व्हाट्सएप्प म्यूट कैसे करें? ( How to Mute Whatsapp Group, Status and Chat in Hindi)

Android एक ऐसी ऑपरेटिंग सिस्टम है जो प्लेस्टोर पर ढेर सारी Apps उपलब्ध है. इसके साथ हम रोजाना ढेर सारे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन, एक ऐसा ऐप है जो हर किसी के Phone में पाया जाता है और वह है Whatsapp app, प्ले स्टोर पर उपलब्ध सभी ऐप्स में से पॉपुलर व्हाट्सप्प अप्प एक Talkative अप्प है.

लॉकडाउन के कारण आजकल Whatsapp app का उपयोग पहले से कहीं अधिक किया जा रहा है. यह दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ने के लिए सबसे सरल सेवा प्रदान करता है. लेकिन, दिन भर में आने वाले Whatsapp messages की Notifications परेशान करती रहती है.

इनका हल भी Whatsapp feature प्रदान करती है. लेकिन, नए Update में यूजर्स को Always mute ऑप्शन दे दिया गया है, जिसके जरिये किसी Chat को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते है. इस अपडेट के पहले एक साल के अवधि के लिए म्यूट कर सकते थे.

नई सुविधा आने के बाद, व्हाट्सएप यूजर के पास म्यूट करने के तीन विकल्पों जैसे की इसमें 8 घंटे, एक हफ्ते और ऑलवेज म्यूट करने का Options उपलब्ध है.

यदि आप किसी मित्र या व्यक्ति से बात नहीं करना चाहते या आप उस व्यक्ति को Block नहीं करना चाहते, तभी Whatsapp mute feature का इस्तेमाल कर सकते है. जिससे सामने वाला जो भी मैसेज चाहे पुरे दिन करता रहे, लेकिन, आपके Whatsapp notification silent ही रहेंगा.

वो कैसे! तो आइये मैं आपको नीचे बताये स्टेप्स के जरिए आने वाले All whatsapp notifications को Silent करने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल किस तरह करना है वो बताता हूं.

व्हाट्सअप म्यूट करने का मैनुअली मेथड (Whatsapp Mute Manual Method in Hindi)

इस मेथड में आप एक व्हाट्सअप कॉन्टैक्ट या तो मल्टिपल कॉन्टैक्ट चुन कर तीन डिफरेंट अवधि के लिए Whatsapp notification mute रख सकते है, जैसे की 8 Hours, 1 Week, Always इन तीनों में से एक को चुन सकते है. वहां पहुंचने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

Whatsapp app ओपन करके Chat टैब में, जिनको आप Contact mute करना चाहते हो, इस पर एक से दो सेकंड्स के लिए प्रेस करना है.

Whatsapp mute option visible

फिर ऊपर Delete आइकॉन के बगल में ‘Mute icon’ पर क्लिक करके 8 Hours, 1 Week, Always म्यूट अवधि का चयन करके ‘Ok’ बटन पर क्लिक कर देना है.

WhatsApp mute period Selection

ऐसे करे व्हाट्सएप्प अनम्यूट, (How to Unmute WhatsApp in Hindi)

जिस तरह से Whatsapp mute किया था. उसी तरह Unmute कर सकते है. आपने जिस Conversation को म्यूट किया है. उस पर एक सेकंड्स तक प्रेस करे, ऊपर डिलीट आइकॉन के बगल में Speakerphone icon पर क्लिक करना है जैसे पहले थे वैसे व्हाट्सप्प चैट नोर्मल हो जायेगा.

दूसरे तरीके से, व्हाट्सएप्प नोटिफिकेशन म्यूट

ये तरीका भी आसान है. आपको कन्वर्सेशन से किसी स्पेसिफिक यूजर के लिए नोटिफिकेशन म्यूट करने की अनुमति देता है. बस, आपको कुछ नहीं करना अपने व्हाट्सप्प ओपन करके जिस Whatsapp contact conversation को Mute करना चाहते है. उसे ओपन करे, फिर ऊपरी-दाएं कोने पर तीन-डॉट बटन पर टैप करें. इस ड्राप डाउन सूची में ‘Mute notifications’ विकल्प पर क्लिक करके, अवधि चुने, इसके बाद ‘Ok’ कर दीजिये.

