आज कल Facebook पर Social activity बढ़ती जा रही है और फेसबुक ने सभी Social networking साइट्स को पीछे रख दिया है और Video और Photo साझा करना Facebook की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक है.
वे दिन गए जब लोग Facebook पर Trending video और Photos share किया करते थे, अब Facebook खुद वायरल है. लेकिन, ज्यादातर YouTube पर Video downloading हो रहा है.
अगर आपको फेसबुक उपयोग करते वक्त किसी भी फेसबुक वीडियो पसंद आने पर आप क्या करेंगे! पहले तो आप फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करते है? ये सवाल पैदा होगा और Google खोज की मदद ले कर उनके बारे में गाइड की तलाश करेंगे, अगर आप ऐसी तलाश करते हुए इस लेख पर आये है तो ये लेख आपकी पूरी मदद करेंगा
अगर में यूट्यूब की बात करू तो इस पर वीडियो डाउनलोड करना आसान है, फिर भी फेसबुक पर Video downloading करने के मामले में दोनों एक साथ Competition में चल रहे है.
इसका रीज़न ये है की Online facebook video download करने के लिए थर्ड-पार्टी वेबसाइट, अप्प्स और कई तकनीक के माध्यम से वीडियो फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है, जिस Fb video download करना है उन वीडियो का URL Copy करके वीडियो डाउनलोड करने वाली थर्ड-पार्टी Website पर पेस्ट करके आसानी से Facebook video downloading किया जाता है.
ये लेख उन लोगों के लिए भी मददगार साबित होने वाले हैं जो फेसबुक पर वीडियो स्ट्रीम नहीं करना चाहते हैं और उन्हें खाली समय में डाउनलोड करके देखना चाहते हैं या आप व्हाट्सएप जैसे अन्य सोशल नेटवर्क पर साझा करना चाहते हैं.
इस तरह करे, Facebook Video Download
Step 1. डेस्कटॉप या तो लैपटॉप पर एक ब्राउज़र ओपन करके, Facebook पर Login करने के बाद, आप सेल्फ फेसबुक वीडियो डाउनलोड करना चाहते है उसे चुनकर डिस्प्ले पर लाये, फिर Right-click करके “Show video URL” पर क्लिक करना है, ऐसे करने से Video URL शो होगा.
Step 2. इन URL को कॉपी करके, नए टैब में ‘Fbdown.Net’ वेबसाइट पर विजिट करके यूआरएल बॉक्स में कॉपी किया यूआरएल पेस्ट करना है, इसके बाद “Download” पर क्लिक कर देना है.
Step 3. नए स्क्रीन में दो फॉर्मेट से कोई एक फॉर्मेट पर “Download Video in Normal Quality” पर क्लिक करना है. (HD और Normal दोनों वीडियो या इन दोनों में से कोई एक फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है.)
Step 4. क्लिक करने पर आपका Video नए ब्लैक बैकग्राउंड में दिखाई देगा, फिर तीन डॉट पर क्लिक करने से ‘Download’ विकल्प प्रेजेंट होगा, उस पर क्लिक करके Video download होना स्टार्ट होगा.
इन साइट के अलावा और भी Websites है जो ऊपर दिए कॉमन स्टेप्स से Fb video download कर सकते है.
नीचे दी गई सूची का उपयोग एफबी वीडियो डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं,
- https://www.getfvid.com
- https://saveas.co
- https://fdown.net
- https://downvideo.net
- https://snapsave.app
आपने अपने Computer browser के जरिये अपने Favorite fb video download करना सीखा, इस प्रकार, अपने Android, iPhone, Laptop, Computer और अन्य Devices पर Browser के माध्यम से, ऊपर दी सूची को फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए उपयोग में ले सकते हैं.
यह लेख से आपने फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के तरीके के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्राप्त की और मुझे उम्मीद है कि आप फेसबुक वीडियो को अपने लोकल स्टोरेज में सेव करने में आसानी हुई होगी.
हमारे WebBloggerTips ब्लॉग पर नवीनतम पोस्ट प्राप्त करने के लिए सदस्यता लेना न भूलें. क्योंकि, हम आपके ईमेल बॉक्स में नई पोस्ट अपडेट देते रहेंगे जिसे आने वाले लेख मिस न हो.
अन्य सोशल मीडिया से वीडियो डाउनलोड करने के बारे में हमारे अन्य लेखों पढ़ें;