क्या डेस्कटॉप और एंड्राइड में Instagram Video Download करना पॉसिबल है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर, उपयोगकर्ता न केवल अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ अपने क्षणों को साझा करते हैं. बल्कि साथ ही कई अच्छे Video, Photo भी Download करना पसंद करते है.

यदि, आप एक Facebook या Instagram उपयोगकर्ता हैं तो आपने शायद बहुत सारे वीडियो देखे होंगे, जिन्हें आप नीचे स्क्रॉल करते समय बहुत पसंद करते है.

लेकिन, आप उन्हें Download करने में सक्षम नहीं हैं. दरअसल, अभी तक फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐसा कोई फीचर नहीं है, जिसमें आप अपने फोन में Video या Photo सेव कर सकें.

आपको Instagram video download करने के लिए, थर्ड-पार्टी टूल्स यानी Online पर ऐसे कई सारे वेबसाइटों है, जिसके जरिये ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से इंस्टाग्राम पर Video URL कॉपी-पेस्ट करके Insta video download कर सकते हो. 

बल्की, डेस्कटॉप पर ही नहीं, अपने Android, Apple, Tablet जैसे डिवाइस में भी Instagram video save यानी की इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कर सकते हो.

इनके लिए आपको App download करने की जरूरत पड़ेंगी. इस अप्प में Video URL Copy-Paste करना है यह वैसे ही काम करता है जैसे आप वेबसाइट की मदद से करने वाले है.

मैं आपको दोनों डिवाइस के लिए थर्ड-पार्टी टूल्स की मदद से इमेज के साथ Insta video download कैसे करे? इनके ले कर स्टेप बाय स्टेप बताने की कोशिस करूँगा, बस आपको नीचे बताये स्टेप्स को अनुसरण करना है.

कंप्यूटर में इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड (Instagram Video Download) कैसे करे?

Step 1. सबसे पहले, वेब ब्राउज़र में Instagram खोलें और उस वीडियो पर नेविगेट करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और उस वीडियो पर राइट-क्लिक करके यूआरएल कॉपी कर लेना है.

Step 2. अब आपके ब्राउज़र में अगल टैब में blastup.com वेबसाइट पर विजिट करे, ये वेबसाइट आपको वीडियो और इमेज दोनों डाउनलोड करने में मदद करेंगे और यहां पेस्ट करे, जिन विडिओ की कॉपी की है.

Instagram video url copy-paste

Step 3. अब लास्ट में ‘Download Gram’ पर क्लीक कर देना है. ऐसा करने के बाद तुरंत Instagram video download होना शुरू होगा.

एंड्राइड में इंस्टाग्राम रियल वीडियो डाउनलोड कैसे करते है?

Android यूजर के लिए इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने के लिए कई विकल्प हैं जैसे कि वेबसाइट के थ्रू Video download करना या फिर ऐसे बहुत से थर्ड पार्टी ऐप्स भी हैं जिनके ज़रिए मोबाइल में Instagram video save की जा सकती हैं.

एंड्राइड फ़ोन में Video Download for Instagram अप्प डाउनलोड कर सकते हैं जो कि Free ऐप है.

इस अप्प में बहुति अच्छी बात ये है की Free app होने के कारण आपको यहां कोई विज्ञापन भी नहीं देखेंगे. अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम अप्प में Instagram video save करने के लिए विडियो के दाईं ओर दिए तीन डॉट्स पर टैप करें और यहां कॉपी लिंक पर टैप कर सकते हो.

अब विडियो डाउनलोडर फॉर इन्स्टाग्राम ऐप पर जाएं और यहां कॉपी किया गया लिंक पेस्ट कर देना है. 

लो हो गया अपना सफ़लतापूर्वक Insta video save, इस तरह आप जितना चाहे उतना Free instagram video download कर सकते है, चाहे इंस्टाग्राम रियल वीडियो हो या Private instagram video हो तो ऊपर बताये मेथड से दोनों डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हो.

इस लेख को सोशल नेटवर्क पर साझा करना सुनिश्चित करें.

Add Comment