Computer Monitor चुनते समय, किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए

आज कल के समय में अपने Computer monitor को चुनना एक Important decision होता है, चाहे आप ऑफिस का काम कर रहे हों, गेमिंग के शौकीन हों या फिर फिल्में देख रहे हों, एक अच्छा Desktop monitor आपके एक्सपीरियंस को काफी बढ़ा सकता है.

लेकिन हर एक यूजर की जरूरतें अलग होती हैं, और हर Monitor हर यूजर के लिए फिट नहीं होता, अगर आप मॉनिटर चुनने जा रहे हैं, तो आपको कुछ कारकों पर ध्यान देना पड़ेगा जैसे कि screen size, resolution, refresh rate, panel type और connectivity ऑप्शनस.

इस लेख में हम आपको चरण-दर-चरण बताएँगे कि अपने लिए परफेक्ट मॉनिटर कैसे चुनें, तो आपको बस शुरू से अंत जरूर पढ़ना.

Computer Monitor चुनते समय, आपको इन बातों पर विचार करें

1. पहले समझें अपनी ज़रूरत

Monitor ख़रीदने से पहले आपको सबसे पहले अपनी ज़रूरत को समझना होगा, आप मॉनिटर किस Purpose के लिए उपयोग करने वाले है, ये जान लेना जरूर बनता है. अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग टाइप के कंप्यूटर मॉनिटर सही होते है जैसे की,

जनरल यूज़ के लिए जब आप बेसिक काम कर रहे हैं जैसे कि वेब ब्राउजिंग, एमएस ऑफिस, या फिल्में देखना, तो आपको हाई-एंड मॉनिटर की जरूरत नहीं है. एक Mid-range desktop monitor जो अच्छा resolution और size का हो, वो अच्छा रहेगा.

गेमिंग के लिए एक मॉनिटर चाहिए जो High refresh rate प्रदान करे और गेमिंग मॉनिटर में एडाप्टिव सिंक तकनीक (जैसे कि जी-सिंक या फ्रीसिंक) और उच्च रिज़ॉल्यूशन भी जरुरी बन जाता है.

प्रोफेशनल वर्क के लिए, अगर आप Graphic designer, Photographer या Video editor हैं, तो आपको कलर एक्यूरेसी वाली मॉनिटर चाहिए होगी.

मल्टीमीडिया एंटरटेनमेंट के लिए, मान लीजिये आपको फिल्में देखना पसंद है, या फोटो एडिटिंग करना पसंद है तो आपको एक मॉनिटर चाहिए जो अच्छा कंट्रास्ट और वाइब्रेंट कलर प्रदान करे और वाइड व्यूइंग एंगल भी यहाँ ज़रूरी हैं.

ये सारे मॉनिटर के प्रकार नहीं, but आपको समझाने के लिए सेपरट किया है जो आपको एक शुरुआती स्टेप मॉनिटर खरीदारी के पर्पज समझ आ सकते, मे बी लेटेस्ट मॉनिटर में सारी फीचर मिल जाती है.

2. मॉनिटर का साइज़: कितना बड़ा सही है?

आपके मन में पहले से ही एक साइज तो होगा की मुझे 22 इंच या 32 इंच का लेना है या तो आपके पास पहले से कंप्यूटर डेस्क है उसी साइज के हिसाब से एक मॉनिटर साइज चुन सकते है. Monitor का आकार डिगोनल माप की जाति है, और आपको ज्यादातर 19 इंच से लेकर 49 इंच तक के विकल्प मिलेंगे,

22-24 inches Monitors: ये साइज परफेक्ट होता है बेसिक ऑफिस वर्क, वेब ब्राउजिंग और छोटी जगहों के लिए। ये कॉम्पैक्ट होते हैं और आपके डेस्क पर ज्यादा स्पेस नहीं लेते.

27 inches Monitors: ये साइज काफी पॉपुलर है क्योंकि ये एक बैलेंस बनाता है स्क्रीन रियल एस्टेट और क्लैरिटी के बीच, ये साइज के मॉनिटर एंटरटेनमेंट और 3d cad के लिए उपयुक्त है.

