Google Chrome क्या है? Latest Google Chrome Browser Free Download और Install कैसे करे?

जो लोग Internet का इस्तेमाल कर रहे है वो लोग Google chrome ब्राउज़र का जरूर उपयोग करते होंगे और Google chrome browser download करने की विधि भी जानते होंगे.

कम इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों ने नाम तो सुना ही होगा. लेकिन, क्रोम ब्राउजर कैसे डाउनलोड करें? शायद इस तरीके से अंजान हों.

क्या आपको पता है, Online पर कोई भी चीज़ खोज ने के लिए वर्तमान में रजिस्टर्ड लाखों वेबसाइटों में से एक ब्राउज़ आपके सर्च Query का जवाब दे सकता है.

बस, इसे एक Computer में Internet की सुविधा होनी चाइए और हम सभी खेल, मूवीज देखना, सोशल मीडिया का उपयोग करना, शॉपिंग करना, लेख पढ़ना, टिकट बुकिंग जैसे जानकारी खोजने के लिए पहले Browser का सहारा लेते है.

हम इस Free browser से सभी खेल, सोशल मीडिया और कई अन्य जानकारी और अवकाश सामग्री के अलावा और भी बहुत कुछ ब्राउज़र के माध्यम से Online information search कर सकते है. लेकिन, ऐसे खोज लिस्ट्स की सूची बनाना भी मुश्किल है.

ऑनलाइन उपलब्ध सभी जानकारी को खोजने के लिए चाहे आपके पास किसी भी प्रकार का डिवाइस हो. लेकिन, एक वेब ब्राउज़र होना जरुरी है.

समस्या ये है कि उनमें से मोस्टली ब्राउज़र वास्तव में लोकप्रिय और गति में Google chrome browser जैसे अन्य ब्राउज़र मेल नहीं खा सकते और क्रोम ब्राउजर जैसा कोई दूसरा ब्राउजर नहीं हो सकता है.

मैं सहमत हूं कि हर कोई Google क्रोम ब्राउज़र के बारे में जानता है. खासकर ऐसे लोग जो इंटरनेट की दुनिया में नए हैं, हो सकता है कि वे लोग क्रोम ब्राउजर से अपरिचित हों.

Don’t worry! मैं इस लेख में आपको बेसिक क्रोम ब्राउज़र के बारे इन्फो और नवीनतम क्रोम ब्राउज़र मुफ्त डाउनलोड (Latest chrome browser free download) कैसे करते है? इस बारे में प्रॅक्टिकल जानकारी साझा करने वाला हूँ.

क्रोम ब्राउज़र क्या है? (What is Google Chrome Browser in Hindi)

गूगल क्रोम एक फ़ायरवॉल फ्री ब्राउज़र है, ये Google की प्रोडक्ट है, जिसका उपयोग Internet पर वेब पेज तक पहुँचने के लिए किया जाता है.

गूगल ने पहेली बार 2008 में Microsoft विंडोज के लिए जारी किया था. बाद में लिनक्स, मैकओएस, आईओएस और एंड्रॉइड में पोर्ट किया गया, आज हर नए डिवाइस में उपलब्धि का केंद्र बन चूका है.

Google chrome browser अप्रैल 2019 तक दुनिया भर में Chrome web browser बाजार में 74% हिस्सेदारी के साथ सबसे लोकप्रिय वेब ब्राउज़र बन चूका है और इस ब्राउज़र की पॉपुलैरिटी आज भी बढ़ती जा रही है.

आप गूगल क्रोम को एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म ब्राउज़र से भी पहचान सकते है जिसका अर्थ है कि ऐसे वर्शन हैं जो डिफरेंट कंप्यूटरों, मोबाइल उपकरणों और डिफरेंट ऑपरेटिंग सिस्टम पर सपोर्ट करता है और सबसे ज्यादा एंड्रॉइड के लिए गूगल क्रोम सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला संस्करण है, जो ग्लोबल स्तर पर Web browser बाजार में लगभग 74% में से 27% एंड्राइड फ़ोन यूजर हिस्सेदारी रखता है.

हम सभी गूगल को एक Web search engine के लिए सबसे अच्छी तरह से जानते है. लेकिन, गूगल के कई सारे प्रोडक्ट है. आप जीमेल id से गूगल एनालिटिक्स, एडसेन्स, गूगल वेबमास्टर वगेरे Google free tools का जरूर उपयोग किया होगा.

लेकिन, क्या आप जानते है Google chrome web browser की पॉपुलारिटी बढ़ने के मुख्य रीज़न क्या है, नीचे दिए एक बुलेट सूची में शामिल है. इस मुख्य फीचर्स की वजह से पूरी दुनिया में Chrome browser फेमस है और लोग इसे बहुति पसंद करते है,

  • वेब सर्फिंग में फ़ास्ट, सिक्योर और यूज में इजी.
  • Home और Google search engine पेज बिना एड्रेस बार का उपयोग करके किस भी चीज को खोज कर सकते है.
  • आप अपने सभी बुकमार्क, हिस्ट्री, पासवर्ड, ऑटोफिल और बहुत कुछ सिंक कर सकते है, वो भी एक Gmail id से.
  • आप एक गुप्त विंडो के लिए राइट क्लिक करके New incognito window दूसरे Tab में Access करने में आसानी. क्योंकि, हमे दूसरे गुप्त ब्राउज़र इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं, एक ही ब्राउज़र में दोनों सुविधा का लाभ ले सकते है.
  • Google क्रोम ब्राउज़र को Customizing से डेकोरेट कर सकते है.
  • एक मिलियन से अधिक Free में Extensions Install कर सकते है.
  • सर्च के लिए Advanced search settings भी है जो खोज में बहुति आकर्षित है.

