डेस्कटॉप पीसी (Desktop PC) लेने से पहले क्या ध्यान रखे?

आज हर लोग Computer लेना चाहते है और एक्ससिटेड भी रहते है, जब आप डेस्कटॉप पीसी खरीदने के बारे में सोचेंगे तो आपका दिल खुशी से भर जाएगा, लेकिन डेस्कटॉप पीसी खरीदने से पहले आपको कुछ बाते पर ध्यान रखना चाहिए.

Desktop PC कई लैपटॉप की तुलना में बेहतर प्रदर्शन और पेरिफेरल सपोर्ट प्रदान कर सकते हैं, लेकिन वे आकार, कीमत और प्रोसेसिंग पावर में बहुत डिफरेंट होते हैं, जिस वजह से डेस्कटॉप पीसी खरीदते समय क्या ध्यान रखना चाहिए.

Desktop PC एक ऐसा कंप्यूटर है जिसे एक ही जगह पर रहने के लिए डिज़ाइन किया गया है, मतलब की उसे फिक्स जगह पर रख सकते है, आप इसे लैपटॉप की तरह इधर-उधर नहीं घुमा सकते, डेस्कटॉप को आमतौर पर मॉनिटर, कीबोर्ड और माउस और डेस्क की जरूरत होती है.

इस लिए अपने Desktop PC लेने से पहले जगह को चुन लीजिये, क्योंकि उसे एक ही जगह रखा जाता है, अगर आपके घर में बहुति स्पेस है तो उसे मूव कर सकते है, लेकिन पूरा जैसे की मॉनिटर, पीसी, डेस्क वगेरे साथ में मूव करना पड़ेगा.

दूसरी चीज ये है की आप कितना बड़े साइज का मॉनिटर जैसे की 21 इंच से 30 इंच तक का लेना चाहते है, और पीसी की साइज भी देख लेना चाहिए जैसे की मिनी टावर, मिड टावर और फुल टावर, जिससे स्पेस और डेस्क बिल्ड करने में आइडिया मिल पाए.

Desktop PC खरीदने से पहले विचार करने योग्य 8 कारक बारे में

Desktop Computer खरीदते समय ध्यान देने योग्य मुख्य 8 बातें यहां दी गई हैं,

  1. जरूरतों और बजट को समझना
  2. डेस्कटॉप प्रोसेसर
  3. डेस्कटॉप मदरबोर्ड
  4. मेमोरी
  5. हार्ड ड्राइव
  6. ग्राफ़िक कार्ड
  7. डेस्कटॉप केस
  8. डेस्कटॉप मॉनिटर

जरूरतों और बजट को समझना

आप अभी जो डेस्कटॉप पीसी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो अपनी वर्किंग कंडीशन को समझे जैसे की लेटेस्ट आई 7 प्रोसेसर, हाई ग्राफ़िक, 32 जीबी रेम, 2 जीबी एसएसडी जो की एक गेमिंग के लिए जा रहे तो एक डेस्कटॉप पीसी का बजट 50 हजार रुपये से भी ज्यादा हो सकता है.

यदि आप वेब ब्राउजिंग और वर्ड प्रोसेसिंग या तो एक ब्लॉग्गिंग जैसे सरल वर्किंग प्रोफेशनल के लिए अपने कंप्यूटर का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं, तो एक कम बजट वाला डेस्कटॉप 50 से कम बजट में तैयार हो सकता है. ये बात हुई ओनली डेस्कटॉप पिसी की, मॉनिटर,कीबोर्ड, माउस का कॉस्ट भी अलग, इसलिए आपको दोनों को टोटल करके देखना है.

डेस्कटॉप प्रोसेसर

Desktop प्रोसेसर एक आपके कंप्यूटर का इंजन है जो की इसके बिना इंपॉसिबल है. इसलिए प्रोसेसर जितना स्ट्रांग होगा इतना कंप्यूटर स्मूथ रन करेगा.

आज टॉप 2 ब्रांड है जो की पुरे वल्ड में पॉपुलर है, एक है इंटेल के प्रोसेसर i3, i5, i7 और i9 दूसरा है, ऐऍमडी जो उसकी बात करे तो हाल में Ryzen सीरीज़ 3, 5 और 7 चल रही है.

इन दोनों की कीमत जनरेशन के हिसाब से डिफरेंट चल रही है, अगर आप अपने Desktop PC के लिए जितना लेटेस्ट प्रोसेसर लेंगे उतना स्मूथ और पर्फोर्मस बेहतर मिलेगा, इसकी प्राइस भी हाई होगी.

