टंबलर वीडियो डाउनलोड कैसे करे? | How to Download Video from Tumblr in Hindi

Tumblr दुनिया के सबसे लोकप्रिय Social media platforms में से एक है जो उपयोगकर्ताओं को Contents जैसे Texts, Photo, Video, Link, GIF और बहुत कुछ शेयर करने की अनुमति देता है.

आज कल Blogger अपने Brands को बढ़ाने के लिए Tumblr social network का इस्तेमाल करने लगे है.

क्योंकि, इस पर आप बैकलिंक्स और ब्लॉग बना सकते है. टम्बलर अब तक, यह 480 मिलियन से अधिक ब्लॉगों की मेजबानी कर चुका है, जिसमे सबसे ज्यादा Video और Audio से भरा है.

यदि, आपको Comedy, Technology, Cooking या अन्य Video download करके कंप्यूटर में स्टोर या तो अन्य सोशल नेटवर्क पर शेयर कर सकते है, हो सकता है की टंबलर यूज करते वक्त कोई सीक्रेट या फेवरिट वीडियो बनाना चाहते है तो इसे डाउनलोड कैसे करेंगे, क्या आप पहले से कोई मेथड जानते है की आसानी से Tumblr video downloading किया जा सके.

लेकिन, सीधे टम्बलर सोशल नेटवर्क से Tumblr video download नहीं कर सकते है. इनके लिए आपको कुछ Third-party tools जैसे Online video download services, Desktop based video downloader, Apps या Browser extensions का उपयोग करने की जरूरत है.

यदि, आप एक रेयर Tumblr उपयोगकर्ता हैं और कभी-कभार कुछ Tumblr video download करना चाहते हैं या तो एक Regular tumblr यूजर है तो मैं आपको विंडोज Online Third-party tools और Apps का उपयोग करके टम्ब्लर Video download कैसे करे? इस बारे में मैं बताऊंगा, आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते रहना है.

टंबलर वीडियो डाउनलोड (Tumblr Video Download) करने का तरीका,

जो लोग Computer पर किसी भी तृतीय-पक्ष सॉफ़्टवेयर इनस्टॉल करने के लिए नापसंद करते हैं. इसके लिए थर्डपार्टी Online टूल्स विंडोज सॉफ्टवेयर की तुलना में फ्री और उपयोग करने में सरल है.

बस, इसमें आपको कुछ नहीं करना, अपने Tumblr video के URL कॉपी करके, उन Online tool में पेस्ट करना है.

Step 1. सबसे पहले पसंदीदा Tumblr वीडियो ओपन करे.

Tumblr Video Download in Hindi

Step 2. Share बटन पर क्लिक करके ‘Copy link’ पर क्लिक करना है.

Step 3. ब्राउज़र ओपन करके Tumblr video downloader सर्च करे या Click here to link

Step 4. इस ऑनलाइन टूल में कॉपी किया गया यूआरएल ‘Paste’ करना है. यहाँ पर दो विकल्पों दिया गया है MP4 और MP4 HD आप दोनों में से एक पर क्लिक करना है और कुछ ही सेकंड वीडियो कन्वर्टिंग करके देगा.

Step 5. अब बारी है Tumblr video save यानि की Download करने की. बस, ग्रीन कलर के डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है.

लो हो गया टंबलर वीडियो डाउनलोड, ऐसे Online tumblr video download करने के लिए दूसरे ऑनलाइन टूल Savefrom पर भी ऊपर बताये समान स्टेप्स से वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे.

अप्प्स से टंबलर वीडियो डाउनलोड कैसे करते है? (How to Download Tumblr Videos from Apps in Hindi)

यह विधि उन लोगों के लिए है जो Offline देखने के लिए अपने Phone या Tablet पर Video डाउनलोड करना चाहते हैं. यहां हम आपके दिखाएंगे की Android पर Video सहेजने के लिए उपयोगी और Free app स्टेप बाय स्टेप दिशा-निर्देश करेंगे.

यहाँ पर Downloader for Tumblr नाम की App के जरिये Tumblr video download करेंगे. ये 5 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ एक लोकप्रिय ऐप है और यह यूजर को Tumblr से वीडियो, फोटो और रिकॉर्ड डाउनलोड करने की अनुमति देता है.

Step 1. सबसे पहले ये Downloader for Tumblr App डाउनलोड कर ले.

Step 2. अब ये अप्प को ओपन करे और नीचे Tumblr icon पर क्लिक करे, जिससे आप टंबलर अप्प में प्रवेश करेंगे. वहां अपने पसंदीदा वीडियो खोज लेना है फिर ‘Share’ बटन क्लिक करके ‘Copy link’ पर टेप करना है. 

अब आपको टंबलर अप्प से बहार निकल कर वापस Downloader for Tumblr App ओपन करना है. वहां आप Download टैब में वीडियो डाउनलोड प्रोसेस में नजर आयेंगे.

अब कमेंट में जरूरत बताना की ये अप्प आपको कैसे लगी, कभी ऐसे वीडियो डाउनलोड करने वाली अप्प का उपयोग किया है.

मुझे उम्मीद है आपने इस लेख द्वारा टम्बलर वीडियो डाउनलोड करने में सफल रहे है. यदि, आप अपने दैनिक जीवन में Tumblr का बहुत अधिक उपयोग करते हैं, तो आप अपने PC में एक Free video software ‘EaseUS MobiMover’ डाउनलोड कर सकते हैं ये विंडोज सॉफ्टवेयर फ्री और पेड दोनों वर्शन में उपलब्ध है.

हमारे ये लेख को सोशल नेटवर्क पर शेयर जरूर करे.

Add Comment