32 inches Monitors: अगर आप मल्टीटास्किंग, गेमिंग या डिज़ाइन के काम के लिए मॉनिटर का उपयोग करते हैं, तो 32 इंच से Big monitor लेना अच्छा रहेगा. लेकिन साइज के मॉनिटर को क्लोज रेंज पर देखना, आंखों पर पड़ने वाले तनाव का कारण बन सकता है, तो इस बात का ध्यान भी जरुरी है.

3. रेसोलुशन: ये क्यों जरूरी है?

जी बिलकुल जरुरी है इसे तो अपने मॉनिटर की पिक्चर क्वालिटी बढ़िया आती है, Resolution का मतलब होता है कि आपके Desktop monitor पर कितने पिक्सल दिखते हैं, जैसे 1920×1080 (चौड़ाई x ऊंचाई).

Higher resolution का मतलब होता है शार्पर और क्लियर इमेज, सामान्य रिज़ॉल्यूशन जो आपको मिलेंगे वो ये हैं, 3.1 पूर्ण HD (1080p): 1920×1080 resolution एक standard resolution है, जो कई लोगों के लिए एनफ है, आपको पता है रेसोलुशन मॉनिटर पर एक बैलेंस बनाता है परफॉर्मेंस और क्वालिटी के बीच.

Full HD (1080p): 1920×1080 resolution एक स्टैंडर्ड्स रेजोल्यूशन है, ये सभी Computer यूजर के लिए एनफ है, ये परफॉर्मेंस और क्वालिटी के बीचबैलेंस बनाई रखता है.

Quad HD (1440p): 2560×1440 pixels resolution एक Upgrade होता है 1080p से, ये गेमर्स और प्रोफेशनल्स के लिए popular हैं.

4K (Ultra HD): 3840×2160 pixels का resolution 4K के नाम से जाना जाता है, और 4K Monitor video एडिटिंग, फोटोग्राफी और गेमिंग के लिए बेस्ट है लेकिन इसके लिए पावरफुल हार्डवेयर की जरूरत रहती है.

5K or 8K: ये Resolutions ultra-high-end के लिए होते हैं जैसे एडवांस्ड वीडियो एडिटिंग या 3डी रेंडरिंग, लेकिन ज्यादा लोगों के लिए 4K ही काफी रहेता है और आज के लिए 4K कॉमन है.

आपके चॉइस का विकल्प आपके उपयोग और बजट पर डिपेंडेंट रहेगा, गेमिंग के लिए 1440पी या 4के बेहतर विकल्प हैं, लेकिन आपके पास एक स्टॉन्ग ग्राफिक्स कार्ड भी होना जरुरी है, जिससे और भी स्क्रीन क्वालिटी इम्प्रूव हो सकती है.

4. Panel Types: IPS, TN, या VA?

बाजार में आज कल Monitor में अलग-अलग Panel के प्रकार अवेलेबल है और हर एक के अपने फायदे और नुकसान होते हैं, आपको IPS, TN, या VA Panel इनमे से कोई एक मॉनिटर चुन सकते है, जो आपकी ज़रूरत के हिसाब से सबसे अच्छा हो.

टीएन पैनल मॉनिटर सबसे सस्ते और सबसे आम प्रकार के LCD panel monitor हैं, इस प्रकर के पैनलों में अन्य प्रकार के एलसीडी पैनलों की तुलना में तेज़ फीडबैक समय होता है, जो उन्हें गेमिंग और एक नार्मल वर्किंग के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है, लेकिन आज लोग ये प्रकार के पैनल वाले एलसीडी कम खरीदते है.

