फ्री में इमेज डाउनलोड के लिए कौन सी वेबसाइटों है जो हमे Copyright free images download कर सकते है. मुझे दो रीडर ने ईमेल पर पूछा की आप इमेज बहुति बढ़िया बनाते है और आप इमेज के पीछे वाली Background image कहा से डाउनलोड करते है, हमें भी बताये.
मैंने इन दोनों के Email पर मेरी पर्सनल Image download websites की सूचि भेज दी और वो भी बहुति खुश हो गए. इन दोनों रीडर के सवाल पर से मुझे लगा की इन पर एक पोस्ट लिखा जाये तो और भी रीडर को अपने ब्लॉग के लिए Featured Image ढूढ़ने में आसानी होगी.
इन वजह से, मैं अपने ब्लॉग के लिए बैकग्राउंड इमेज जिस वेबसाइट से Download करता हूँ इनके बारे में सब के साथ Share करने का मन बना लिया और आज इन लेख में Blog के लिए 5 इमेज डाउनलोड साइट्स की सूची बताऊंगा जो मैंने उन रीडर के ईमेल पर भेजी थी.
Free Images Download करने के लिए कौन सी Website हैं?
क्या आप जानते है, Image, Text के साथ अच्छा रिस्ता है. क्योंकि इमेज के बिना Text attractive नहीं लगता और एक इमेज 1000 कीवर्ड्स के समान है. आप अपने सूट के साथ Ties पहेरना जरुरी बनता है, इसके बिना पहेरे हुए सूट दिखने में Attractive नहीं लगता.
इसी तरह हमारे ब्लॉग और वेबसाइट के लिए Featured images महत्वपूर्ण है, लेकिन, आज ऑनलाइन पर ढेर सारे Free Stock Images websites उपलब्ध है जो इसमें से मुफ्त छवि डाउनलोड साइट ढूढ़ना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
जब आप गूगल सर्च इंजीन इमेज पर ढूढ़ने की कोशिस करोंगे तो वो ब्लॉग और वेबसाइट में यूज़ किये, Trademark और Paid इमेज शो होगा, ये इमेज हमारे ब्लॉग में यूज़ करना SEO friendly image का सही तरीका नहीं है.
इसलिए ब्लॉग और वेबसाइट में ऐसे Image होना चाइये की जो सभी इमेज से अलग हो, अगर आपको Free images download नहीं करना है तो,
- आप एक CS सॉफ्टवेयर की मदद से एक Unique image बना सकते है.
- दूसरा विकल्प है की ऑनलाइन पर ऐसे कई Website है जो Free और Paid दोनों विकल्प में इमेज बिल्ड कर सकते है और इन साइट पर इमेज बनाना भी आसान है. क्योंकि इमेज Templates रेडी होता है.
परंतु आप दोनों तरीके से इमेज बनाना के लिए, सबसे पहले आपको Background image की जरूर पड़ती है. अगर आप इमेज बनाने के लिए सॉलिड कलर का यूज़ बैकग्राउंड में करते है तो बैकग्राउंड इमेज की जरूरत नहीं होती.
आप एक High-quality image बनाना चाहते है तो इसके लिए बैकग्राउंड इमेज भी अच्छा होना चाहिए. अगर आप नए Blogger है और आप अनजान है की ब्लॉग पोस्ट के लिए High quality image download करने के लिए फ्री वेबसाइट कौन सी है तो ये लेख आपकी जरूर मदद करेंगा.
मैं WebBloggerTips पर सॉलिड कलर फीचर्ड छवि के बिना जितनी बैकग्राउंड इमेज है. ये सब मैं जिस Websites पर से Download करता हुँ वो 5 Free Images Download करने वाली Websites आपके साथ Share करूँगा, इन वेबसाइटों के जरिये आप अपने Blog post के लिए High-quality featured image बना सके.
1. Pixabay: Images and Video Stock
Pixabay में Online free image stock का सबसे बड़ा स्टोर है, इस वेबसाइट पर एक मिलियन से अधिक पब्लिक डोमेन इमेज के साथ पैक की गई है.
इस वाले बड़े इमेज के स्टोर पर आपको Stunning free images, Royalty free images, Vector graphics, Simple Images और Fee videos आदि आसानी से खोज सकते है.
जब आप अपने पसंदीदा इमेज चुनने के बाद, आपको डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तब आपको एक Drop-down बॉक्स में चार अलग-अलग Resolution formats में शो होगा.
इनमें से अपने Size के हिसाब से चुनन सकते है और इस पर Free image साइन अप किए बिना तुरंत Download किया जा सकता है.
इसमें एक खोज विकल्प भी है जो आपको मीडिया के प्रकार, Orientation, Category, Size और Color के लिए फ़िल्टर सेट कर सकते है. इस पिक्साबे पर आप अपनी मनचाही सभी कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते हैं.
Website: https://pixabay.com
2. Freerangestock: Totally Free Images and Illustrations
इस Freerangestock साइट पर आपको Image download करने के लिए Sign up करना पड़ेगा और Registration करना भी Free है.
