आजकल, Company के बाजार में कई मोबाइल निर्माता उपलब्ध हैं जिनके पास बाजार में बहुत अच्छे स्मार्टफोन हैं और कुछ कंपनी ऐसी भी है जो अपने खुद का अप्प्स और सॉफ्टवेयर भी प्रोवाइड करता है और स्मार्टफोन में प्लेस्टोर पर ढूढ़ कर इनस्टॉल कर सकते है.
आज एक ऐसी कंपनी के अप्प्स और अकाउंट के बारे में बताऊंगा, जो आज दुनिया भर में पॉपुलर बन चुकी है और उनका नाम भी छोटे बच्चों भी जानते है. आइये जानते है कौन सी कंपनी अपने खाता द्वारा डेटा को Online स्टोर और ऑनलाइन खरीदारी के लिए शोपिंग स्टोर जैसी सेवा प्रदान कर रही है.
एमआई अकाउंट (Mi Account) क्या है?
चीनी कंपनी Mi (Xiaomi) के द्वारा बनाये गए Mi account सेवा है. अगर आप एक Mi यूजर है तो इन सेवा का उपयोग जरूर करना चाहिए. यदि आप Xiaomi सेवाओं का उपयोग करना चाहते हैं जैसे Mi Cloud के साथ डेटा सिंक करना, आपकी फ़ोन खोजक सेवा, फ़ोन लॉक, उनके फ़्लैश बिक्री ऑफ़र, Mi गेम्स, Mi थीम वगेरे सेवा का लाभ लेने के लिए आपके पास एक Mi खाता होना चाहिए.
कहने का तात्पर्य यह है, जब Google play store पर से किसी भी एप्लिकेशन को Download करने के लिए Gmail id बनाना आवश्यक है. इसी तरह, Xiaomi की सभी सेवाओं का उपयोग करने के लिए Mi account id बनाना आवश्यक है.
जब आप एमआई अकाउंट (Xiaomi account) बना लेते हो तो आप कभी भी Mi smartphone खरीदने के लिए Xiaomi द्वारा बनाये गए Online mi store पर से खरीद सकते है.
इसके अलावा आप अपने निजी इमेज को Online store रख कर डिलीट होने से बचाना चाहते हो या अपने फोन की स्पेस कम करना चाहते है तो भी इस Mi cloud service free में उपयोग कर सकते है.
और इनके जरिये मैसेज, कॉन्टेक्ट्स, कॉल हिस्ट्री, रेकॉडर, नोट वगैरे सारे डेटा एक Mi id के जरिये Mi cloud पर स्टोर कर सकते है और इन सारे डेटा आप एक डेस्कटॉप ब्राउज़र पर Mi id के जरिये एक्सेस कर सकते है. इन सारी बाते जानने के बाद क्या आप एक एमआई खाता बनाना है तो नीचे बताये स्टेप्स अनुसरण करे.
Mi Account Id कैसे बनाये? (How To Mi Account Create in Hindi)
एमआई खाता बनाने के लिए एक ईमेल आईडी होना जरुरी है और आप Mi store या ब्राउज़र के माध्यम से Mi account sign up कर सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले यहाँ दी लिंक पर क्लिक करे, Mi Account Registration. ये लिंक आपको सीधे ब्राउज़र तक ले जाएँगी, वहाँ जानकर पूरी खाता डिटेल फील करनी होगी.
स्टेप 2. यहां आपके पास दो विकल्प हैं, पहला आप ईमेल आईडी के साथ अपना खाता बना सकते हैं और दूसरा आपके मोबाइल नंबर का उपयोग करके ईमेल के बिना बना सकते हो. अगर आपको मोबाइल नंबर के जरिये Mi account create करना है तो ‘Create using a phone number’ पर क्लिक करके Mi account sign up कर सकते है.
स्टेप 3. मैं ईमेल के जरिये Mi खाता बनाने वाला हूँ. इसलिए, कंट्री सेलेक्ट करके ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद Create mi account पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. अगले स्क्रीन में अपने ईमेल में वेरिफिकेशन लिंक आएँगी, अगर आप फ़ोन नंबर से रजिस्ट्रेशन करते है तो मोबाइल नंबर में OTP दर्जे करके आगे बढ़ना है.
स्टेप 5. अगले कदम में पासवर्ड दर्ज करना होगा, बाद में फिनिश पर क्लिक कर देना है.
बधाई हो आपका Xiaomi account बन चूका है. अब Mi store सेटिंग में जा कर अपने प्रोफाइल इमेज वगेरे चेंज कर सकते है. हमें कमेंट सेक्शन में बताएं कि Mi अकाउंट क्या है? और एमआई अकाउंट कैसे बनाते हैं? यह जानकर आपको कैसा लगा?