Domain Authority क्या है? और वेबसाइट डीए कैसे चेक करे?

Search engine के पहले पेज पर Rank होना हर ब्लॉगर के दिमाग में एक सपना होता है. आज Digital marketing एक Competition बन गया है, दिन में हजारों Website published होने के साथ, सभी Website owner दिन-रात ऑनलाइन काम कर रहे हैं.

ये सभी वेबसाइट मालिक दिन-रात अपनी SEO तकनीकों का उपयोग करके धीरे-धीरे फर्स्ट पेज पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

पहले पेज पर आने के लिए कुछ महीने या साल भी लग सकते है, ये अपने ब्लॉग पर SEO technique, Contents आदि पर Depend करता है.

रेगुलर ब्लॉगर्स को SEO के बारे में जरूर पता होता है कि रैंकिंग के लिए क्या करना पड़ता है, वो ब्लॉगर सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्राप्त करने में सक्षम है.

जिन ब्लॉगर को एसईओ के Term के बारे में नहीं पता वो हमेशा पीछे रहने वाले है, पहले पेज पर रैंकिंग के लिए एसईओ तकनीक में सबसे महत्वपूर्ण है वो है Domain Authority.

जिन ब्लॉग का DA high होगा, इन ब्लॉग की संभावना है की रैंकिंग में सफलता मिलें, क्या आप जानते है की Domain Authority क्या है. यदि आप DA से अनजान हैं, तो समझ लेना कि आप कभी भी उच्च ट्रैफिक ग्रोथ नहीं कर पाएंगे. इसलिए डोमेन अथॉरिटी के बारे में जानना जरुरी है.

डोमेन अथॉरिटी क्या है? (What is Domain Authority in Hindi)

अपने Blog या Website domain authority को बढ़ाने के बारे में जानने से पहले, आपको पूरी तरह से समझने कि आवश्यकता है की डोमेन अथॉरिटी किसे कहते है.

Domain authority meaning हिंदी में डोमेन प्राधिकरण के नाम से जाना है. डोमेन अथॉरिटी को हम शार्ट शब्द में DA कहते है ये एक मेट्रिक है जिसे Moz कंपनी ने बनाया है जिसका मुख्य हेतु है की वेबसाइट को 1-100 के बिच में ग्रैंड देना.

Internet पर ऐसी वेबसाइट है जिनका DA 90+ rating है. लेकिन हम उनकी गणना करें तो लाखों वेबसाइटों में से सौ Websites ऐसी हो सकती है. मैं आपके साथ उस वेबसाइट का नाम भी साझा करूंगा जिसका उपयोग आप साइट पर नियमित रूप से करते हैं.

90+ DA rating वाली वेबसाइट है, वो है Facebook, Twitter, Google, YouTube, Pinterest और AddThis, इसके अलावा भी कई सारे साइट्स है यह आपके साथ उदाहरण के लिए 5 वेबसाइटों के नाम साझा किया.

Domain authority SEO का बड़ा फैक्टर है. अगर आपकी Website का डीए जितना ज्यादा होगा उतना सर्च इंजन पर रैंक होगा और ट्रैफिक भी अच्छी खासी होंगी.

इसे पाने के लिए बहुति मेहनत करना पड़ता है. भले ही आप 90 तक पहुंचने में काबिल न हों अच्छी रैंकिंग वाले किसी भी वेबसाइट का डोमेन प्राधिकरण 25 से 60 तक हो सकता है जबकि 70+ से ऊपर को बहुत अच्छा माना जाता है.

सभी Website का DA अलग-अलग होता है, जब आप नए ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है तब आपका DA 1 से 4 के बिच में होता है, जैसा की समय के साथ बैकलिंक्स, रेगुलर अपडेट वगेरे एक्टिविटी करते रहेंगे तो डोमेन बढ़ता चला जायेगा.

अगर आपके पास एक नया ब्लॉग है और उसमे डीऐ बढ़ाना चाहते हैं तो SEO technique पर काम करके रेगुलर Contents पब्लिश जैसी एक्टिविटी करते रहना होगा, तभी आपका Domain authority बढ़ सकता है.

अगर आप ब्लॉग पर 9 से 11 Month कुछ Activity नहीं करोंगे या तो स्पेम बैकलिंक्स और डुप्लीकेट कंटेट्स डालते रहोंगे तो बढ़ने की जगह DA कम होता जाएगा.

आप एसईओ तकनीक जैसे की High-quality backlinks बिल्ड करके कुछ महीनों में Domain authority बढ़ा कर ट्रैफिक हासिल कर सकते है, साथ में डोमेन ऐज भी बहुत जरूरत है मतलब की डोमेन कितना ओल्ड पुराना है.

यदि, आपको High-quality backlinks कम बिल्ड करके समय के साथ DA बढ़ाना चाहते है तो डोमेन को पुराना होने का इंतजार करना पडता है.

