आप Jio 4G Sim का यूजर है तो ये लेख आपको काम का है. कई लोग Jio 4G यूज़ करते है. But, वो अपने रोजिंदा Daily data और Expire plan कब समाप्त होने वाला है. इसके बारे में पता नहीं है, अगर हमें जांच करना है तो जिओ की सिम में बैलेंस जानने के लिए क्या करें?
क्या वाकई में आप इस विधि से परिचित है. शायद, ‘हा’ या ‘ना’ दोनों जवाब मिलेंगे. हा, हमे एस.एम.एस अलर्ट के माध्यम से सूचित करता है कि आपका आधा डेटा शेष है और Data expire होने के पहले SMS alert भी मिलता है.
फिर भी, यदि आप अपने शेष Daily data balance की जांच करना चाहते हैं, तो Jio app के माध्यम से, एस.एम.एस, USSD कोड या टोल-फ्री नंबर से Reliance jio net balance check कर सकते है.
मैं आपको इन सभी तरीकों में से अपने स्मार्टफोन पर माय जिओ ऐप का उपयोग करके अपने Jio balance or validity जानने की कोशिश करेंगे और ये सबसे आसान है.
आप कभी भी माय जिओ ऐप के जरिये अपने Jio number पर Data balance check कर सकते हैं और मैं तो ये कहता हूँ की आप जो चीजों का इस्तेमाल करते हो इसके बारे में जानने का प्रयास करके एक विशेषज्ञ बनें.
रिलायंस जिओ बैलेंस चेक कैसे करे? (How to Check Jio Balance Using MyJio App in Hindi)
सबसे पहले अपने Smartphone में My Jio App Install कर लेना है यह ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों डिवाइस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.
बट, दोनों डिवाइस पर Online पर Jio balance check करने के लिए समान स्टेप्स है. हम एंड्राइड फ़ोन पर देखेंगे की एंड्राइड स्मार्टफोन में माय जिओ एप्प के जरिए बैलेंस (Reliance jio balance check) कैसे जांचे? बस, आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना है.
Step 1. एक बार इनस्टॉल हो जाने के बाद, माईजियो ऐप को खोलें और लॉग-इन करें. यहां आपको सिम के जरिए लॉग-इन और ओटीपी के जरिए लॉग-इन करने के दो विकल्प मिलेंगे, आप अपने हिसाब से किसी भी विकल्प का चयन करके आगे बढ़े.
Step 2. अकाउंट को log-in करने के बाद, माय जिओ ऐप की होम स्क्रीन में Talk Time के नीचे ‘View Plan’ दिखाई देगा इसमें ‘View Details’ पर क्लिक करके अपने नंबर पर बचे हुए Free SMS, Data, Voice call data की जानकारी भी पा सकते हैं.
इसके अलावा और एक ट्रिक्स है जो इन ट्रिक के जरिये Reliance jio net balance check कर सकते है, जहां ऐप की होम स्क्रीन पर ऊपर बाईं तरफ तीन लाइन वाले आइकॉन पर क्लिक करके इन सभी विकल्पों में से ‘My Plans’ पर टैप करना है. ऐसा करने से, आपको ऐप स्क्रीन पर करंट प्लान में एस.एम.एस, डेटा और वॉयस कॉल के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी.
इसमें उपयोगकर्ता अपने बाकी डेटा और हाल ही में उपयोग किए गए डेटा तक भी पहुँच प्राप्त कर सकते हैं और इसके अलावा वॉयस कॉल, एस.एम.एस. और वाई-फाई विकल्प में टैप करके उनकी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है.
बस इतना ही नहीं, My Jio App के जरिये आप अपने Debit card या Net banking से Jio plan के लिए Recharge भी कर सकते है, साथ में न्यू जियो प्लान की जानकारी देख सकते हो और Vouchers को रीडीम करने या ट्रांसफर करने आदि काम भी कर सकते है.
इसके लिए यूज़र्स को टॉप में बाईं तीन लाइन पर टैप करके ‘My vouchers’ सेक्शन पर जाना होगा, वहा से आप ये भी देख सकते है की Vouchers कितना बचा हुवा है.
अब मुझे आशा है की कभी भी जरूरत पड़ने पर Reliance jio balance check करने के लिए माय जिओ ऐप का उपयोग करने में संकोच नहीं होंगे.
और इस लेख को अपने फ्रेंड्स और फॅमिली तक Share जरूर करे ताकि वो भी आसानी से Jio data balance चेक कर सके.