क्रोम ब्राउज़र निम्न प्लेटफार्मों पर डाउनलोड और उपयोग किया जा सकता है,

  • Windows 10/8.1/8/7 64-bit
  • Windows 10/8.1/8/7 32-bit
  • Android
  • macOS 10.10 or later
  • iOS
  • Linux

Google Chrome Browser Free Download और Install कैसे करे?

Google chrome browser सभी डिवाइस में सपोर्टबल है. मैं यहाँ जो स्टेप्स रखने वाला हूँ वो Windows OS के लिए बताने वाला हूँ. अगर आप macOS 10.10, Linux या Windows 7, 8, 10 यूजर हो तो इसके लिए Google chrome browser download करना समान स्टेप्स है.

आप इन तीनों में से किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हो. बस, आपको कोई एक मौजूदा वेब ब्राउज़र का उपयोग करना होगा, जिससे हम Chrome official site तक पहुंच सके.

Step 1. आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो मेरा मानना है कि आपका कंप्यूटर वर्तमान में इंटरनेट से जुड़ा हुआ है और आपने अभी तक Google chrome install नहीं किया तो आप पहेली बार Google chrome download करने जा रहे तो पहले अपने पसंदीदा ब्राउज़र पर जाना होगा और अपने Browser के URL इनपुट बॉक्स में “Latest google chrome download” लिख कर सर्च करना हैं.

Search latest version chrome browser download

Step 2. जब सर्च रिजल्ट दिखाई देने के बाद, इस रिजल्ट सूची में सबसे पहले या दूसरे वाले लिंक में से कोई एक पर क्लिक करें और आपको आटोमेटिक रूप से Google chrome download page पर चले आएंगे. इस पेज में “Download now” बटन पर क्लीक करना है.

Click to Download button

Step 3. जब Download पर क्लिक करेंगे तो नए पॉप उप में जिसमे “Google Chrome Terms of Service” कथन होगा.

इन पॉप उप विंडो के नीचे चेकबॉक्स विकल्प की जांच कर सकते हैं या बस उन्हें डिफ़ॉल्ट छोड़ सकते हैं, फिर नीचे दिए गए छवि में बताये अनुसार “Accept and Install” बटन पर क्लिक करे.

click to Accept and Install button

Step 4. एक बार ऐसा करने के बाद Google क्रोम ऑनलाइन सेटअप फ़ाइल डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा और एक बार डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद.

आपको बस अपने कंप्यूटर में “Download” लाइब्रेरी में जाना होगा वहा Google chrome setup file ऑलरेडी प्रेजेंट होगी इस पर डबल क्लिक करना है.

Click to chrome setup file

डबल क्लिक करने से Online chrome browser download process शुरू होगा. बस, अगर आपके पास अच्छी इंटरनेट स्पीड है, तो इसमें कुछ मिनट लगेंगे, अबाउट इसमें 5 से 6 मिनट लगेंगे, यह आपकी नेट स्पीड पर निर्भर करता है.

Step 5. जब Downloading process पूरी होने के बाद, आपको कुछ नहीं करना आटोमेटिक Chrome browser install होगा और कुछ सेकड़ में ये Process पूरा होगा.

google chrome browser download process start

Step 6. ये सब प्रोसेस हो कर गूगल Chrome browser ओपन होगा और अपने Google खाते का उपयोग के लिए लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा, आप बाद में भी कर सकते है.

लेकिन, Login करने से आपके ब्राउज़िंग हिस्ट्री, बुकमार्क वगेरे आपके सभी डिवाइस में Sync करने में मदद मिलेगी, जहां आपने Google खाते जैसे कि आपके एंड्रॉइड, टैबलेट या स्मार्टफोन का उपयोग करके लॉग इन किया है. अब, आसानी से Google chrome browser को उपयोग करना शुरू कर सकते है.

मुझे पूरी उम्मीद है की आपने Latest google chrome browser download करके PC में Install करने में सफल रहे है और ये लेख आपको जरूर पसंद आया होगा. मेरी कोशिश हमेशा रीडर को मदद करने में और नए जानकारी Share करने में रही है.

बस, आपको मेरी छोटी सी मदद करनी है, इस लेख को Social network पर Share जरूर करे.

अधिक जानकारीपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए सदस्यता लें और नए ब्लॉग पोस्ट के बारे में सूचनाएं अपने ईमेल बॉक्स में प्राप्त करें.

इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है.

3 Comments

  1. Anjali October 19, 2019
  2. Soul Sultan October 22, 2019
  3. shahnawaz hussain May 2, 2020

Add Comment