ब्लॉगर ब्लॉग क्रिएट करने के बाद कौन सा सेटिंग्स जरुरी है?

Blog बनाने के बाद Basic settings करना महत्वपूर्ण है. इस लेख में आप देखेंगे कि Blogger blog में Basic setting कैसे सेट करें.

इस बेसिक सेटिंग में Title, Blog description, Language and Formatting और Meta tag शामिल है जो सर्च इंजन को इन चीजों पर पहले फोकस करता है और ये ब्लॉग की पहेचान के लिए जरुरी सेटिंग है.

आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करके कुछ ही मिनटों में अपना बेसिक ब्लॉग सेट हो जायेगा.

ब्लॉगर ब्लॉग की बेसिक सेटिंग कैसे करें (How to Blogger Blog Basic Settings in Hindi)

Free Blogspot या Custom domain के साथ ब्लॉग बनाने के बाद आपको Blogger के डैशबोर्ड पर जाना है और लेफ्ट साइड में ‘Settings’ पर क्लिक करना है.

एक बार सेटिंग में आने के बाद पूरा ब्लॉगर को मैनेज कर सकते है, लेकिन हमे फील हाल जरुरी सेटिंग करना है.

पहले ‘Basic’ में पांच विकल्पों दिया हुआ है, इसमें से Title, Description और Language बदलना जरूरी है,

Blogger Blog Title and Description

1. पहला विकल्प Title, जो हम पहले ऐड कर चुके है, अगर आप बदलना चाहते है तो टाइटल पर क्लिक करते ही एक पॉपउप बॉक्स ओपन होना है.

इसमें अपने ब्लॉग के टाइटल मैक्सिमम 100 Characters तक लिख सकते है, लेकिन एक एसईओ तकनीक के हिसाब से 50 से 60 वर्णों तक लिखना सही है.

2. दूसरा विकल्प ‘Description’ में, अपने ब्लॉग का विवरण दर्ज करे, आपके ब्लॉग किस बारे में है. आप अपने ब्लॉग का विवरण नीचे दी गई छवि की तरह लिख सकते हैं, वह भी 150 अक्षरों तक.

Blog Description Write

3. तीसरा विकल्प ‘Blog language’, जब ब्लॉग क्रिएट करने के बाद डिफ़ॉल्ट इंग्लिश भाषा सिलेक्ट रहता है, आप चाहे तो इस पर क्लिक करके अपनी भाषा चुन सकते है.

ब्लॉगर टाइम जोन सेट करे,

ब्लॉगर सेटिंग में क्रॉल डाउन करे जब तक ‘Formatting’ टैब न दिखाई दे,

1. ‘Formatting’ विकल्प में Time zone, Date header format, Timestamp format, Commet Timestamp format नए ब्लॉग में डिफ़ॉल्ट रहता है.

Blogger blog Formatting

लेकिन इसमें से आप टाइम जोन चेंज करना जरुरी, बाकी तीनों को बदलने की जरूरत नहीं, इसे डिफ़ॉल्ट ही रहने दे. अगर चाहे तो इस पर क्लिक करके डेट और टाइम फॉर्मेट बदल सकते है.

पोस्ट के लिए मेटा टैग इनेबल करें,

1. Meta tags टेक्स्ट के स्निपेट होते हैं जो किसी Page की सामग्री का वर्णन करते हैं और ये छोटे कंटेंट डिस्क्रिप्शन में होते हैं जो सर्च इंजन को यह बताने में मदद करता है कि आपने ब्लॉग पोस्ट और पेज किस बारे में है.

आपके नए ब्लॉग है तो अभी पोस्ट में जा कर देखेंगे तो डिस्क्रिप्शन विकल्प दिखाई नहीं देंगा. इसलिए, इसे ऑन किया जाता है. इनके लिए ब्लॉगर सेटिंग में स्क्रॉल डाउन करते रहे, जब तक ‘Meta tegs’ विकल्प दिखाई न दे.

वे मिल जाने के बाद, Enable search description के बगल में स्विच बटन को ऑन कर दे.

आपको यहां कुछ भी नहीं लिखना चाहिए, बस इसे खाली छोड़ दें, ये Post के लिए है. आपने ब्लॉग के लिए Description ऊपर बताये स्टेप में लिख चुके है.

Blog बनाने के बाद इन Basic settings जरुरी था, वो मैंने आपको बता दिया, अब आप अपनी पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है.

अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट में बताएं, हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिस करेंगे. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करना न भूलें.

यदि आप नए हैं और ब्लॉग से अपरिचित हैं, तो आप नीचे दिए गए लेख को पढ़.

ऐसी जानकारीपूर्ण पोस्ट अपने ईमेल बॉक्स में प्राप्त करने के लिए, कृपया हमें सब्सक्राइब करें.

One Response

  1. ANURAG NIMBAL May 9, 2020

Add Comment