Google एक सर्च इंजन है जिस पर हमें हर तरह की जानकारी मिलती है. हमें जो भी जानकारी चाहिए हम उसमें टाइप करके प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अब हम Google assistant की मदद से कुछ भी टाइप किए बिना यह काम कर सकते हैं.
आप सभी Android फोन का उपयोग करते ही होंगे और आपको यह भी पता होना चाहिए कि Google का ऐप हर Android mobile phone में उपलब्ध है.
इनमें से Google assistant नाम की App के बारे में कभी जाना है. ये Google assistant app हमारे फोन में क्या करती है? क्या आपने पता लगाने की कोशिश की है?
हम इससे क्या कर सकते है. अगर आप अनजान है तो ये लेख पर बने रहिये. लेख के अंत में, आप पूरी तरह गूगल असिस्टेंट के बारे में जान चुके होंगे.
हेलो गूगल असिस्टेंट क्या है? (What is Google Assistant in Hindi)
Assistant meaning तो आप जरूर जानते ही होंगे की “सहायता करने वाला” या फिर सहायक ऐसा होता है. Mobile में आप गाना सुनना, गेम खेलना, मैसेज करना आदि वगेरे Regular activity करते ही होंगे. लेकिन मोबाइल के अंदर रही Pre-installed google assistant थोड़ा अलग ही काम करती है.
सब लोग इस ऐप्प को Hello Google (हेलो गूगल), Hello Google Assistant App (हेलो गूगल असिस्टेंट) और हेलो बोले जाने वाली अप्प के नाम से जानते है.
अगर आपके हाथों में कोई चोट आई है या तो अपने हाथों पैरालिसिस से ग्रस्त है या तो आपके पास टाइम यानि की Busy रहते हो तो आपके लिए ‘Hello Google Assistant App’ आपके लिए एक वरदान से कम नहीं है.
इस Google assistant app पर आप वॉइस कमांड दे कर कुछ भी काम कर सकते है. ये स्मार्ट असिस्टेंट सिर्फ बात करके बहुत काम करते हैं, जैसे की अगर मान लो आपकी कल 11 बजे मीटिंग है, तो आप इसे अपने Mobile में कहीं भी Note वगेरे में प्रोग्राम कर देते है इनकी जगह वही काम आप बोल कर भी कर सकते हैं.
इससे आपका समय तो बचेगा, साथ में ये ‘गूगल असिस्टेंट’ आपको 11 बजे से पहले ही बोलकर आपको बता देगा कि आपकी 11 बजे से मीटिंग है और आप तैयार हो जाइए.
गूगल असिस्टेंट साल 2016 में गूगल के द्वारा गूगल पिक्सेल फ़ोन के लिए रिलीज़ किया गया था. आज ये ऐप्प सभी Handset devices पर उपलब्ध है जो Android 5.0+ के ऊपरी वर्शन में सपोर्ट करता है और इनमें कम से कम 1GB RAM या Android 6.0+ और कम से कम 1.5 GB RAM होना जरुरी है. आज के समय में तो इससे भी ज्यादा Hardware Specification वाले Smartphones मार्केट में उपलब्ध है.
Hello google assistant (हेलो गूगल असिस्टेंट) नाम से जानी जाती ये App स्मार्ट और बहुती अच्छी तरह से Android के साथ इंटीग्रेटेड है.
आप इसका उपयोग ऐप खोलने, मैसेज भेजने, कॉल करने, ज्वार पर एक गाना बजाने, मौसम की जाँच करने और अपने फोन की स्क्रीन को छुए बिना कई अन्य चीजों के लिए Google assistant through voice command दे सकते है.
- Read: Google lens kya hai
हेलो बोलने वाली एप्प कैसे काम करती है?
Google assistant app पहले आपका भाषण रिकॉर्ड करती है. क्योंकि, ध्वनियों की इंटरप्रिटेशन करने में बहुत अधिक Computational power लगाती है. इसलिए, आपके Speech की Recording को ज्यादा कुशल एनालिसिस के लिए Google के सर्वर पर भेजा जाता है.
वहां से शब्दों के उच्चारण वाले डेटाबेस को ढूंढता है, जिसमें ये प्रोसेस होती है कि कौन से शब्द व्यक्तिगत ध्वनियों के Combination के सबसे निकट हैं. ये अप्प तब फंक्शन्स की समझ बनाने और रिलेटेड कार्यों को करने के लिए मुख्य शब्दों की पहचान करता है.
उदाहरण से मान लीजिए, की आज का मौसम कैसा है वो आप गूगल पर या Weather app से पता लगा सकते हो.
लेकिन, गूगल असिस्टेंट में आपको “What is the weather today” या तो “Hello google assistant where are you” अपने आवाज से Voice command देना है यानि की मोबाइल को सामने रख कर आपको बोलना है बाद में आपको ये असिस्टेंट अप्प Google सर्वर से फंड आउट करके आपके डिवाइस पर वापस जानकारी भेजते हैं और गूगल सर्वर से जानकारी खोज कर आपको बोल कर बताएंगी.