IPS पैनल वाले मॉनिटर एक प्रोफेशनल वर्किंग और गेमिंग के लिए Computer यूजर ज्यादा पसंद करते है, आईपीएस पैनल में एलसीडी पैनल की तुलना में बेहतर रंग एक्यूरेसी होती है, जो उन्हें Photography, Video Editing और गेमिंग के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है. यदि आप IPS पैनल वाले डेस्कटॉप मॉनिटर में आप स्क्रीन को एक तरफ से देखेंगे तो फिर भी छवि को क्लियर रूप से देख सकते हैं. 

VA पैनल मॉनिटर की बार करे तो अन्य प्रकार के एलसीडी पैनल की तुलना में High contrast ratio होता है जो उन्हें गहरे रंगों को अधिक एक्यूरेसी रूप से Display करने में Able बनाता है और VA panel monitor में आईपीएस पैनल की तुलना में फ़ास्ट फीडबैक समय होता है, जो उन्हें गेमिंग के लिए ज्यादा Useful बनाता है.

अगर आपके लिए कलर क्वालिटी Important है, तो IPS panel चुनें, अगर आपको Speed चाहिए, जैसे गेमिंग में, तो टीएन पैनल बेहतर रहेगा.

5. एडिशनल फीचर्स

इसमें से  सबसे जरुरी आपको Port देख लेना है जैसे की VGI, DVI और HDMI Port ये दिन मोस्ट कॉमन देखें को मिलेगा, इनमें से सबसे पुराना वीजीआई पोर्ट है.

अगर आपका पीसी ओल्ड है और एक बडा Screen वाले Monitor चाहिए तो अपने पीसी के पोर्ट चेक कर लेना चाहिए, आज कल जनरली डीवीआई और एचडीएमआई पोर्ट वाले मॉनिटर बाजार में उपलब्ध है, हो सके तो ये दोनों वाले चुने, लेकिन मार्केट में ऐसा ब्रांड भी है जो की तीनो पोर्ट वाले भी मिल जायेगे.

अगर आपको ऐसे Monitor की जरूरत है जो की डिग्री मूड सके, ये मॉनिटर ऐसे होते है की लैण्डस्कैप से पोर्ट्रेट मोड घुमा सकते हो, ये भी बढ़िया फीचर है. 

Refresh Rate भी देख लेना चाहिए High refresh rate स्मूथ इमेज बनाता है, यदि गेमर और नॉन गेमर के लिए आप 60Hz मॉनिटर या 75Hz मॉनिटर का उपयोग कर सकते हैं. अगर आपको एक हाई प्रोफेशनल गेमिंग और वीडियो एडिटिंग के लिए 144Hz मॉनिटर का उपयोग करना बेहतर है.

आज कल Computer monitor curve type के मॉनिटर बाजार में उपलब्ध है, इससे बहुति बेनिफिट रहेता है जैसे की कम आंखों का तनाव, बेहतर वाइड व्यूइंग एंगल्स, बेस्ट विसुअल क्वालिटी.

लेकिन आम तौर पर Flat monitors की कंपेयर में अधिक महंगे होते हैं और Curve type monitor को flat मॉनिटर की तुलना में आपके डेस्क पर ज्यादा जगह की आवश्यकता रहती है.

इसलिए आपको स्क्रीन के आकार, Resolution, Panel के प्रकार, Refresh rate और अपनी जरूर के आधार पर एक डेस्कटॉप मॉनिटर चुनना चाहिए.

यदि थोड़ा कंफ्यूज है Desktop monitor के लेकर तो ऑनलाइन ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट पर देखे, कंपेर और कॉस्ट वगेरे देखे, इन सभी Popular computer monitors ब्रांडों में Dell, HP, LG, Samsungऔर Acer सभी के बारे में बाजार में देखने की कोशिस करे.

सबसे बेस्ट अपनी चॉइस के Desktop monitor चुनने में सही रहेगा, ये लेखने आपको Computer monitor चुनते समय, आपको कौन सी बातों पर ध्यान रखना चाहिए, वो बहुति अच्छी तरीके से टिप्स दी, मुझे पूरी उम्मीद है कि ये लेख आपको एक अच्छा डेस्कटॉप मॉनिटर खरीदने में मदद करेंगे.

Add Comment