लोग व्हाट्सप्प का उपयोग Chatting और Video calling के पीछे समय खर्च के साथ साथ Whatsapp status के पीछे समय खर्च करते है. जब से Whatsapp को एक Status फीचर मिला तब से लोग Media, Message या यहां तक कि सभी कॉन्टेक्ट्स के लिए शेयर करते हैं.
जब हम एक बार Whatsapp status update कर देने बाद 24 घंटे तक सभी को एक पोस्टर के रूप में प्रदर्शित होता है और कोई Whatsapp user को पसंद आता है तो वो कमेंट्स भी करते है.
लेकिन, Whatsapp contacts आपकी संपर्क सूची में कुछ लोग हैं जिनके साथ आप अपने स्टेटस साझा नहीं करना चाहते या ये भी हो सकता की कोई सीक्रेट हो जिनकी वजह से Status story न देखे तो आप उनके लिए Whatsapp status hide कर सकते हैं.
वो कैसे! तो मैं आपको बता दू की व्हाट्सप्प ने कुछ समय पहले तीन फीचर्स जोड़ा है,
- My contacts
- My contacts except…
- Only share with…
ये तीनो का काम डिफरेंट है जैसे की माय कॉन्टेक्ट्स डिफ़ॉल्ट रूप से सभी Whatsapp contacts को स्टेटस देखने के लिए परमिशन है, माय कॉन्टेक्ट्स एक्सेप्ट… में आप वो लोग को सिलेक्शन कर सकते हो जिनको अपना व्हाट्सप्प स्टेटस दिखाना नहीं चाहते, ओनली शेयर विथ… में स्टेटस अपडेट जिन लोगो को दिखाना चाहते है उन कॉन्टैक्ट को टिक मार्क लगाना सकते है.
आप इस Features का उपयोग करने के लिए स्वयं चुन सकते हैं की कौन आपका Whatsapp status देख सकता है और कौन नहीं.
इसके लिए Android यूजर को बस कुछ सरल Tips का पालन करने की आवश्यकता है जिनकी मदद से आप किसी भी स्पेसिफिक व्हाट्सप्प कॉन्टेक्ट पर अपना स्टेटस Hide कर सकते हैं. इनके लिए आइए मैं आपको कुछ Steps के जरिये Whatsapp status hide कैसे करे? इस बारे में बताने वाला हूँ.
इस तरह से कभी भी छुपाये व्हाट्सप्प स्टेटस (How to Hide WhatsApp Status in Hindi)
स्टेप 1. सबसे पहले स्पेसिफिक कॉन्टेक्ट के लिए अपना WhatsApp status हाइड करने के लिए व्हाट्सप्प को ओपन करे.
स्टेप 2. वहां चले जाइये जहां आप व्हाट्सप्प स्टेटस अपडेट करते, इसके बाद राइड साइड में टॉप पर तीन डॉट्स पर क्लिक करना है, उसमें से ‘Status Privacy’ विकल्प पर क्लिक करे.
इस विकल्प में प्रवेश करने के बाद My Contacts, My Contacts Except और Only with share के ऑप्शन मिलेंगे, जो मैंने इस बारे में ऊपर बात की थी उनमें से ‘My Contacts Except..’ पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 3. अगले स्क्रीन में Contacts selection के लिए संपर्क विंडो खुल जाएगी और उस Number का चयन करें जिन लोगों को अपने स्टेटस दिखाना नहीं चाहते, बाद में निचे एक राइट बटन पर क्लिक कर देना है, लो अब स्टेटस को छुपा लिया है अब से नहीं दिखेगा जिनको चुना गया है उनको.
जब भी मन करे की अब उसे दिखाना चाहिए तो बस आपको स्टेटस प्राइवेसी > माय कॉन्टेक्ट्स एक्सेप्ट… में जा कर रेड कलर टिक मार्क हटा देना है.
अगर चाहे की दूसरे कांटेक्ट पर निशाना बनाना है तो उस पर Tick mark लगा कर बहार निकल जाना है. इसी तरह कभी भी Whatsapp numbers को Hide और Unhide कर सकते है.
इसे उलटा जिनको व्हाट्सएप्प स्टेटस कॉन्टेक्ट Update दिखाने के लिए लास्ट विकल्प ओनली शेयर विथ…चुन कर स्पेसिफिक व्हाट्सएप्प कॉन्टेक्ट पर Tick mark लगा सकते है जिन पर टिक मार्क हुवा है उसे अपने Status नहीं दिखाई देखा, जिन पर टिक मार्क हुवा है उनको दिखाई देंगे.
मुझे आशा है की हाईड व्हाट्सप्प स्टेटस (Hide WhatsApp Status) टिप्स जान कर आप कितना खुश है वो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और ये भी बताना की, आप पहले से इस फीचर्स के बारे में जानते थे.
सच में ये लेख पसंद करते हो तो इसे सोशल नेटवर्क पर शेयर जरूर करे.