Google Lens क्या है और कैसे काम करता है? क्यों उपयोग करना चाहिए?

Google जैसी बड़ी कंपनियां हमेशा आपको बेहतर अनुभव प्रदान करने की इच्छा में नवाचार करती रहेती है. पहले मैं आपको बता दूँ कि अब Google ने अपने स्टोर में एक और अच्छा ऐप जोड़ा है, तो यह ऐप आपको एक अनोखा अनुभव देगा और बहुती काम का है. इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़िए.

आज जो App की बात करने वाला हूँ वो है Google lens जी हा. आपने नए एंड्राइड फ़ोन ख़रीदा है इसमें जरूर देखा होगा. लेकिन, ये क्या है और गूगल लेंस की मदद से आप क्या कर सकते हैं?. इस एप्प के बारे में जरूर अनजान रहे होंगे और पहले गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन में प्रीइनस्टॉल के साथ आता था. अब ये एप्प Google ने सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए Google playstore पर उपलब्ध करा दिया है और न्यू स्मार्टफ़ोन के साथ प्रीइनस्टॉल के साथ भी आता है.

गूगल लेंस क्या है? (What is Google Lens in Hindi)

गूगल लेंस एक गूगल की प्रोडक्ट है जो गूगल ने 4 ओक्टुम्बर 2017 में अपने स्मार्टफोन गूगल पिक्सेल के लिए रिलीज़ किया गया है. ये ऐप छवि पहचान तकनीक पर काम करती है, जिसे एक न्यूरल नेटवर्क पर आधारित Visual analysis का उपयोग करके पहचान करने वाली वस्तुओं से संबंधित रिलेवेंट जानकारी को लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.  

जब भी आप किसी वस्तु की फोटो को Google lens से लैंडमार्क की तरह देखते हैं, तो आप देख पाएंगे कि वह वस्तु क्या है और आपके मोबाइल स्क्रीन पर उस वस्तु से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी गूगल लेंस ढूंढ कर लाएंगे.

गूगल लेंस कैसे काम करता है? (How does the Google Lens Work in Hindi)

सभी जानते है की गूगल पर जितनी जानकारी है उतनी किसी और सर्च इंजन पर नहीं है. गूगल लेंस Google server पर जोड़ा गया है. जब आप गूगल लेंस का प्रयोग करते है तो उसे Scan करके अपने सर्वर पर फाइंड करके मिलती-जुलती चीजों आपके सामने ढूढ कर लाता है.

google lens test in smartphone

ये ऐप के जरिए कोई फेमस जगह के बारे में, फूलो के बारे में, कोई चीज जो आपको नाम नहीं पता उसे नाम भी ढूढ निकालेंगे और भी बहुत कुछ गूगल लेंस से लिए गए फोटो का जवाब मिल सकता है.

अगर आपके Phone में नहीं है तो Google play store पर से Install कर सकते है, हो सकता है की पुराने स्मार्टफोन में उपलब्ध न हो. लेकिन, न्यू स्मार्टफोन प्रीइनस्टॉल के साथ आता है इसे कोई जरूरत नहीं इनस्टॉल करने की, बस आपको इसे ओपन करके उपयोग कर सकते है.

गूगल लेंस क्यों उपयोगी है? (Why is It Important to Use Google Lens in Hindi)

गूगल लेंस रिवर्स इमेज सर्च की तरह सिर्फ एक छवि के स्रोत की खोज नहीं करता है. बल्कि अधिक विवरण के लिए छवि का विश्लेषण कर सकता है. यदि इस पर कोई टेक्स्ट है, तो Google लेंस इसे पढ़ेगा और यदि टेक्स्ट किसी अन्य भाषा में है तो वह इसका अनुवाद करके भी देंगा.

मैं इस ऐप के लिए Google को धन्यवाद करना चाहता हूँ. ये ऐप Browser में टाइप किये बिना Near Dining, Shopping और Google translation वगेरे जैसे फीचर्स का लाभ ले सकते है वो भी एक कैप्चर के जरिये. अभी भी आपके मन में ये सवाल है की क्यों उपयोगी है तो नीचे बताये क्षमताओं के आधार पर आपको पता चलेंगा की क्यों जरुरी है.

