गेम डाउनलोडिंग के मामले में बहुत आगे हैं यह भी गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ही आसानी से मिल जाता है.

Hill Climb Racing Game के फीचर

  • इस गेम को ऑफलाइन भी खेला जा सकता है.
  • इस गेम का डाउनलोडिंग देखें तो 5 मिलियन से भी ज्यादा है और इसको 4.1 की रेटिंग के साथ रिव्यू किया गया है, 10 मिलियन से ज्यादा लोग इसी गेम को रिलीव किए हैं.
  • यह गेम 2012 में लांच हुआ था, यह अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी यूज किया जा सकता है जैसे आईफोन, एंड्रॉयड पर भी आराम से चल सकता है.

Install

10. World Cricket Championship Game

वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप गेम भी इंडिया में बहुत ज्यादा पॉपुलर है इसे बहुत ही ज्यादा लोग खेलते हैं और हम सभी जानते हैं कि इंडिया में क्रिकेट के कितने प्रेमी है. इसी तरह इस गेम को भी उतना ही पसंद किया जाता है.

क्रिकेट गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर पर बहुत अच्छा मिल जाएगा, निचे हमने लिंक दिया हुआ है.

World Cricket Championship Game के फिचर

  • अगर इसकी डाउनलोडिंग रिव्यू की बात करें तो 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है 4.3 के साथ इसकी रेटिंग दी गई है और 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस गेम को हार्ट इमोजी दिया है.

अगर आप इसको डाउनलोड करना चाहते हैं इस नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इस गेम को आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही इसे पीसी में भी डाउनलोड किया जा सकता है.

Install

FAQ;

Q 1. सबसे अच्छा गेम कौन सा है?

आप इस पोस्ट को पढ़िए हमने सबसे अच्छे गेम की लिस्ट आपके सामने रखी है.

Q 2. Beginners के लिए सबसे अच्छा गेम कौन सा है?

यहां लिस्ट किया गया सभी गेम बिगनर्स बहुत आसानी से खेल सकते हैं क्योंकि यह सभी यूजर फ्रेंडली गेम है जिन्हें बहुत ही जल्दी सीखा जा सकता है.

Q 3. क्या फ्री फायर में हैकर होते हैं?

पहली बार क्लियर करने के लिए प्रश्न बहुत जरूरी है और सच्चाई है कि फ्री फायर में हैकर होते हैं लेकिन वह हैकर नहीं होते हैं वास्तव में उन्हें हैकर कहना तकनीकी रूप से सही नहीं है, अगर उसमें सही तरीके से बदलाव करने की ही लाए जाते हैं ना कि उसमें नुकसान पहुंचाने के लिए आते हैं बाकी यह गेम पूरी तरह से सुरक्षित है.

Q 4. Beginners को सबसे पहले Call Of Duty में कहां से गेम स्टार्ट करना चाहिए?

वर्ल्ड एट वार जो विश्व युद्ध पर आधारित है कॉल ऑफ ड्यूटी को सबसे पहले उस गेम को खेलना चाहिए, उसके बाद ब्लैक ऑप्श 2 और ब्लैक ऑप्श 3 खेल सकते हैं जो फ्यूचर पर आधारित गेम है.

निष्कर्ष

यह सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का भी सबसे अच्छा गेम माना जाता है और ज्यादातर लोग इसको सर्च करते हैं. अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और आप एक सुरक्षित और अच्छा गेम खेलना चाहते हैं तो यहां दी गई सूची में से कोई भी गेम खेल सकते हैं.

तो यहां अपने जाना सबसे अच्छे गेम कौन से हैं. उम्मीद करती हूं कि आपको यहां दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इससे जुड़ा कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

यदि आपको ऑनलाइन ब्राउज़र के थ्रू गेम खेलना पसंद है तो मेरा ये लेख Top Free Online Games के बारे में पढ़े.

अध्ययनों से पता चलता है कि एक एडल्ट के रूप में ऑनलाइन गेम खेलने से तनाव से निपटने में मदद करने से लेकर आपकी समग्र भलाई में सुधार करने में मदद मिल सकती है.

यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें ताकि और लोग जान सकें टॉप 10 सबसे अच्छा गेम की जानकारी.

Add Comment