प्रोवेग्लिया आइलैंड इटली (Poveglia Island Italy) का इतिहास, क्यों मौत का आइलैंड कहा जाता है

दुनियाभर में बहोत सारी ऐसी जगह है जो की रहस्यमय है. कुछ जगह ऐसी है जो भूतों का साया है इसमें से आज के लेख है Proveglia Island जो की इटली में आया है.

इस पोवेग्लिया आयलैंड में कुछ ऐसी अजीबो गरीब एक्टिविटी हो रही थी जो आप पूरा लेख पढ़ने के बाद आप रूह काँप जायेगे, लेकिन सरकार ने इस जगह पर जाने की पाबंदी लगा दी है.

ये पोवेगलिया द्वीप के पीछे एक काला इतिहास छुपा हुवा है और कहा जाता है कि यह यूरोप में सबसे Haunted places में से एक है, क्या आप ऐसे ही अनसुलझे रहस्यों हॉन्टेड प्लेसिस के बारे में पढ़ने में रुचि रखते हैं तो नीचे पूरी कहानी पढ़ना जारी रखें.

क्या है प्रोवेग्लिया आइलैंड इटली (Poveglia Island Italy) का इतिहास,

Poveglia Island एक ऐसा आयलैंड है जिसे “Island of Death” भी कहा जाता है. यह आयलैंड इटली के वेनिस और लीडो सिटी के बिच Venetian नाम की एक खाड़ी में स्थित है.

वहां एक छोटी सी नहर द्वीप को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटती है, इस आइलैंड के पीछे एक गहरा इतिहास छुपा हुवा है, यह एक ऐसा आइलैंड है इसका इतिहास बहुत सालों से भूतों से भरा हुवा है.

अगर Poveglia Island History की बात करे तो ऐसा कुछ है जो की कुछ सालो पहले बुबोनिक प्लेग की बीमारी आई थी, इस बीमारी ने कई यूरोपीय शहरों को तबाह कर दिया था, उन सारे शहेर में से एक Italy शहेर भी शामिल था.

यह प्रोवेग्लिया आइलैंड का पहला डॉक्यूमेंटेशन मेंशन 421 ईस्वी पूर्व का है, जैसे-जैसे सदियाँ बीतती गईं, प्रोवेग्लिया बुबोनिक प्लेग से Infected लोगों के लिए एक घर बन गया, जिसका उपयोग वेनिस शहर के बाकी हिस्सों को घातक बीमारी प्लेग से बचाने के लिए एक Quarantine station के रूप में किया जा रहा था.

इस प्लेग की वजह से बहोत सारे लोग मारे गए थे, तब Poveglia Island प्लेग पीड़ित लोगो के लिए रहने की जगह बन गई थी. उस टाइम के शुरुआत में ही Poveglia Island का उपयोग एक “Plague Quarantine Station” के रूप में करने लगे थे.

जिस भी व्यक्ति को प्लेग के लक्षण दिखाई देते थे, उन लोगो को Poveglia Island पर भेजे जाते थे, जो लोग प्लेग के बीमारी से मर जाते थे उनकी लाशों को भी इस आइलैंड पर दफना देते थे.

जिसकी वजह से Poveglia Island में लाशों का ढेर बन गए था और Plague से पीड़ित लोगो को 40 दिन के लिए इस आइलैंड पर छोड़ा करते थे, इन लोग 40 दिन इसी इंतजार में गुजारते थे की हम यहां पर ही मर जायेंगे या तो इस बीमारी से ठीक होकर वापस अपने घर चले जायेंगे, लेकिन ज्यादातर लोगोको की मृत्यु यहाँ पर हो जाती थी, जो लोग यहां पर मर जाते थे उनको यहाँ पर ही अंतिम संस्कार किया जाता था.

भूतिया जगह Poveglia Island का एरिया की बात करे तो सिर्फ १७ एकर का ही था, लेकिन यहां पर सर्दियों से 160000 से भी ज्यादा प्लेग पीड़ितों को रखा गया था, ऐसा भी कहा जाता है कि इस द्वीप पर मरीजों के शवों को जिंदा जला दिया जाता था, इस वजह से ये आइलैंड एक नर्क की तरह दीखता है.

Venice सिटी के Health authority ने इस आइलैंड को अपने प्राथमिक प्लेग का Checkpoint बना दिया था, इस शहेर में जाने वाले किसी भी जहाज को जाँच पड़ताल के लिए सबसे पहले इस आइलैंड पर रुकना पड़ता था. अगर इसी भी जहाज के प्रवासी को प्लेग के लक्षण दिखाई देते थे तब उसको वहा पर ही छोड देते थे.

कुछ लोगों का मानना है की इस आइलैंड पर भूतों को छाया है और कुछ लोगो को की तो इस आइलैंड पर अजिबो गरीब आवाजें भी सुनाई देती थी और कुछ लोगो को ये भी कहना की प्रोवेग्लिया में निर्वासित प्लेग पीड़तों की आत्माएं आज भी वहां रहती हैं, ऐसी एक्टिविटी देखते लोग इसे मौत का आइलैंड भी कहने लगे थे.

कुछ सालों बीते, साल 1922 में इस आइलैंड पर Mental hospital बनाया गया था, लेकिन उसके बाद एक अफवा फैल गई थी की वहां के डॉक्टर अपने एक पेशंट पर इलाज कर रहे थे, उस पेशंट ने इस आइलैंड के बेल टावर से गिरके अपनी जान दे दी.

कुछ लोग को कहेना था की वहाँ  मरीजों को  डॉक्टर को इस आयलैंड  आत्माओं का साया महसूस हो रहा था, इसलिए हॉस्पिटल बंद कर दिया था, यहां पर ऐसी कई चीजों के लिए खुला और बंद भी हुवा.

साल 2014 में सरकार ने प्रोवेग्लिया आयलैंड की नीलामी करने की कोशिस की थी, लेकिन कोई इसे खरीदने के लिए तैयार नहीं हुवा, इसके बाद सरकार ने इस भूतिया Poveglia Island को बंद कर दिया गया, पिछले कई सालों से यह आइलैंड टूर के लिए भी बंद रखा था और सरकार भी किसी को भी इस आइलैंड पर जाने की अनुमति नहीं देता.

ये आइलैंड एक भूतिया जगह बन गया था, जिस वजह से वहा के आसपास के मछुआरे भी वहां पर मछली पकड़ने भी नहीं जाते, क्योंकि उनके जाल में इंसानो की हड़िया आ जाती है.

आज भी इस आइलैंड का इतिहास सुनकर लोग डर जाते है, पोवेग्लिया द्वीप की कहानी आपको कैसी लगी, क्या आप डर तो नहीं गए ना, आगे ऐसे ही अनसुलझे रहस्यों को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहें.

Add Comment