How to on-off Double Tap Wake Screen in Hindi: यदि आप Mi फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो आप इसके बारे में कितनी विशेषताओं के बारे में जानते हैं.
क्या आपने अपने मोबाइल सेटिंग में ‘Double tap screen on’ (DTSO) फीचर देखा है. शायद इसका उत्तर ‘हां’ और ‘नहीं’ दोनों में है. Don’t worry!
हम आज इस लेख में Mi double tap screen on and off करना सिखाएंगे. इस फीचर से आप अपने पावर बटन का यूज़ कम कर सकते है और बचा भी सकते है.
बिल्कुल सही जब फोन डेस्क पर सपाट पड़ा हो, यह कार्यक्षमता वास्तव में सुविधा लाती है और इसे सक्षम करने के लिए, आपको किसी Application installation की आवश्यकता नहीं है.
इससे पावर बटन को दबाने या फिंगरप्रिंट पहचान एरिया पर अपनी उंगली रखने से बच जाएगा, साथ में ये फीचर आपके फ़ोन के पावर बटन बंद करने की स्थिति में भी इसका उपयोग किया जा सकता है.
जब आपके Phone lock हो तब फ़ोन की स्क्रीन पर केवल दो बार टैप करना है और अपनी पावर या होम बटन तक पहुंचे बिना अपने फ़ोन को जगाने में ये फीचर सक्षम बनाती है, एक बार Screen wake up होने के बाद lock-unlock करके, अपने एमआई फ़ोन का उपयोग कर सकते है.
How to Enable Double Tap to Wake on Mi Phone in Hindi
शुरू करने से पहले, हम एक बार फिर उल्लेख करना चाहेंगे कि इस प्रक्रिया में किसी Installing की आवश्यकता नहीं है.
इसके बजाय, यह बताता है कि बिल्ट-इन टॉगल को कैसे खोजा जाए जो डबल-टैप टू वेक फीचर (Double tap to wake feature) को Enable या Disable कर सके.
इसके लिए आपको निचे बताये स्टेप्स को अनुसरण करना है.
Step 1. अपने शाओमी स्मार्टफोन के ‘Settings’ ओपन करे.
Step 2. स्क्रॉल डाउन करे, ‘Lock screen’ पर टेप करे.
Step 3. अगले स्क्रीन में ‘Double tap to wake or turn off screen’ टॉगल देखना चाहिए, बस इस पर टेप करने से डबल टैप टू वेक फीचर ऑन हो जायेगा.
यदि सेटिंग के लॉक स्क्रीन में इस वाले फीचर न मिले तो आपको ‘Display’ विकल्प में मिल जाएंगे, क्योंकि पुराने MIUI वर्शन में यही पर दिया हुवा था. मुझे नहीं लगता की Mi के फेन फिलहाल पुराने वर्शन का उपयोग कर रहे होंगे.
बस Double-tapping feature चेक करने के लिए, अपने फोन को लॉक करके, कुछ सेकंड Wait करके, फिर डिस्प्ले को डबल-टैप करके इसका ट्राय करें, इसे अब Screen on होगी यानी की जाग जाएँगी.
फिर से डबल-टैप करने से Screen off हो जाएगी, ये तभी काम करता है जब आपके Mobile phone के Screen lock हो.
यह फीचर किसी भी अतिरिक्त बैटरी की खपत नहीं करता है. क्योंकि यह सिर्फ एक सॉफ्टवेयर फीचर है और फोन अपने बैकग्राउंड रिफ्रेश रेट और सभी के साथ लगभग हर समय सक्रिय रहता है.
- Read: बैटरी ज्यादा कैसे चलाएं
इस डबल टैप फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप बिना अनलॉक किए Notification और Time देख सकते हैं.
इस लेख को पढ़ने के बाद आप ‘Double tap screen on’ (DTSO) को जान पाएं की स्क्रीन को चालू या बंद करने के लिए एंड्रॉइड फीचर पर डबल टैप का उपयोग कैसे करे?
न केवल आपके ज्ञान के लिए बल्कि उन लोगों के लिए भी कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, जो पावर बटन के ख़राब होने या टूटने का अनुभव कर रहे हैं.
कृपया अपने ज्ञान को अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों के साथ साझा करें और कमेंट बॉक्स में फीडबैक जरूर दे.