Gmail account सभी के पास है और सभी ईमेल सेवा से ज्यादा 1.5 बिलियन से अधिक Gmail यूजर है. ऐसा कोई नहीं जिनके पास Gmail id नहीं है. कई लोग के पास दो से अधिक हो सकता है या तो डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े लोग के पास देखने जाओंगे तो कई Gmail account id देखने को मिलेंगी.
यदि, आपके पास एक से अधिक Google Gmail ID हैं और उनमें से कुछ आपके फिलहाल काम की नहीं हैं, तो आप उन Google gmail account delete कर सकते है.
लेकिन, जीमेल खाता डिलीट करने से पहले आपको अपने ‘Your google services‘ के बारे जाँच कर लेना चाहिए. क्योंकि, आपको यह जांचना चाहिए कि Blogger, YouTube, Contact, Drive, Photos, AdSense आदि जैसी सेवाएं उस आईडी से आपके Google खाते से जुड़ी हैं या नहीं.
इससे पहले मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि एक बार जब आप गूगल अकाउंट डिलीट कर देंगे तो जीमेल अकाउंट को रिकवर करना नामुमकिन हो जाएगा, इसलिए समझदारी से काम लें.
अगर डेटा जरुरी है तो Google जीमेल खातों से सभी डेटा को सुरक्षित रूप से डाउनलोड कर लीजिए. लेकिन, डरे मत आपका पूरा जीमेल खाता डिलीट नहीं होगा, Only gmail service delete होगा.
एक बार अपने डेटा सुरक्षित करने के बाद, मैं आपको जीमेल अकाउंट डिलीट करना सिखाऊंगा, बस आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करते रहेना है.
Google Gmail Account Delete Kaise Kare?
स्टेप 1. सबसे पहले एक ब्राउज़र ओपन करके Gmail account login करने के बाद, स्क्रीन के टॉप पर दाईं कोने में अपने प्रोफाइल आइकॉन के बगल में Square icon पर क्लिक करके ‘Account‘ पर क्लिक करना है. अगर ऐसा नहीं करना तो ये लिंक पर क्लिक करे, https://myaccount.google.com/
स्टेप 2. Google account dashboard में जाने के बाद Data and Personalization > Delete a Service or Your Account विकल्प पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 3. अगली स्क्रीन में “Delete a Service” पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 4. नेक्स्ट स्क्रीन में पासवर्ड दाल के “Next” बटन पर क्लिक करे.
स्टेप 5. अब आपको जीमेल के सामने ‘Delete’ आइकॉन पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 6. यहां, आप एक Email address type कर सकते हैं जो आपके शेष Google खाते के लिए एक नए बैकअप और लॉगिन विकल्प के रूप में काम करेगा. इसके लिए आपको नॉन-जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा. बस आपको “Send Verification Email” पर क्लिक करना है.
स्टेप 7. अगले स्क्रीन में “GOT IT” पर क्लिक करना है.
स्टेप 8. इसके बाद, आपके द्वारा प्रदान किए गए Email address के लिए Inbox खोलें, और “जीमेल डिलेटेशन कन्फर्मेशन” शीर्षक के साथ एक नए ईमेल की जांच करें, ये ईमेल आपको Gmail account delete करने के लिए कन्फ़र्म करना है. बस, आपको लिंक पर क्लिक करना है.
स्टेप 9. ये लिंक खोलने के बाद, आप अपने जीमेल खाते को हटाने के लिए एक अंतिम पुष्टि स्क्रीन देखेंगे, Yes पर टिक-मार्क लगा कर “Delete gmail” बटन पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 10. अगली स्क्रीन पर, प्रोसेस पूरी करने के लिए ‘Done’ पर क्लिक करें.
लो अब आपका Gmail account delete हो चूका है. अब आपके ईमेल और मेल सेटिंग मिटा दी जाएंगी, नहीं आपके पूरा Google account डिलीट किया जायेगा.
ऊपर दिए स्टेप्स फॉलो करने के बाद फक्त आपके जीमेल आईडी सेवा हटाई जाएगी. बाकी सभी सर्विसेस उन आईडी से जुडी रहेंगी जीस आईडी से जीमेल खाता मिटाया है.