मान लीजिए की आपको इंटेल का प्रोसेसर 12th जनरेशन i7 12700KF चुना है तो इसकी प्राइस 40 हजार के अराउंड होगी, उसी तरह AMD i7 5700G 20 हजार के अराउंड होगी.

इसलिए अपने प्रोसेसर को ऐमज़ॉन जैसे साइट पर अपनी बजट का Processor देखे, ताकि आपको आईडिया लग पाए और सबसे जरुरी बात कि आप अपनी कीमत सीमा में पीसी के लिए प्रोसेसर देखें.

डेस्कटॉप मदरबोर्ड

सबसे पहले तो Desktop motherboard का फॉर्म फैक्टर देखे, क्योंकि 2 साइज में उपलब्ध है जैसे की माइक्रो ATX और स्टैंडर्ड्स ATX. ये साइज आपको डेटर्माइंड करता है कि यह आपके कंप्यूटर केस के अंदर कैसे फिट बैठता है और यह किन अन्य कम्पोनेंट को के साथ अटैच हो सकता है.

इसके अलावा आपको रेम कितना GB सपोर्ट करता है, आज मार्केट में DDR4 और DDR5 रेम धूम मचा रहे है इसलिए वो आपको देखना है की इन दोनों में से मदरबोर्ड में कौन सा रेम सपोर्ट करेगा, साथ में रेम की Frequency मैक्सिमम कितनी सपोर्ट करेगी वो भी ध्यान में लेना है.

सीपीयू सॉकेट Motherboard का वह हिस्सा है जहां आप अपना प्रोसेसर इनस्टॉल करते हैं, और यह determine करता है कि आप किस प्रकार के सीपीयू का उपयोग कर सकते हैं, और सीपीयू  साइज भी होती है जो उसी साइज के मदरबोर्ड सीपीयू सॉकेट में फिट बैठेंगे.

PCIe स्लॉट मदरबोर्ड पर स्लॉट होते हैं जहां आप अपने एक्सपांशन कार्ड, जैसे कि आपके ग्राफिक्स कार्ड, साउंड कार्ड, नेटवर्क कार्ड, या SSD को कनेक्ट करते हैं, साथ में PCIe स्लॉट स्पीड और आकर के हिसाब से X1, x4, x8 और x16 तक आते है जो हाल में x16 बेस्ट है, इसलिए ये सारी चीजे देख लेना है.

मदरबोर्ड में लास्ट पॉइंट वो भी देख लेना है की जैसे ऑडियो, नेटवर्किंग, आरजीबी लाइटिंग, ओवरक्लॉकिंग, BIOS और यूएसबी वगेरे.

मेमोरी

RAM पीसी की गति और प्रदर्शन में महत्वपूर्ण रोल प्ले करती है, रेम जितनी ज्यादा होगी उतना ही परफॉरमेंस बेहतर होगा. अगर आपको गेम जैसे डेस्कटॉप पीसी बिल्ड कर रहे है तो उसके लिए Minimum 16 GB तो होना ही चाहिए.

यदि एक होम या ऑफिस वर्किंग प्रोफेशनल के लिए डेस्कटॉप मेमोरी 8GB एनफ है, हालाँकि DDR3 और DDR4 मेमोरी कई पीछे कुछ वर्षों से डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए परफॉर्म किया, लेकिन आज DDR5 इन दोनों से भी ज्यादा frequency वाली रेम उपलब्ध है. 

हार्ड ड्राइव

जबकि कुछ डेस्कटॉप कंप्यूटर अभी भी Hard Disk Drive पर निर्भर हैं, कई नए पीसी डेटा स्टोरेज और कैशिंग के लिए सॉलिड-स्टेट ड्राइव के साथ आते हैं. 

आज मार्केट में SSD बेहतर है क्योंकि यह HDD की तुलना में तेज़, अधिक कुशल और अधिक टिकाऊ भी है. 

जब डेस्कटॉप पीसी बिल्ड के लिए हार्ड ड्राइव खरीदते समय विचार करने के लिए दो मेन एलिमेंट है, एक है साइज और स्पीड. यदि आप कम साइज और स्पीड की जरूरत है तो SSD पर जा सकते है और इस तरफ जाना भी जाहिए, क्योंकि HDD की तुलनामें ज्यादा स्पीड देंगे और ख़राब होने का कम भय रहता है.