आप 60 डीए ग्रैड अपने ब्लॉग में रैंटिंग चाहते है तो एसईओ तकनीक, रेगुलर यूनिक कंटेंट्स पब्लिश और डोमेन एज ये तीनो के साथ अपडेट रहेना होगा.

यदि आप इन तीन चरणों का पालन करते हैं तो डीए बढ़ेगा और साथ ही सर्च इंजन को पहले पेज पर पहुंचने का मौका मिलता है, इसलिए अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर एक्टिविटी जारी रखें.

एक अच्छा डोमेन प्राधिकरण क्या है?

डोमेन प्राधिकरण 1 से 100 के पैमाने पर बनाया गया है (1 सबसे खराब, 100 सबसे अच्छा होने के नाते) मोजेज द्वारा डिज़ाइन किए गए एल्गोरिदम का उपयोग कर रहा है जिसे,

  • 40 और 50 के बीच के डोमेन प्राधिकरण को औसत माना जाता है.
  • 50 और 60 के बीच अच्छा माना जाता है.
  • 60 से अधिक को एक्सीलेंट माना जाता है.

डोमेन अथॉरिटी चेक कैसे करे?

Online पर बहुति सारे Free और Paid टूल्स उपलब्ध है ये टूल के जरिये हम Domain authority check कर सकते है अगर दुनिया में सबसे पॉपुलर टूल की बात करे तो Moz डोमेन अथॉरिटी चेक करने लिए बेस्ट टूल है.

अगर आप इस टूल के जरिए डोमेन अथॉरिटी चेक करना चाहते हैं तो यह टूल 1 महीने के लिए Free domain authority check कर सकते है. इसके लिए आपको साइन अप करना होगा और Moz के लिए साइन अप करना बिल्कुल फ्री है.

Moz account create

जब आप Sign up करने लेते है तब Moz आपको ईमेल पर Activation मेल शेयर करता है. इस मेल में “Activation your account” बटन पर क्लिक करना होगा जिससे अपना मोज खाता एक्टिव हो जायेगा.

Account बनाने के बाद, Login करके Free SEO tools > Link Explore पर क्लिक करना होगा, इसके बाद नए स्क्रीन में Link Explore विकल्प ओपन होगा.

Link Explorer in Moz

अब आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट URL को Address बारे में कॉपी-पेस्ट करना है और ‘Magnifier’ बटन पर क्लिक करके देखे की हमरा डोमेन अथॉरिटी कितना है.

enter your blog URL in moz

Moz में डोमेन प्राधिकरण के अलाव Inbound Links, Linking Domains, Anchor Text, Top Pages, Discovered and Lost, Compare link profiles, Spam Score विकल्प चेक करने के लिए उपयोग कर सकते है. ये सभी फीचर्स लिमिटेड ऑफर के साथ आपको 1 month के लिए फ्री है.

अगर आप Moz Pro version खरीदना चाहते है तो प्रीमियम उपलब्ध है. इसे आप 1 महीने और 1 साल के प्लान के लिए खरीद सकते हैं और प्लान के मुताबिक सभी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे.

तो इस तरह से अपना Domain authority check कर सकते है. यदि आपको इतनी लंबी प्रोसेस नहीं करना और साइन अप के बिना DA check करना चाहते है तो इस websiteseochecker.com साइट पर विजिट करके बिना किसी साइन अप के अपना URL दर्ज करके डोमेन प्राधिकरण की जांच करना आसान है.

इस वेबसाइट पर कोई लिमिट नहीं है, आप कभी भी डोमेन अथॉरिटी चेक कर सकते हैं. इन साइट पर डीए के अलावा कई सारे एसईओ के रिलेटेड टूल्स भी है इन टूल्स का लाभ भी ले सकेंगे.

वेबसाइट का डीए बढ़ाने के लिए क्या करे?

आप ये सोच रहे है की डोमेन प्राधिकरण कैसे Improve कर सकते है. लेकिन, डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाने के लिए यह सबसे ज्यादा लिंक्स फायदेमंद साबित होता है.

इसलिए Bloggers को Link building पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. इसके साथ-साथ अन्य चीजें भी जो आप नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करके अपने ब्लॉग का DA सुधार सकते हैं.

