क्या आपके OS Windows 7 Genuine है? क्या आपने ये पता लगाने की कोशिस की है. अगर आपने सस्ते कीमत में ख़रीदा है या फिर Online से फ्री में OS Windows 7 ISO डाउनलोड करके अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में इनस्टॉल किया है, तो आपको सावधान रहेना चाहिए. ये ओरिजनल प्रोडक्ट नहीं हो सकती. ये अपने कार्यो में अड़चन ला सकती है और छोटे-मोटे विंडोज त्रुटि से परेशान कर सकती है.
ये भी हो सकता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर डुप्लीकेट बना कर बेचते है और आपका सारा निजी डेटा चुरा सकता है. इसलिए, आपको जागृत रहेना जरुरी है. ऐसी परिस्थिति में आप कैसे जांचते हैं और जानते हैं कि Original product key द्वारा आपका विंडोज रियल और एक्टिव है या नहीं.
How to Check Windows 7 is Genuine or Not in Hindi
ये कहने बाद आप जरूर कहोंगे मैंने Computer > Properties > Windows Activation में प्रोडक्ट आई डी और Windows 7 genuine लोगो दिखा रहे है, जिससे मेरा विंडोज 7 जेन्युइन है ये सोच बिलकुल गलत है.
आपके कंप्यूटर में Windows 7 genuine है के नहीं Check करने का तरीका अलग है. आइये मैं आपको दो Methods बताऊंगा जिससे आप अपने Windows 7 product genuine है के नहीं आसानी से पता लगा सकते हो.
1. Activate Windows Dialog के जरिये,
विंडोज 7 असली है या नहीं यह चेक करने का पहेला तरीका है, सबसे पहले ‘Start’ पर क्लिक करके ‘Activate Windows’ टाइप करके एंटर करना है.
अगले टैब में आपकी विंडोज 7 की कॉपी एक्टिव और रियल है, तो आपको एक संदेश मिलेगा जो कहता है कि “Activation was successful” और आपको दाईं ओर Microsoft genuine सॉफ्टवेयर लोगो दिखाई देगा.
2. CMD के जरिये Windows 7 Genuine Check कर सकते है,
सबसे पहले Start > CMD टाइप करके एंटर करना है या आप Windows key + R key प्रेस करके Run टैब में “CMD” टाइप करके सीएमडी कमांड ओपन करना है.
सीएमडी कमांड में आपको इस “slmgr.vbs /dli” टाइप करके एंटर प्रेस करना है. अगले स्क्रीन में एक पॉप अप मैसेज ओपन होगा ये बतायेगा की आपका विंडोज 7 एक्टिवटे है या नहीं.
यदि आपकी विंडो ओरिजनल प्रोडक्ट द्वारा एक्टिव है तो License status में Licensed और Description में OEM channel लिखा हुवा होगा. आप नीचे दी छवि देख सकते हो. अगर आप रिटेल संस्करण का उपयोग कर रहे हैं तो यह संदेश थोड़ा अलग हो सकता है.
और ट्रायल वर्सेशन होगा तो इस पॉप अप मैसेज में Timebased activation expiration में मिनिट और डे दोनों लिखा होगा, ये समय बताता है. इसके बाद आपको फिर से क्रैक एक्टिवेशन से एक्टिव करना होगा और ये मेथड से आप Windows 8 or 10 genuine है कि नहीं इनके लिए भी ये ट्रिक्स का उपयोग कर सकते है.
सेकेंड्स CMD कमांड,
यहां आपको “slmgr.vbs/xpr” टाइप करके एंटर प्रेस करना है जिससे होस्ट टैब ओपन होगा उसमे ‘The machine is permanently activated’ लिखा होगा. इसका मतबल की आपका विंडोज 7 जेन्युइन है.
तो आप इस तरह Operating system windows 7 या License Key ओरिजनल है के नहीं है ऊपर बताये मेथड से चेक कर सकते हो. अगर आप इस मेथड्स के अलावा लाइव एक्टिविटी देखना चाहते है तो सबसे आम अनुभवों में से एक जब आप विंडोज के एक Cracked version से एक्टिवेशन करते है तो आपका पीसी धीमा होने लगेगा और लैगिंग शुरू हो जाएगा और आप कुछ हफ्तों के बाद इन परिवर्तनों को देखेंगे.
और एक सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप Microsoft से लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. कई बार मैंने देखा है की Cracked version में मैलवेयर या आपके डेटा को चुराने के लिए कीलॉगर वायरस के साथ आता है और यह वायरस इस तरह से छिपे होते है कि आप इसे ढूंढ नहीं सकते.
But, ऊपर दिए गए दोनों तरीके सही हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन पर कई Loader ऐसे भी है एक Genuine सिस्टम की तरह काम करते है और कुछ ऐसे Loader और Wat remover उपलब्ध है आपको लिमिटेड समय के साथ एक्टिवेशन मिलता है.
मुझे आशा है की Windows 7 genuine check करने के बाद आपको ख़ुशी हुई होगी की मेरा सिस्टम सही है और ऐसी जानकारी आपको पसंद जरूर आई होगी. सच में ये लेख पसंद करते हो तो Social network पर शेयर जरूर करे.