Backlinks Create जनरली कितने तरीके से कर सकते है?

हम Blog या Website बनाने के बाद जल्द Rank प्राप्त करने के लिए Backlinks और शेरिंग प्रोसेस शुरू कर देते है, जिन लोगों ने ब्लॉगर पर कदम रखा है वो लोग निश्चित रूप से Backlinks बनाना जानते हैं.

यदि आपके दिमांग में ये सवाल है की Backlink बनाना जरुरी है तो हा, भले भी आपने Unique contents लिखा हो. But, कम बनाने पड़ती है.

ये सवाल नए Blogger के मन में जरूर Confuse करता है, ये भी याद रखना की SEO के लिए backlinks जरुरी है.

मैं इस लेख में आपके साथ साझा करने जा रहा हूं कि बैकलिंक्स बनाने के कितने तरीके हैं, यह नए ब्लॉगर्स को बैकलिंक्स बनाने में मदद कर सकता है जो शुरुआत basic स्टेप है.

Backlinks Create जनरली कितने तरीके से कर सकते है?

आप जानते ही होंगे की Backlinks क्या है, ये हमारे वेबसाइट या ब्लॉग में होना जरुरी है. क्योंकि वह ट्रैफ़िक सीधे आपकी वेबसाइट की quality से संबंधित है, जो अधिक Authoritative websites है. यदि आपके पास ऐसी लिंक है तो बेहतर रैंकिंग और ट्रैफ़िक आपको मिलेगा.

Google आपकी साइट पर पूरी नजर रखता है, वेब को क्रॉल करते समय, Google आपकी वेबसाइट के बैकलिंक्स पहले देखता है ये देखता है की आपके पेज एक दूसरे से कैसे और किन तरीकों से जुड़े हैं.

इसलिए नहीं स्पैम बैकलिंक्स बनाना, नहीं तो गूगल आपको रैंक की सूची में शामिल नहीं करेंगे.

रैंकिंग और Domain authority बढ़ाने के लिए आपको बैकलिंक्स बनाना जरुरी है और बैकलिंक्स सही तरीके बनाये, अब मैं आपको 5 ऐसे तरीके बताऊंगा जिनसे आप बैकलिंक्स बना (Backlinks create) सकते हैं जो आपकी साइट या ब्लॉग को Ranking में मदद कर सकते हैं.

1. Infographics के माध्यम से बैकलिंक्स

इन्फोग्राफिक्स आपकी Website पर Traffic लाने और Valuable backlinks प्राप्त करने के सबसे Popular तरीकों में से एक है.

आप इन्फोग्राफिक्स बनाना चाहते है तो एक अच्छी Design इमेज के साथ तैयार करे जो Unique होना चाहिए और इसमें Text भी Add कर सकते है.

Infographics backlinks बनाने के लिए, बस ट्रेंडिंग टॉपिक्स का पालन करें और देखें कि लोग क्या देख रहे हैं, फिर Statistical data का उपयोग करके अपना इन्फोग्राफिक बनाएं.

शुरुआत करने के लिए Contents के Research और Data इकट्ठा करें, Infographics बनाई जाने वाली वेबसाइट को चुनकर टेम्पलेट चुनें और सब Data इकट्ठा किये डेटा को टेम्पलेट में ऐड करे.

यदि आपको पता नहीं की Infographics design कैसे बनाया जाता है या अनुभव नहीं तो Online पर कई सारे डिज़ाइनर सर्विस दे रहे है और वो लोग अपने लिए पैसे बना रहे है.

आप एक Fiver और Freelancer जैसी Service join कर सकते है. इस सर्विस में ढेर सारे डिज़ाइनर, SEO एक्सपर्ट, Backlinks create के लिए Builder आदि Expertise मिल जायेगे.

इन्फोग्राफिक बनाने के बाद, आपको इसे साझा करना होगा, साथ में मीडिया जनरेटर का उपयोग करके अपना खुद का एम्बेड कोड बना सकते है.

जिन यूजर नहीं जानते थे, वे समझ गए होंगे कि इन्फोग्राफिक्स के माध्यम से बैकलिंक्स कैसे बनाना जानते हैं. हालाँकि, Infographic कई नए यूजर को भ्रमित करता है. अब तो आपने जाने लिया बस इस तरीके से Free backlinks create किये जाते है.

अगर आप Infographic वेबसाइट से अनजान है तो ये 4 sites जो Infographic design बनाने में मदद कर करेंगी: Visme, Piktochart, Canva और Vizualize.

2. Guest Posting के द्वारा Backlinks बना सकते है.

कई ब्लॉगर अपने शुरुआत से Guest posting करते है ये सीधे नए Audiences तक पहुंच रखते है. इसके द्वारा बनाई गई link Relationships, Exposure, Authority links बनाने के लिए किसी अन्य ब्लॉग में पोस्ट योगदान देने की प्रथा है.