  • Google खोज इंजन रैंकिंग के साथ-साथ आपके डोमेन प्राधिकरण दोनों के लिए SEO महत्वपूर्ण है, इसलिए आप अपने टाइटल टैग, छवि ऑल्ट टैग और कंटेट्स सहित सभी ऑन-पेज को ऑप्टिमाइज़ करे.
  • हाई क्वालिटी लिंक यानि की बैकलिंक लेने के लिए, उन डोमेन को चुनना जो रेगुलर यूनिक कंटेट प्रकाशित होता है. वहां अपने कंटेट्स Related keywords के साथ लिंक जोड़ देना है. इस तरह से एक महीने में 130 से ज्यादा बैकलिंक्स न बनाये.
  • बैकलिंक्स सभी जगह से बनाये जैसे की Forum, Comments, Profile, Web 2.0 आदि पर बनाये. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा डू फॉलो वेब 2.0 बैकलिंक्स बनाये, वो भी ओनली 60-65 % के बीच रखे, बाकी सारे नो और डू -फॉलो मिक्स रखे.
  • Google और अन्य Search engine लंबे लेख पसंद करते हैं. क्योंकि जब लेख लंबा होता है, तो यह अधिक जानकारीपूर्ण दिखता है. इसलिए मिनिमम 1000 वर्ड्स का होना जरुरी है.
  • इंटरनल लिंक का उपयोग करें और ये भी ध्यान रखे जिस पोस्ट में कंटेट्स है उसके रिलेटेड Anchor text द्वारा लिंक जोड़े.
  • समय-समय पर आपको अपने Link प्रोफाइल को देखना चाहिए और खराब यानि की ब्रोकन बैकलिंक्स की तलाश करके उन्हें रिमूव करे.
  • आपके वेबसाइट में 404 वाली एरर को वेबमास्टर के जरिये डिलीट करे या तो उन एरर को अपने होम पेज पर रिडाइरेक्ट करे.
  • यह जांचे की आपकी वेबसाइट Mobile friendly है या नहीं, यदि नहीं है तो थीम चेंज करके देखो. 
  • खराब लोडिंग स्पीड आपके बाउंस रेट पर बुरा प्रभाव डाल सकती है. इसके पीछे आपकी साइट की स्पीड लोड होने में ज्यादा समय ले रही है. इसलिए इसे ठीक करें या ऐसी थीम का उपयोग करें जो सरल और तेज लोडिंग गति हो.
  • जितना बन सके उतना फेसबुक, पिनटेरेस्ट, ट्विटर, टम्बलर, पॉकेट वगेरे सोशल नेटवर्क पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को रेगुलर शेयर करते रहिये. ये तरीका आपकी पहेचना, ट्रैफिक और डोमेन ऑर्थोरिटी तीनो को बढ़ाने में मदद करेंगे.
  • हर कोई चाहता है की डोमेन अथॉरिटी स्कोर रातों-रात बढ़ जाये, ऐसा कभी नहीं हो सकता. आपके डोमेन को कुछ साल पुराना होना जरुरी है, इसके लिए आपको धैर्य भी रखना होगा.

मैंने ऊपर जितना बुलेट पॉइंट में DA बढ़ाने के बारे में बताया है उतना अपने वेबसाइट में सुधार करे, मुझे आशा है कि एक दिन आप निश्चित रूप से अपने लिए परिणाम देखेंगे.

लेकिन मैं पक्के वादे नहीं कर रहा हूं, ये ट्रिक्स अपने ब्लॉग पर अजमाया है जिससे मुझे बहुत हद तक अच्छा रिजल्ट मिला.

मेरा उद्देश्य हमेशा अपने सफल अनुभव को दर्शकों के साथ साझा करना है. एक वेबसाइट और ब्लॉग के लिए इतनी महेनत कॉम्पिटीशन के कारण करनी पड़ रही है.

अगर मानलो की आपके पास एक ऐसा कीवर्ड है जो उनकी Keyword density बिलकुल ज़ीरो है, Volume लाखों ऊपर है और Competition भी लॉ है.

ऐसे कीवर्ड्स पर सर्च रिजल्ट पर कोई पोस्ट पब्लिश नहीं है और आप पोस्ट पब्लिश करते है तो एक महीन के अंदर Rank होने लग जायेगा, भले ही आपके डोमेन ऑर्थोरिटी 9 हों और डोमेन एक साल पुराना हो.

इसे कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर इस कीवर्ड्स पर 5 पोस्ट रैंक हो रही है तो SEO तकनीकों का उपयोग करके अधिक DA प्राप्त करने के लिए, आपको बैकलिंक्स बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

ऐसे नए कीवर्ड्स पर काम करके लॉ कंपटीशन वाली Category बनायेगे तो कुछ महीनो में रैंकिंग प्राप्त कर लोंगे. अंत में, मेरी सलाह है कि एक ऐसी केटेगरी की वेबसाइट बनाएं जो खोज परिणामों में कम हो.

मुझे आशा है कि आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको आज का लेख कैसा लगा.

यदि सच में मेरा आर्टिकल्स पसंद करते हो तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.

3 Comments

  1. Sanju October 3, 2019
  2. SACHIN KUMAR May 1, 2020
  3. Mohd Aatif September 25, 2021

Add Comment