1. Translate: आपने जरूर गूगल ट्रांसलेट का उपयोग किया होगा, बस इस तरह ये भी काम करता है. लेकिन, गूगल लेंस में आप कोई भी बाहरी बैकग्रॉउंड कैप्चर करके कोई भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है. मान लीजिये आप पंजाब गए है और बिच में कोई बोर्ड आये उसमें क्या लिखा है, उसे हिंदी या इंग्लिश या कोई भी भाषा जो आपकी ट्रेडिशनल भाषा हो, इसे आप इन गूगल लेंस के जरिये पढ़ सकते है.

इसी तरह आपके पास उर्दू या मलायम भाषा में बुक्स है. इसे आप हिंदी में Translation करके पढ़ सकते है और इसके अलावा कई जगह इन फीचर्स का उपयोग कर सकते है, जहां आपको कोई भाषा समझ में न आती हो.

2. Text: आप अपने फोन के कैमरे को टेक्स्ट पर इंगित कर सकते हैं, फिर गूगल लेंस के भीतर उस टेक्स्ट को हाइलाइट कर सकते हैं और इसे अपने फोन पर उपयोग करने के लिए कॉपी कर सकते हैं.

मान लीजिए की आप कोई भी बाहरी ब्रैकग्रॉउंड से इंग्लिश न्यूज़ पेपर से टेक्स्ट कैप्चर किया है. इन फीचर्स से आप तीन जगह पर ये टेक्स्ट को यूज़ कर सकते है, कॉपी करके अपने फ़ोन वगेरे में यूज़ कर सकते है, दूसरा की आप इनमें से कोई कीवर्ड गूगल पर सर्च कर सकते है. उसी पर आपको हाईलाइट कर सकते है और खोज सकते है और तीसरा की टेक्स्ट को कॉपी किया है नहीं समझ में आता या दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करना चाहते है. इनके लिए सीधे गूगल ट्रांसलेशन ऐप पर ले कर जायेंगे.

3. Search: इनके जरिये आप कोई प्रोडक्ट की इन्फो और गाइडलाइन जान सकते हो, मान लीजिए की मैं logitech keyboard को कैप्चर करता हूँ तो गूगल लेंस कैमरा इसके बारे में इन्फो और यूट्यूब वीडियो ढूंढ कर देंगा और आप Video के जरिये उनबॉक्सिंग भी देख सकते है. अगर इसके बारे में कोई गूगल सर्च पर Data होगा तभी आपके किये गए सवाल का रिस्पांस मिलेंगे ये जरूर याद रखना.

4. Shopping: यदि आप खरीदारी करते समय अपनी पसंद की कोई सूट, कैमरा या स्मार्टफोन या कोई भी चीजें देखते हैं, तो गूगल लेंस संबंधित समीक्षाओं और खरीदारी विकल्पों की सेवा करने के लिए उस पीस या कपड़ों के समान लेख या घरेलू सजावट की पहचान कर सकता है आपने जिस चीज को कैप्चर किया है.

5. Dining: गूगल लेंस में डाइनिंग मेनू का उपयोग करते हुए, आप यह देखने के लिए किसी फ़ूड पर भी टैप कर सकता है कि वह वास्तव में कैसा दिखता है. Google मैप्स से रेस्तरां की रिव्यु पढ़ें सकते है और यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है कि अन्य लोग ऑनलाइन डिश के बारे में क्या कह रहे हैं और कैसे बना सकते है. बस आपको एक बार इस Google lens app का उपयोग करने की आवश्यकता है और आप पाएंगे की ये ऐप क्या-क्या कर सकती है.

आपको ऑनलाइन कोई भी चीज की जरूरत है बिना Google browser से तो ये Google lens app आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है और आपके दिमाग से उठ रहे सवाल का समाधान भी होगा.

मुझे पूरी आशा है की आप इन ऐप का उपयोग करना जरूर स्टार्ट करेंगे और आप इस लेख के द्वारा अच्छे से समझ गए होंगे की गूगल लेंस क्या है?, कैसे काम करता है? और क्यों यूज़ करना जरूरी है?

गूगल लेंस के बारे में अपने फ्रैंड्स और फॅमिली तक Social media के जरिए जरूर बताये.

One Response

  1. Sekhar Gour April 20, 2020

Add Comment