यदि आप सोच रहे की में भी Guest posting करना चाहता हूँ तो पहले सोचे की मैं अनोखा लेख लिख सकता हूँ. क्योंकि, गेस्ट पोस्टिंग के लिए Website owner का पहेला रूल है और कई ओनर चला भी लेते है.

आप एक अतिथि ब्लॉगिंग के लिए अच्छे Websites owner ढूढ़ने की कोशिस कर रहे है. यहां आसान तरीका है की अपने Search engine पर जाये और लिखे ‘Indian best blogger lists’ कई सूचि शो होगी और उनके Guest post के पेज पर नजर करे और जाने की उनके रूल क्या है. अपने पसंदी का टॉपिक उस Category के साथ मेल खाता है की नहीं वो भी चेक करले.

3. Blog and Forum Comments के जरिये बैकलिंक्स,

सबसे पहले आप यह जान लें कि आप जो पोस्ट पढ़ रहे हैं वह सही है या गलत, चाहे कोई भी सवाल है. आप Comment सेक्शन में अपने Name, Email, Blog url और Comment यानि जो सवाल करना चाहते है वो कर सकते है.

एक बार कमेंट करने के बाद, जब वेबसाइट या ब्लॉग ओनर इस कमेंट को Approval देता है तब आपकी Backlinks एक्टिव होगी, वेबसाइट ओनर ने अपने Comment pending में रहने दिया तो ये Backlinks एक्टिव नहीं कही कहीं जाएंगे.

आप इस तरह Forum comments में भी इस तरह की कमेंट करके बैकलिंक्स बना सकते है, ये वही जगह है जो एक कम्युनिटी बन कर इकट्ठा होते है, इन्हीं पर वे सवालों के जवाब देते हैं और इन्हीं पर जवाब दिए जाते हैं.

Note: यहा ध्यान दे की आप पोस्ट के रिलेटेड कमेंट करे, नहीं तो वेबसाइट ओनर Spam समझ कर, किये हुए कमेंट को डिलीट कर देगा.

4. Social Media के माध्यम से बैकलिंक्स बना सकते है.

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म आपकी साइट के लिए बैकलिंक्स बनाने और Traffic बढ़ावा देने के लिए बहुति जरूरी है. ऑनलाइन पर ढेर सारे सामाजिक नेटवर्किंग साइट है जो आपकी वेबसाइट की Traffic बढ़ाने के लिए और Backlinks create के लिए बेस्ट है.

जब आप कोई भी सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग Share करते है उन links पर क्लिक करने से ब्लॉग पोस्ट एक्सेस किये जाते है. सोशल मीडिया से बने Link काफी Valuable होती है. इसे आप सर्च इंजन पर आसानी Rank कराने में मदद मिलता है.

Traffic और Backlinks create के लिए आपको Social media पर अपने ब्लॉग पोस्ट शेयरिंग को बढ़ावा देना होगा. अपने रीडर को Impress करना होगा और अपने Blog से जुड़ने के लिए या Invite भी कर सकते है.

5. Internal links के माध्यम से भी बैकलिंक्स बना सकते है.

एक Successful blog चलाने के लिए Internal लिंक्स एक महत्वपूर्ण कारक हैं और वे लिंक Juice पास कर रहे हैं और आप अपने Anchor texts के रूप में कर सकते है.

एक अच्छी Strategy Internal link स्ट्रक्चर के साथ आप यूजर को अपनी वेबसाइट के माध्यम से आसानी से नेविगेट करने और यूजर के उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

ऐसे कई ऑनलाइन पर टूल भी है जो आटोमेटिक रूप से आपके ब्लॉग पर Internal link बना सकते है, खासकर यदि आप WordPress चला रहे हैं तो इनके लिए वर्डप्रेस में प्लगइन भी है जो एक बारे सेट करने से आटोमेटिक Internal link बन जाएंगी और आप इसे मैन्युअल रूप से भी बना सकते है. ये करना सिंपल सा तरीका है अपने ब्लॉग की लिंक अपने ब्लॉग पोस्ट में Add या लेख के बिच में या अंत में Add कर सकते है.

तो आप इन 5 तरीको से बैकलिंक्स बना सकते है और आप पेज रैंकिंग सक्सेस पा सकते है, बहुत से लोग Fiver से पैसे देकर बैकलिंक्स बनाना चुनते है, अगर आपके पास समय नहीं है तो आप भी कर सकते है.

मैं आपको सलाह देता हूं कि आप स्वयं बैकलिंक्स बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें, ताकि आपको पता चले की कैसे बैकलिंक्स बनाई जाती और अनुभव भी होगा.

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे सोशल नेटवर्क पर शेयर करें.

Add Comment