Push Notification kya hai? Propeller Ads Push Notification कैसे Add करे?

जब हम online business शुरुआत करते है तब वहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है ये सिर्फ आप को ही गुजरना नहीं पड़ता, बड़ी-बड़ी कंपनी को भी अपनी आय अर्जित करने के लिए उनको भी hard work को सामना करना पड़ता है. but, ये लोगों बिसनेस चलाने के लिए भुकतान करके बढ़ावा करते है.

जैसे आपने नाम सुना होगा, Adwords campaigns के साथ डील करते है, ये दुनिया मे सबसे बड़ा ट्रैफिक payment source है और उसके आलावा कई ट्रैफिक बढ़ाने का विकल्प उपलब्ध है.

कुछ लोग social networking पर share करते है, subscribe द्वारा या अपने Facebook page को promote करते है आदि, आपने ऐसा किया है आपकी adsense के साथ income है लेकिन, एक affiliate है जो हमे ट्रैफिक बढ़ाते और income भी करवाते है.

मैंने ऊपर बात की ट्रैफिक बढ़ाने के बारे में इसके आलावा एक भी बहुत बढ़िया टूल है कुछ लोग भुकतान करके Puch notification यूज़ किया करते है. वास्तव में traffic के लिए ये चाल अपनाने में बहुत कामयाब रही है और कुछ रेगुलर blogger पुश नोटिफिकेशन के बारे में शायद नहीं जानते होंगे, ऑनलाइन free में उपलब्ध है वो भी सीमित में उपलब्ध है.

अपने traffic को बढ़ाने के लिए propeller ads ने push notifications update किया है वो भी बिलकुल मुक्त में अपने साइट में add करने की अनुमति दे रहा है और आप उनके साथ एग्री रहना चाहिए, नहीं प्रोपेलर एड्स कंपनी sign up करने में charge लेता, तो जुड़ने की किस बात देरी.

अगर आपने प्रोपेलर push notification add करने को चुनाव किया है तो नीचे link पर क्लिक करके propeller program फ्री में sign up कर लीजिए, उसके बाद यह push notification कोड कैसे add करे उस पर फोकस करें.

  Propeller program क्या है or sign up कैसे करे?

सबसे पहले में आपको push notification क्या है इस बारे में परिचत करवा दू बाद में हम अपने website या blog में जुड़ ने जायेगे.

Push notification क्या है?

Push notification एक संदेश है जो एक मोबाइल और desktop या laptop पर पॉप अप करता है जब यूजर ने ऑनलाइन से ऑफलाइन हो जाने के बाद भी push notification भेजा जा सकता है.

उसे अलर्ट-स्टाइल संदेश भी कहा जाता है जो डेस्कटॉप स्क्रीन के ऊपर या निचले दाहिने हाथ के कोने में स्लाइड करते है और ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर करते हैं या किसी मोबाइल डिवाइस पर दिखाई देते है यह आवेदन के साथ जुड़े सूचना को आगे बढ़ाने के समान है.

Push notifications किसी भी समय अपने ब्राउज़र को खोलने के लिए उपयोगकर्ता के डेस्कटॉप या मोबाइल स्क्रीन पर भेजा जाता है, चाहे वह वेबसाइट पर हों या ना हो.

Push notification के लिए ऑनलाइन पर कई provider है जो free और paid service देता है परंतु प्रोपेलर एड्स ने नया update version launch के साथ Push notification features add किया है वो भी फ्री में यूज करने की अनुमति है.

आप देखना चाहते है,

propeller push notification

ऊपर screenshot में देख सकते है इस तरह दिखाई देता है और उपयोगकर्ताओं allow पर क्लिक करते है तो ये notification msg alerts होना चालू हो जाता है ये तब दिखेगा की आपने new post update किया हुवा होना चाहिए.

ये push notifications ऑनलाइन पर बड़ी site पर जरूर देखे होंगे और एक बड़ा propeller ads push notification का लाभ ये है की high CPM और passive income बना सकते है क्या आप अपने push notification अपने website या ब्लॉग में लगाने चाहते है तो नीचे दिए गए चरण का अनुसरण करें.

Propeller ads पुश नोटिफिकेशन कैसे add करें अपने वेबसाइट में.

Propeller ads push notification ऐड करने से पहले आपको account बनाने की आवश्यकता है ये बिलकुल फ्री में है नहीं कोई भुकतान करना, आपने अभी account नहीं बनाया तो यहाँ क्लिक करें.

Account बनाने के बाद अपनी site verifly करना भी जरुरी है मैंने एक Propeller ads क्या है उस बारे में articles लिखा है वहा पर visit करने की जरूरत है उसमे ये भी tips बताई है की Website कैसे verifly करें.

First step: नीचे screenshot में बताया गया अनुसार site विकल्प चुने.

select site options in propellerads

Second step: अपनी साइट verify किया है या नहीं ये सब यहाँ दिखाई देगा, जिन साइट पर ads लगाना है उन साइट को चुने और new window में “Create Zone” blue कलर बटन पर क्लिक करने करना है.

click create zone in propeller ads

Third step: जब “Create Zone” पर क्लिक करने बाद आपके सामे new window में 6 अलग-अलग प्रकार की ads सूची में से first push notification पर क्लिक करें और Zone नाम दर्ज करें.

select the push notification in Propeller ads

Fourth step: now create zone पर क्लिक करे और code copy-paste करके अपनी site के <head> के नीचे पेस्ट करें.

copy-paste code head tag in blogger blog

अब “Save Theme” पर click करके save करदे. अपनी push notification add हो चुका है और 5 से 6 minute में शो होना शुरू कर देगा.

इसतरह आप दूसरे Zone create करके add लगा सकते है, ये याद रखे की affiliate program यूज़ कर रहे है तो दो से तीन ads लागए उससे अधिक न रखे अपने website में क्योंकि साइट की गति कम हो सकती है.

ये articles अच्छा लगा तो आगे share करे.

ऐसे article पढने के लिए subscribe करना न भूले क्योंकि WBT नई पोस्ट अपने ईमेल द्वारा inbox में मिल सके.

Add Comment