ऐसे करें व्हाट्सएप नोटिफिकेशन अनम्यूट,

ऊपरी-दाएं कोने पर तीन-डॉट पर टैप करें, ड्रॉप डाउन सूची में से ‘Unmute notifications’ पर क्लिक कर दीजिये.

व्हाट्सप्प ग्रुप म्यूट कैसे करते है? (How to Mute Whatsapp Group in Hindi)

यदि आप एक Chat whatsapp group का हिस्सा हैं, तो लगातार सूचनाएं बहुत तेजी से आती होगी. व्हाट्सप्प डेवलपर ने Whatsapp group mute करने के लिए फीचर जोड़ा है जो यूजर को एक सर्टेन पीरियड के लिए Group notifications को Mute और Unmute करने की अनुमति देता है.

आप एक बार म्यूट करने के बाद, आपको Notifications और Message प्राप्त होंगे. लेकिन, फ़ोन नोटिफिकेशन टोन और कंपन नहीं होंगे और नोटिफिकेशन पेनल में डिस्प्ले नहीं होगा.

Group mute करने का दोनों सेम तरीका ऊपर बताये समान ही है. बस, आप केवल उस Group का नाम दबा सकते हैं, जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं और टॉप पर Mute icon पर क्लिक करना है. लो हो गया Group mute.

ऐसे करे व्हाट्सप्प ग्रुप अनम्यूट, (How to Unmute Whatsapp Group in Hindi)

सबसे पहले, उस ग्रुप को ओपन करे, फिर समूह का नाम तब तक दबाकर रखें जब तक आपको टॉप पर मेनू न मिल जाए. म्यूट से निकल ने के लिए ‘Unmute’ पर क्लिक करे.

किसी का व्हाट्सएप स्टेटस म्यूट कैसे करे? (How to Mute Whatsapp Status in Hindi)

व्हाट्सएप्प कई लोग इनका इस्तेमाल करते है और कई सारे फीचर्स दिया हुवा है जिनसे लोग काफी पसंद करते है. इनमे से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Whatsapp status है. लगभग हर कोई दिन में एक बार इस सुविधा का उपयोग कर ही लेता है.

यदि, आप किसी के Whatsapp status update से परेशान हैं तो आप बस उन्हें म्यूट कर सकते हैं. यहां एक संपूर्ण मार्गदर्शिका दिया हुवा है जिसे आप व्हाट्सएप पर किसी Contacts status update को Mute या Unmute कर सकते हैं.

सबसे पहले Whatsapp status ओपन करके Status tab में जाये इसमें से उन पर टेप करके ओपन करे, जिसे साइलेंट करना चाहते है, टॉप राइट-साइड पर तीन डॉट पर क्लिक करके, ‘Mute’ विकल्प चुन सकते है.

WhatsApp status mute option

ऐसे करे व्हाट्सएप स्टेटस अनम्यूट, (How to Unmute Whatsapp Status in Hindi)

उन व्हाट्सप्प स्टेटस को ओपन करे जीने आप Mute करके रखा है. राइट साइड के टॉप पर तीन डॉट पर क्लिक करे, फिर ‘Unmute’ पर टेप कर देने से साइलेंट मोड से बहार निकल जायेंगे.

इस तरह Whatsapp mute कर सकते है और म्यूटिंग Chat, Group और Status के लिए एक समान ही काम करता है. तीनों का उपयोग करना अपेक्षाकृत आसान है, जबकि अनम्यूट करने की प्रक्रिया भी काफी सरल है.

तो अब आप जान गए होंगे कि व्हाट्सएप्प नोटिफिकेशन को म्यूट और अनम्यूट कैसे करते है. अब मुझे उम्मीद है ये फीचर्स से आने वाले बेकार चैट से परेशान नहीं होंगे, जिन यूजर्स को नहीं पता था उन्हें आर्टिकल के जरिए आसानी से पता चल गया.

अगर आपका कोई सवाल है, तो कमेंट करके जरूर पूछें, यह भी बताये की आपको Whatsapp mute feature कैसा लगा?

Add Comment