इस वेबसाइट में एक बार जब आप Free registration प्रक्रिया पूरी कर लेंगे, तो आपको High-resolution stock photos तक पहुंच प्राप्त होगी यानी कि फ्री में आपको जितना चाहिए इतना इमेज डाउनलोड कर सकते हो.
इस वेबसाइट पर आपको Commercial, Non-commercial, Without attribution और Personal projects के लिए बडे मात्रा में Copyright free images download कर सकते है.
इस साइट पर आप 20,000 से अधिक मुफ्त छवियाँ है, इसमें People, Animals, Technology, Architecture and street photography, Beautiful landscapes, Plant & flower photos, Electronics आदि जैसे छवियाँ शामिल हैं.
Website: https://freerangestock.com
3. NegativeSpace: Download Royalty Free Stock Photos
इस वेबसाइट पर HD गुणवत्ता वाली Beautiful इमेज ढेर सारी देखने को मिलेंगे, फोटोग्राफर और ब्लॉगर के लिए इस Negativespace साइट बहुति काम की है.
क्योंकि, Photo मेकिंग के लिए बैकग्राउंड में High quality image का इस्तेमाल किया जाता है और फोटो के पीछे रखे जाने वाली फोटो के रिलेटेड इमेज शामिल है, इसलिए वो लोग भी इस साइट पर से Images डाउनलोड करते है.
आप इस साइट पर छवियों को Download करने की योजना के साथ अपग्रेड भी कर सकते हैं और कॉपीराइट फ्री इमेज भी डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने के लिए कोई भुकतान करने की आवश्यकता नहीं है और बिना Sign up से इमेज डाउनलोड कर सकते है.
इस वाले Free image stock में कई सारी केटेगरी वाइस छवियाँ है जैसे की Abstract, Animals, Architecture, Business, Black & White, Food, Nature, People, Sport, Street, Technology, Transport आदि.
Website: https://negativespace.co
4. PikWizard: Free Commercial Stock & Royalty Free Image
इस साइट का लेआउट सरल है, इसलिए यह एक छोटी साइट की तरह दिखता है. लेकिन, इसमें एक विशाल लाइब्रेरी है और नए Users के लिए इस पर Images ढूंढना भी आसान है.
और छोटी साइट जैसी लगने के वजह से आपको लगता होगा की इनका छोटा इंटरफ़ेस होने की वजह से इस पर अपने रिलेटेड इमेज नहीं खोज सकते तो ऐसा बिलकुल न सोचे.
जब से मैंने साल 2016 से BlogSpot पर ब्लॉग स्टार्ट किया तब से इस वेबसाइट का उपयोग करता आ रहा हूं, उन पर मुझे बहुति अट्रैक्टिव इमेज खोजने में बहुति मदद मिली है.
ये साइट पर High-quality वाली छवियां मिल जाएँगी, जो Free stock images websites के लिए रेयर है और मुझे इस साइट पर बहुति इंटरेस्टिंग लगी, ये है की ‘Edit image” फ़ंक्शन, जब आप संपादित छवि पर क्लिक करते हैं, तो यह छवि को एक अन्य टूल में ट्रांसफर कर देता है जिसे डिज़ाइन विज़ार्ड कहा जाता है.
वहां से आप छवि को कई तरह से Edit कर सकते हैं, जैसे Adding effects, Adding text यहां तक कि छवि के ऊपर अन्य लेयर और आइकॉन जोड़ना, जैसे फीचर्स का लाभ ले सकते है.
इस Pikwizard पर आप बिना Sign in किए बिना Free image डाउनलोड कर सकते है.
Website: https://pikwizard.com
5. Unsplash: Beautiful Free Images & Pictures
Unsplash में सेमी-प्रोफेशनल और पेशेवर फ़ोटोग्राफ़रों की High-quality images उपलब्ध हैं, सभी इमेज फोटोग्राफरों द्वारा डोनेट किए गए हैं, भले ही आपको वहां कुछ पसंदीदा छवियां न मिलें. लेकिन, कुछ अन्य Websites की तुलना में Overall quality बेहतर है.
जब आप साइन इन करते हैं, तो आप अपने खुद के Free store बना सकते हैं और इस मंच दुनिया भर के कई पेशेवर फ़ोटोग्राफ़रों द्वारा संचालित है, जिन्होंने Commercial और Personal uses के लिए इमेज का बड़ा संग्रह बनाया है.
Website: https://unsplash.com
तो ये थी मेरी पर्सनल Top 5 Free images download websites जो Blog पोस्ट की Featured image बनाने के लिए करता हूँ और मैं इन पर से इमेज डाउनलोडिंग के बाद, फिर CS सॉफ्टवेयर की मदद से एडिटिंग करता हूँ.
मुझे आशा है कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा.
इस लेख को आगे शेयर करें.
mujhy sabhi websites mein sabse acchi pixabay lagti hai waise kuch ke bare mein pta nhi tha
thanks brother