How to Know Airtel Net Balance? | Airtel Internet Balance Check using 3 Ways in Hindi

यदि आप एयरटेल यूजर हैं और आप अपने Number पर करंट Airtel 3g/4g data balance जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत मददगार होगी. सभी भारतीय Telecom कंपनियों में से Airtel telecom कंपनी इंडिया की दूसरे और आईडिया पहले नंबर पर थी.

लेकिन, Jio आने से आईडिया दूसरे और एयरटेल तीसरे नंबर पर आ गई और सभी Telecom company के Regular plans पर इफ़ेक्ट पड़ा तब से Airtel ने नया प्लान्स और USSD code सिस्टम में भी कुछ बदलाव किया है. 

लेकिन, अभी भी लोकप्रियता है और लाखों उपयोगकर्ताओं ने अपने डेटा, फोन कॉल, इंटरनेट डेटा और एसएमएस आवश्यकताओं के लिए इस Airtel network की सदस्यता है.

जब आप अपने खाते की शेष जानकारी की जांच करना चाहते हैं तो एयरटेल कुछ USSD Code और अन्य तरीके प्रदान करता है. ऐसे कई लोग है जो Google पर खोज करते रहते है की Airtel data balance check करने के लिए क्या कोड और तरीके क्या है.

अगर ऐसे ढूंढ कर इस ब्लॉग पर आये है तो हम आपको Prepaid internet balance check करने के बारे में तीन तरीके से ‘कैसे Airtel sim number पर Net balance देखे?’ इसके बारे में बताएँगे, आइये जानते हैं की वो तीन तरीके कौन से हैं.

How to Know Airtel Net Balance using App in Hindi

यदि आप एक Airtel उपयोगकर्ता हैं तो आपको अपने Smartphone पर My Airtel नामक एक एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लेना चाहिए. इनके मदद से Mobile, 3G/4G Data, SMS balance, Recharge (DHT, Postpaid), Electric bill वगेरे सर्विस का बेनिफिट ले सकते है.

Airtel daily data balance देखने का एक पहला तरीका My airtel app है, जब आप इस ऐप को Install करने के बाद इसे ओपन करते हैं तो सबसे पहले Lets Start > दो बार Allow > फिर आपको अपना नंबर Verified करने के लिए दर्ज करने को कहेंगा इसके बाद OTP एंटर करने के बाद एयरटेल अप्प के होमपेज में प्रवेश करेंगे.

वहा पर होम स्क्रीन में अपने 4G data, Validity और Mobile balance दिखाई देगा, नीचे बताये छवि देखे,

Airtel Internet Balance Check in my airtel app

एक बार Mobile number verified करने के बाद Balance देखने के लिए अंदर उतरने की जरूर नहीं, जब आप My airtel app ओपन करते ही होमपेज में 4 जी डेटा, वैधता या मोबाइल बैलेंस देख सकते हैं.

How to Check Airtel Data Balance using Official Website in Hindi

अगर आप सीमित स्थान के कारण अपने Smartphone में किसी भी एप्लिकेशन को Install करना पसंद नहीं करते हैं और Desktop या Laptop के जरिये Net balance check करना चाहते है इनके लिए एकमात्र तरीका Airtel official website पर Login करके देख सकते है.

सबसे पहले Airtel website पर जाये टॉप पर राइट साइड में Login पर टेप करके अपने Airtel mobile number पर दर्ज करके OTP के नीचे ‘CLICK TO GET ONE TIME PASSWORD (OTP)’ पर क्लिक करना है जिसे OTP generate हो कर आपके Mobile में OTP कोड Text sms द्वारा आयेगा वो OTP बॉक्स में दर्ज कर लेना है.

Enter aritel number and otp in official website

फिर Login पर क्लिक करते ही होम स्क्रीन में Prepaid टैब में Balance, Internet pack और Talk time Schedule देख सकते है.

यदि आप चाहे तो इस नंबर पर ‘Process to Recharge’ पर क्लिक करके रिचार्ज कर सकते हो साथ में New offers भी देख सकते हो, फिर Logout कर सकते है.

Airtel data balance using official website

How to check Airtel internet balance using USSD Code?

आप अपने एयरटेल नंबर के Net balance usage details को जांचने के लिए *121*2# USSD code डायल कर सकते हैं.

जब ये Code डायल करने से दो या तीन सेकंड्स बाद एक पॉप उप Message ओपन होना इसमें कई Balance के लिए 2 नंबर टाइप करके ‘Send’ बटन पर क्लीक कर देना है.

अगले पॉप में मोबाइल नंबर, पैक, बैलेंस, वैलिडिटी और 2 नंबर पर डेटा कितना बच्चा हुवा है वो दिखाई देंगा अगर रिप्लाई में 2 नंबर टाइप करके सेंड करने से स्पेशल पॉप उप में एमबी के साथ डाटा वैलिडिटी भी देख सकते है. उसी तरह *121*2# कोड की जगह *121# डायल करके डेटा पैक जान सकते है.

इस कोड के अलावा Airtel 3G/4G Internet Balance Check USSD Code,

  • *121*51# डायल, 1 टाइप एंड सेंड
  • *123*10# डायल, 1 टाइप एंड सेंड
  • *123*11# डायल, 1 टाइप एंड सेंड
  • *123# डायल, 1 टाइप एंड सेंड
  • *123*8# डायल, 1 टाइप एंड सेंड
  • *123*2#*123*8# डायल, 1 टाइप एंड सेंड
  • *123*197# डायल, 1 टाइप एंड सेंड

कभी भी ऊपर बताये तीन तरीके से Airtel internet balance check कर सकते है. ऐसे नई जानकारी जानने के लिए वेब ब्लॉगर टिप्स पर सदस्यता ले ताकि हम नए पोस्ट पब्लिश करने पर आपके ईमेल में भेज सके सो थेट कोई लेख मिस न हो.

Add Comment