क्या Google ने AI से Generate किए गए Contents पर साफ़ मना किया है?

आज AI यूज़ करते ब्लॉग लिख सकते है? क्या ऐसा ब्लॉग गूगल अप्रूवल करेगा? क्या गूगल हमारी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक कराएगा या तो AI generated content पर गूगल हमें Spam लगा देगा, ये सारे सवाल का जवाब इस लेख पर आपको मिल जायेगा.

और इस लेख मैं अपने मन से या अपनी मर्जी से कुछ नहीं बताने वाला, जो गूगल की खुद  की अपडेट आई थी उसकी हम बात करने वाले है जो Google ने AI content के बारे में क्या बताया है.

क्या गूगल ने AI content लिखने का बिलकुल मना किया हुवा है? तो ये देखिये ऐसा गूगल ने बिलकुल मना नहीं किया, गूगल ये भी नहीं कह रहा की  AI content डाला या AI content generate करके ब्लॉग लिखे, तो आपको हम रैंक करा देंगे.

लेकिन गूगल AI content से लिखे ब्लॉग के बारे में बोल क्या रहे है उस बारे में आपको जानना चाहिए, असल में गूगल अपने ओफिसिअल साइट पर Wednesday, February 8, 2023 को Google Search’s guidance about AI-generated content के बारे में एक लेख पब्लिश किया था.

ये Google guideline एक बार आपको जरूर पढ़ना चाहिए, डोंट वरी! मैं तो आपको बड़े-बड़े पॉइंट में आपको जरूर बताऊंगा, बट आपको ये लेख पूरा अंत तक जरूर पढ़ें.

ए आई (AI) से जनरेट किए गए कॉन्टेंट के बारे में गूगल ने क्या कहा?

गूगल का कहेना है की हमे पता है की AI से High-Quality Contents लिख सकते है. और ये भी कहना है की आपने AI generate करके content लिखा हो या 100% Human राइटिंग कंटेट्स लिखा हो, चाहे कैसे भी Contents हो. लेकिन कंटेट्स में मुख्य चार चीजें जैसे की Experience, Expertise, Authoritativeness, और Trustworthiness होनी चाहिए.

ये चारों चीजें अपने कंटेट्स में होगा तो ऑडियंस के लिए बहुति हेल्पफुल होगा, गूगल का ये भी कहेना है की हमारा फोकस Quality Contents पर, Contents प्रोड्यूस हुवा है हमें इसका कोई मतलब नहीं है.

अब आपके दिमांग ये सवाल आयेगा की AI से लिखा Contents क्वालिटी वाला मिलता है, अच्छे स्ट्रक्टर होता है और यूनिक होता है. 

लेकिन AI कैसे काम करता है, ये आपको पता है. नहीं, डोंट वरी! जब ऐआई पर आप कोई सवाल करते है तो 20-40 Websites से समराइज करके वहा से लेके आते है.

गूगल नहीं चाहता की आलरेडी इंटरनेट पर पड़ा 7 वेबसाइट के सेम कंटेट्स अपने ब्लॉग में ऐड कर रहे है. इसलिए गूगल ये भी कह रहा है की भले AI से यूज हो लेकिन Experience, Expertise, Authoritativeness, और Trustworthiness ये चार चीजे होनी चाहिए.

गूगल कहेता है की हमारा पूरा फोकस उन वेबसाइट पर है जो की High-Quality Contents और Helpful हो, और यूज़र फ्रेंडली हो.

अगर आप अपने ब्लॉग पर एआई कंटेट्स का यूज़ करते है तो सारे कंटेट्स स्पैम में आ जाये, गूगल को पता है की इस ऐआई टूल से sports scores, weather forecasts, और transcripts बनाई जा रही है, AI उसमें यूज़ हो रहा है.

बट आपको उसमे अपने विचार को रखने की जरूरत है, पुरे ऐआई कंटेट्स (AI content) कॉपी न करे. इसमें अपने बेहतर तरीके से ग्रामर्ली और पैराफ्रेश का उपयोग करके सही से ठीक करना चाहिए.

आप एआई (AI) से जनरेट किए गए कॉन्टेंट को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में लिखना चाहते है तो गूगल को कोई एतराज नहीं है बट उसने जो कहा है उस हिसाब से कंटेट्स होना चाहिए.

गूगल मानता है कि AI से High Quality वाला कॉन्टेंट बनाया जा सकता है जो Users की मदद कर सकता है. लेकिन यह भी जरूरी है कि AI से जनरेट किए गए कॉन्टेंट को Humanitarian Review से गुजारा जाए और यह मेक सुअर किया जाए कि यह ओरिजनल और उपयोगी हो.

गूगल का लक्ष्य है कि यूजर को सबसे रेलेवेंट और उपयोगी जानकारी मिले, चाहे वह AI द्वारा जनरेट की गई हो या ह्यूमन द्वारा लिखी गई हो.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर कीजियेगा.

Add Comment