Blogger शुरुआत करने वाले लोगो के लिए पुरे वर्ल्ड में कई Free platforms में से एक है और लोग Blogger क्यों चुनते हैं, इसके कई कारण हैं, जिनमें से पहला मुफ्त ब्लॉगिंग और उपयोग में आसान है.
अगर आपने तय कर लिया है कि मैं Online पैसा कमाना चाहता हूं तो यह फ्री ब्लॉगर प्लेटफॉर्म (Free Blogger Platform) आपका इंतजार कर रहा है और बिल्कुल Free.
आप रेडी है तो ये लेख आपको ‘Blogger पर Free blog create कैसे करे?’ इस बारे में कदम दर कदम गाइड दिया गया है. बस, आपको लेख के अंत तक उनका अनुसरण करते रहना है.
Blogger Platform पर Free Blog कैसे बनाये (How to Create a Free Blog in Hindi)
Blogger पर एक Free blog बनाने का तरीका आरंभ करने के लिए, आपको पहले Blogger.com पर कार्य करना होगा.
इसमें Blogger में साइन इन करने के लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना चाहिए इसकी मदद से Blogger पर Login करना होगा.
यदि आपके पास Google खाता नहीं है, तो Google खाता बना लेना चाहिए, नहीं तो आप ब्लॉगर ब्लॉग फ्री (Blogger Blog Free) में नहीं बना पाएंगे.
क्या आप पास एक जीमेल अकाउंट नहीं है तो यहाँ पर दी लिंक पर विजिट करके कुछ ही मिनट में New Gmail Account बनाये.
ब्लॉगर साइट पर जाने के लिए, आपको सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप पर ब्राउज़र ओपन करे और सर्च इंजन में ‘Blogger.com’ टाइप करना है. अगर ऐसा नहीं करना है तो इस लिंक पर जाए, https://www.blogger.com
अब आपको ऑरेंज कलर के ‘Create Your Blog’ बटन पर क्लिक करना है, अगले नए स्क्रीन पर आपको Display name दर्ज करने को कहा जायेगा.
इसमें अपना नाम लिख सकते है या आप अपना ब्रांड नाम लिख सकते हैं, आप इसे बाद में बदल भी सकते हैं. नाम लिख ने के बाद ‘Continue to Blogger’ पर क्लिक करे.
उसके बाद आपको Blog Title, URL और Themes को दर्ज और सिलेक्ट करना है, जब आप किसी नाम के टाइटल या डोमेन नाम का चयन करने की बात आती है.
तब आपके पास चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं. मेरा सुझाव है कि आप किसी भी डोमेन नाम जनरेटर को आजमाएं, वहां से आपको कुछ Unique नाम मिलेंगे.
अपना Title और Site का पता चुनने के बाद, आप Blogger पर कोई भी Theme free में चुन सकते हैं और एक बार ये तीनो चीजें तैयार हो जाएं तो ‘Create blog’ पर क्लिक करें.
Create blog पर क्लिक करने के बाद, आप सीधे Blogger Dashboard पर पहुंच जाएंगे, जहां से आप पूरे ब्लॉग को मैनेज कर सकते हैं.
अब एक नई पोस्ट पर क्लिक करके Blog लिखना शुरू कर सकते हैं, अगर आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग बनाने के लिए जाते हैं तब आपको दो विकल्प मिलेंगे जिन्हें हम एक डायरी की तरह ऑनलाइन Post या Page दोनों पर लिख सकते हैं.
ब्लॉगर पर Free blog create कैसे करे? इस गाइड को फॉलो करके आप इस लेख पर पूर्ण विशेषज्ञ बन गए हैं, मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह ब्लॉग पसंद आएगा.
अगर आपके मन में Blogger पर Free blog बनाने के बारे में कोई सवाल है, तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और शेयर करना ना भूलें.
bhut hi accha blog hi aur aapne bhut hi acche se blog kya hota hai ye acche se samjaya thanks