अगर आपके आवाज क्लियर नहीं यानि गूगल असिस्टेंट आपके आवाज के शब्दो को न समझे तो फिर से बोलने को कहेगा. इसलिए, आपके मुंह से सही शब्दो यानि की आपका Pronunciation clear होना चाहिए.
गूगल असिस्टेंट अप्प किन उपकरणों में समर्थन करता है.
ये Google assistant app मूल रूप से गूगल पिक्सेल स्मार्टफ़ोन और गूगल होम पर लॉन्च किया गया था.
लेकिन, अब ये अप्प सभी Android devices में उपलब्ध है इसके अलावा जिसमें वेयर ओएस डिवाइस, एंड्रॉइड टीवी, स्मार्टवॉच, स्मार्ट हेडफोन, एप्पल फ़ोन, गूगल मैप्स, स्मार्ट स्पीकर और एनवीडिया शील्ड और कुछ कारों में अगर वे एंड्रॉइड ऑटो के लिए सपोर्ट प्रदान करते हैं इन सारे डिवाइस में उपलब्ध है.
गूगल असिस्टेंट गूगल का प्रोडक्ट में नहीं बल्कि यह सोनी, सोनोस, एलजी और पैनासोनिक सहित Third-party manufacturing के अन्य स्मार्ट स्पीकरों पर भी उपलब्ध है.
कैसे पता करे की आपके फ़ोन में हेलो गूगल असिस्टेंट अप्प है या नहीं?
सबसे पहले तो आपको सभी अप्प में चेक करना है या तो Google play store पर जा कर Google assistant search करना है.
अगर प्ले स्टोर में इनस्टॉल दिखा रहे है तो समझ लो की आपके फ़ोन में ऑलरेडी Google assistant app install है. यदि इनस्टॉल की जगह Update बटन दिखाई पड़ रहा है तो अपडेट पर क्लिक करके अपडेट कर लेना है.
- Read: Google chrome kya hai
बिना टच किए गूगल से कैसे बात करें?
1. सबसे पहले इसे ओपन करते ही एक पॉपउप होगा Turn on करने के बारे में, बस इस पर टैप कर देना है. इसके बाद ‘Continue’ बटन पर क्लिक कर देना है.
2. नेक्स्ट स्क्रीन में अब आपको कुछ परमिशन विकल्प दिखाई देगा. इसमें कुछ चेंज किये बिना ‘Yes Imin‘ बटन पर क्लिक कर देना है.
3. अब आपको अपने Voice को Recognize करना है. इसके लिए ‘Get Started’ बटन पर क्लिक करना है.
4. अगले स्क्रीन में अब आपको Listening Say OK Google लिखा हुआ दिखाई देगा, मतलब आपको यहाँ 3 बार OK Google बोलना है. जब 3 बार OK Google बोल देंगे तो Listening की जगह Complete लिखा हुआ आ आएगा, उसके बाद आपको 1 बार और OK Google बोलना है.
5. अगले स्क्रीन में भी Continue बटन पर क्लिक कर देना है.
6. अब आपका Google Assistant On हो चूका है, आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.
जब Google assistant app use करना है तब आपके फोन की होम बटन को होल्ड करना है. अब इसके माइक आइकॉन पर क्लिक करके आप कुछ भी काम करवा सकते है यानि की आप Voice command दे सकते हो.
इसके पहले आपको जो भी काम Google Assistant से करवाना है इसके लिए सबसे पहले आपको OK Google बोलना है उसके बाद जो भी कमांड देना है वो दे सकते है.
Change Language of Google Assistant,
अगर आपको भाषा बदलनी है तो टॉप राइट साइड में प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है, बाद में ‘Settings’ विकल्प चुन कर ‘Language’ पर क्लिक कर देना है.
अब आपकी स्क्रीन पर कई लैंग्वेज सूचि दिखाई देंगी, आपको वहाँ हिंदी सिलेक्ट कर लेना है, ऐसा करने से गूगल की Primary language हिंदी हो जाएगी. इसी तरह आप दूसरी भाषा भी चुन सकते है यहाँ भाषा का एक बड़ा बंडल है.
तो मुझे उम्मीद है की आपको ये मेरा लेख Google assistant क्या है हिंदी में जरूर पसंद आया होगा और मेरा ये लेख में यही कोशिस रही है की रीडर को गूगल असिस्टेंट क्या है, कैसे काम करता है, किन डिवाइस में सपोर्ट है, कैसे गूगल असिस्टेंट अपने मोबाइल में चेक करे और इनका इस्तेमाल कैसे करे? बारे में सारे इन्फो प्रदान किया.
और इस अप्प के जरिये अपने समय का बचत कर सकते है, अगर ये लेख संबंधित कोई सवाल है तो हमे कमेंट में जरूर बताये हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.
Aapne bahut badiya jankari share ki hai thanks for this post