कंप्यूटर मॉनिटर कैसे चूस करें?

एक नया Computer monitor आपके प्रोडक्टिविटी और एंटरटेटमेंट को बढा सकता है, आप अपने सिस्टम पर जो कुछ भी करते हैं चाहे वह गेमिंग हो, फ़ोटो और वीडियो देखना हो, एडिटिंग करना हो, या बस अपनी पसंदीदा वेबसाइटों पर टेक्स्ट पढ़ना हो.

बाज़ार में कंप्यूटर मॉनिटर के ढेर सारे विकल्प अवेलेबल होने के कारण, एक नए डेस्कटॉप यूजर को सही विकल्प चुनना भारी पड़ सकता है. फिर आपको चिंता करने की कोई बात नहीं.

डेस्कटॉप के लिए अच्छा Monitor चुनने के पीछे, कुछ प्रमुख कारकों है जो की इस पर विचार करके और अपनी जरूरियात को समझ के एक अच्छा कंप्यूटर मॉनिटर चुन सकते है.

Computer Monitor चुनते समय, आपको इन बातों पर विचार करें

1. स्क्रीन का आकार

आपके मन में पहले से ही एक साइज तो होगा की मुझे 22 इंच या 32 इंच का लेना है या तो आपके पास पहले से कंप्यूटर डेस्क है उसी साइज के हिसाब से एक मॉनिटर साइज चुन सकते है.

अगर आपको गेमिंग या डिज़ाइन के लिए Computer monitor लेना चाहते है तो 27 इंच या 32 इंच मॉनिटर चुनना बढ़िया रहेगा.

अगर आपको एक डेस्क पर दो मॉनिटर की जरूरत है तो आप दो Monitor चुन सकते हैं, ऐसे में आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए मेँ ऐसी साइज चुनु जिससे ये दोनों डेस्क पर आसानी से फिट हो जाये.

2. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन

जब आप साइज तय करते हैं, तब आपको मॉनिटर के Resolution के बारे में भी सोचना चाहिए, रिज़ॉल्यूशन एक Screen द्वारा दिखाए जा सकने वाले पिक्सेल की संख्या है और ये संख्या जितना ज्यादा होगी उतनी इमेज की क्वालिटी अच्छी दिखाई देंगी.

आज कल कॉमन बिकने वाले ज्यादातर Monitor 1920 x 1080 (जिसे 1080p के रूप में भी जाना जाता है) रिज़ॉल्यूशन वाले HD Monitor होते हैं. इसलिए मेरा सही सुझाव है की 1080p वाले मॉनिटर लेना चाहिए, क्योंकि चाहे आपको छोटे या बड़े लेवल के काम करना हो, इस मिनिमम 1080p वाले मॉनिटर सही रहेगा.

अगर आपके पास बजट है तो Full High Definition (FHD) से बेहतर कुछ चाहते हैं, तो ऐसे मॉनिटर उपलब्ध हैं जो 4K Ultra High Definition (UHD) तक जाते हैं, जो की इसकी Resolution 3840 x 2160 होती है, ऐसे मॉनिटर फुल एचडी से थोड़ा महेगा होता है.

3. पैनल का प्रकार

इसके बाद, Monitor panel के बारे में सोचना चाहिए, जो की अलग-अलग प्रकार के पैनल में उपलब्ध हैं जैसे की टीएन, वीए और आईपीएस पैनल.

टीएन पैनल मॉनिटर सबसे सस्ते और सबसे आम प्रकार के एलसीडी पैनल हैं, इस प्रकर के पैनलों में अन्य प्रकार के एलसीडी पैनलों की तुलना में तेज़ फीडबैक समय होता है, जो उन्हें गेमिंग और एक नार्मल वर्किंग के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है, लेकिन आज लोग ये प्रकार के पैनल वाले एलसीडी कम खरीदते है.

IPS पैनल वाले मॉनिटर एक प्रोफेशनल वर्किंग और गेमिंग के लिए Computer यूजर ज्यादा पसंद करते है, आईपीएस पैनल में एलसीडी पैनल की तुलना में बेहतर रंग एक्यूरेसी होती है, जो उन्हें Photography, Video Editing और गेमिंग के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है.