आजकल मदरबोर्ड में NVMe और M2 जैसे SSD इनस्टॉल कर सके ऐसा बोर्ड भी बजार में उपलब्ध वो फीचर देखे, इस प्रकार की SSD की स्पीड सामान्य SSD से अधिक होती है. अगर आपके पास बजेट है तो इस तरह का बोर्ड चुनना सबसे अच्छा रहेगा.

ग्राफ़िक कार्ड 

Desktop graphics card का सबसे महत्वपूर्ण भाग GPU या ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट है. यह वह चिप है जो ग्राफिक्स को प्रेजेंट करने के लिए सभी भारी ग्राफ़िक उठाने और गणना करने का काम करती है.

इसलिए अपना कार्ड चुनते समय, इसकी मेमोरी क्षमता और अपने मदरबोर्ड के साथ अनुकूलता का ध्यान रखें जैसे की PCIe 2.0, PCIe 3.0. 

आपको ऐसे जीपीयू की तलाश करनी चाहिए जिसमें उच्च क्लॉक स्पीड, बड़ी संख्या में कोर हों और नवीनतम तकनीकों और स्टैंडर्ड का सपोर्ट हो. उदाहरण के लिए, डायरेक्टएक्स 12, वल्कन और रे ट्रेसिंग कुछ ऐसी फीचर है जो गेमिंग के लिए बेस्ट है.

डेस्कटॉप केस

PC कंप्यूटर कैबिनेट मदरबोर्ड, पावर सप्लाई, सीपीयू और हार्ड ड्राइव वगेरे को प्रोटेक्टिव हाउस के रूपमें काम करते है. यह उन्हें धूल, हीटिंग वगेरे से बचाने में मदद करता है.

एक Desktop PC बिल्डर इस बात पर विचार कर सकता है कि क्या उनका कैबिनेट एटीएक्स, माइक्रो एटीएक्स या मिनी-आईटीएक्स फॉर्म कारकों का सपोर्ट करता है, क्योंकि फ्यूचर में मदरबोर्ड चेंज करने की जरूर पड़ी तो कैबिनेट फिर खरीदना न पड़े.

आज ज्यादातर लोग गेमिंग कैबिनेट चुनते है क्योंकि उसमे कॉलिंग फैन वगेरे एक्स्ट्रा ऑप्शन रहता है जो की पूरी सिस्टम को कूल रखते है.

दूसरा पॉइंट यह है की कैबिनेट के साथ पावर सप्लाय को भी ध्यान में रखना पड़ता है, जैसे की वाट, आकार और इस्तेमाल पर निर्भर करता है, इसके प्रकार AT SMPS, ATX SMPS, SMALL SMPS. 

अगर आपको ऐसे में समझ नहीं आ रहे तो ऐमज़ॉन पर कैबिनट प्रोडट्स के ओवरव्यू देखेंगे वहां फ्रॉम फैक्टर पर लिखा हुवा होगा की ये ATX या स्माल ऐटीएक्स है.

डेस्कटॉप मॉनिटर

बिल्ट-इन मॉनिटर वाले ऑल-इन-वन पीसी उपलब्ध है फिर भी आपको स्क्रीन की क्वॉलिटी पर विचारना होगा. यदि आप ग्राफ़िक्स कार्य के लिए Desktop का उपयोग करने की प्लान बना रहे हैं तो कलर एक्यूरेसी, हाई-डेफिनिशन वीडियो, रिज़ॉल्यूशन जैसे कुछ अन्य फैक्टर इम्पोटेंट हैं.

इसके लिए 24 इंच की डिस्प्ले आम है, डेस्कटॉप मॉनिटर चुनने से पहले अपनी डेस्क या जगह और बजट के हिसाब से आगे बढ़ना चाहिए.

अगर आप एक बड़ी स्क्रीन वाला मॉनिटर लेना चाहते है और उसका डिस्प्ले ऐसा होना चाहिए जिससे आपकी आंखों को ज्यादा नुकसान न हो.

लास्ट में आखरी, कीबोर्ड और माउस एक्सटर्नल कम्पोनेंट बच्चे है जो की उसमे कोई ऊपर हमे ध्यान दिया, उतना देने की जरूर नहीं, क्योंकि हर मदरबोर्ड USB पोर्ट तो दिया ही होगा, चाहे आप एक गेमिंग के लिए ख़रीदे या एक नॉर्मल कीबोर्ड और माउस ख़रीदे.

इसके अलावा आपको ऊपर दिया सभी चीजें जैसे की मदरबोर्ड, रेम, सीपीयू, कैबिनेट, मॉनिटर, हार्डड्राइव आदि के बारे डेस्कटॉप पीसी लेने से पहले ध्यान रखे.

Add Comment