यदि आप IPS पैनल वाले डेस्कटॉप मॉनिटर में आप स्क्रीन को एक तरफ से देखेंगे तो फिर भी छवि को क्लियर रूप से देख सकते हैं. 

VA पैनल मॉनिटर की बार करे तो अन्य प्रकार के एलसीडी पैनल की तुलना में High contrast ratio होता है जो उन्हें गहरे रंगों को अधिक एक्यूरेसी रूप से डिस्प्ले करने में सक्षम बनाता है और वीए पैनल में आईपीएस पैनल की तुलना में फ़ास्ट फीडबैक समय होता है, जो उन्हें गेमिंग के लिए अधिक Useful बनाता है.

4. एडिशनल फीचर्स

इसमें से  सबसे जरुरी आपको पोर्ट देख लेना है जैसे की वीजीआई, डीवीआई और एचडीएमआई पोर्ट ये दिन मोस्ट कॉमन देखें को मिलेगा, इनमें से सबसे पुराना वीजीआई पोर्ट है.

अगर आप पीसी ओल्ड है और एक बडा Screen वाले Monitor चाहिए तो अपने पीसी के पोर्ट चेक कर लेना चाहिए, आज कल जनरली डीवीआई और एचडीएमआई पोर्ट वाले मॉनिटर बाजार में उपलब्ध है, हो सके तो ये दोनों वाले चुने, लेकिन मार्किट में ऐसा ब्रांड भी है जो की तीनो पोर्ट दे रखा है.

अगर आपको ऐसे मॉनिटर की जरूरत है जो की डिग्री मूड सके, ये मॉनिटर ऐसे होते है की लैण्डस्कैप से पोर्ट्रेट मोड घुमा सकते हो, ये भी बढ़िया फीचर है. 

रिफ्रेश रेट भी देख लेना चाहिए High refresh rate स्मूथ इमेज बनाता है, यदि गेमर और नॉन गेमर के लिए आप 60Hz मॉनिटर या 75Hz मॉनिटर का उपयोग कर सकते हैं. अगर आपको एक हाई प्रोफेशनल गेमिंग और वीडियो एडिटिंग के लिए 144Hz मॉनिटर का उपयोग करना बेहतर है.

आज कल मॉनिटर कर्व टाइप के मॉनिटर बाजार में उपलब्ध है, इससे बहुति बेनिफिट रहेता है जैसे की कम आंखों का तनाव, बेहतर वाइड व्यूइंग एंगल्स, बेस्ट विसुअल क्वालिटी.

लेकिन आम तौर पर समतल मॉनिटरों की तुलना में अधिक महंगे होते हैं और कर्व मॉनिटर को समतल मॉनिटर की तुलना में आपके डेस्क पर ज्यादा जगह की आवश्यकता हो सकती है.

इसलिए आपको स्क्रीन के आकार, रिज़ॉल्यूशन, पैनल के प्रकार, रिफ्रेश रेट और अपनी जरूर के आधार पर एक डेस्कटॉप मॉनिटर चुनना चाहिए.

यदि थोड़ा कंफ्यूज है डेस्कटॉप मॉनिटर के लेकर तो ऑनलाइन ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट पर देखे, कंपेर और कॉस्ट वगेरे देखे, इन सभी लोकप्रिय कंप्यूटर मॉनिटर ब्रांडों में Dell, HP, LG, Samsungऔर Acer सभी के बारे में बाजार में देखने की कोशिस करे.

ये सबसे बेस्ट अपनी चॉइस के Desktop monitor चुनने में सही रहेगा, ये लेखने आपको Computer Monitor चुनते समय, आपको कौन सी छोटी सी बातों पर ध्यान रखना चाहिए, वो बहुति अच्छी तरीके से टिप्स दी, मुझे पूरी उम्मीद है कि ये लेख आपको एक अच्छा डेस्कटॉप मॉनिटर खरीदने में मदद करेंगे.

Add Comment