हमारे ब्लॉग या वेबसाइट के मुख्य रोल Keywords है. इन कीवर्ड की वजह से सच इंजन में वेबसाइट रैंक करती है. कुछ कीवर्ड का वॉल्यूम कम और ज्यादा होता है. इन दोनों में High volume keyword अपने ब्लॉग या वेबसाइट में लाखो की ट्रैफिक ला सकता है.
इसलिए, अपने Contents में High volume कीवर्ड होना जरुरी है ये एक SEO fector में से एक है. नए ब्लॉगर हो या ओल्ड ब्लॉगर हो दोनों के लिए Keyword research एक कठिन काम है. लेकिन, नए ब्लॉगर के मुकाबले जूनियर को थोड़ा बहुत कम रिलैक्स रहेता है.
क्योंकि, वे जानते है की कौन सा Best keywords research टूल है और कौन सा वाला कीवर्ड अपने ब्लॉग के लिए चुनना चाहिए. कम कॉम्पिटिशन या लो कॉम्पिटिशन वाला और भी बहुत कुछ. लेकिन, न्यू ब्लॉगर को एक अच्छे Keywords research करना मुश्किल भरा है.
Online पर कई सारे Tools फ्री और पैड में उपलब्ध है. इनमें से Free वाले कई टूल्स फर्जी होते है जो गलत Competition, Volume, Ranking वगेरे शो करता है.
हम सभी जानते हैं कि Google एक विशाल खोज इंजन है, और यह विशाल एक बड़ा Keyword planner नेटवर्क भी प्रदान करता है, जिसे Google keyword planner के रूप में जाना जाता है.
ये Free google keyword planner tool नई ब्लॉगर के लिए एक वरदान से कम नहीं है. बीना भुकतान किये फ्री में कीवर्ड रैंकिंग के लिए Keywords खोज कर सकते है. अगर, आप एक नए Blogger है तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़े. क्योंकि, आपके लिए Keyword planner tool महत्वपूर्ण है.
गूगल एडवर्ड्स क्या है? (What is Google Adwords in Hindi?)
सबसे पहले बता दू की गूगल कीवर्ड प्लानर एक Google Adwords का हिस्सा है जो गूगल के द्वारा बनाया गया है. ये टूल का नाम स्पष्ट रूप से इसकी विशेषताओं को इंगित करता है. यह आपके Google विज्ञापन अभियानों (Adwords campaign) के लिए सही Keywords research के लिए डिज़ाइन किया गया है.
आमतौर पर, Google कीवर्ड टूल अपने उपयोगकर्ताओं को यह जानने में मदद करता है कि उनके Target दर्शकों को खोज इंजन में क्या दिख रहा है. दूसरे शब्दों में, यह एक फ्री उपकरण है जो आपको अपने विज्ञापन अभियान में सबसे अधिक Relevant खोजशब्द खोजने देता है. आगे स्पष्ट करने के लिए, Google आपकी वेबसाइट से स्वचालित रूप से संबंधित कीवर्ड का सुझाव देने के लिए ऐतिहासिक डेटा का उपयोग करता है.
लेकिन, लोगो ने धीरे-धीरे Adwords campaign की जगह अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Google keyword planner का उपयोग करने लगे है.
Google यह आपके डेस्कटॉप साइट पर ध्यान केंद्रित करता है. अगर सब पर आप एसईओ सामग्री, रीडेबल मेटा विवरण और अपनी सामग्री में अरेंज्ड टाइल शामिल करने के लिए पर्याप्त रूप से कुशल हैं.
इस तरीके से, आपने Google को अपनी साइट में उन कीवर्ड से मिलान करने की अनुमति देकर एक शानदार रणनीति बना कर अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक करवा सकते है.
अब आपने जान लिया की गूगल प्लानर क्या है? इसे उपयोग करना है तो इसे कैसे करे? अब इस बारे में चर्चा करेंगे.
Google Keyword Planner का उपयोग कैसे करे?
इसका उपयोग करना भी आसान है. इस टूल का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपनी जीमेल आईडी से Google adwords login करना पड़ेगा.
इसके लिए सबसे पहले, आपको यहाँ दी लिंक पर विजिट करे click here, फिर ‘Go to Keyword Planner’ कऱ देना है.
अगले स्क्रीन में “Experienced with Google Ads?” लिंक पर क्लिक कर देना है.
नेक्स्ट स्क्रीन में “Create an account without a campaign” विकल्प पर क्लिक करना है.
और लास्ट स्क्रीन में आपको ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करके, अगले स्क्रीन में “Explore your account” पर क्लिक करना है. अब लो हो गया गूगल एडवर्ड लॉगिन, अब आप अपने Keywords research कर सकते है. वो कैसे करना है तो नीचे बताये बुनियादी स्टेप्स के अनुरण करे.
Google Keywords Research कैसे करे? (How to Keyword Research for Blog in Hindi)
अभी आपने Sign in किया वो गूगल एडवर्ड के लिए किया है और गूगल कीवर्ड्स प्लानर इन टूल का हिस्सा है. इसलिए, आपको गूगल कीवर्ड्स डैशबोर्ड में राइट साइड में टॉप पर Tools > Keywords planner विकल्प चुनना है.
ऐसा करने के बाद आपको अगले स्क्रीन में दो ऑप्शन्स ‘Discover new keywords’ और ‘Get search volume and forecasts’ दिखाई देगा इनमें से “Discover new keywords” पर क्लिक करना है.
अगले स्क्रीन में Start with keywords में “Enter products or services closely related to your business” के नीचे सर्च ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें आप जो भी Keywords research करना चाहते हो उस कीवर्ड्स को दर्ज करना है. अगर आपके कीवर्ड्स अन्य भाषा में है तो सर्च ऑप्शन में नीचे English की जगह दूसरी भाषा रख सकते हो और कीवर्ड्स भी कंट्री वाइज कितना CPC और Volume देख कर पता लगा सकते हो कहा कितना वॉल्यूम है.
जब आप कीवर्ड्स दर्ज करके आगे बढ़ते है तो अगले स्क्रीन में कीवर्ड्स, एवरेज मंथ सर्च, कॉम्पिटिशन और लो-हाई बीड जैसे एक लंबे टेबल में दिखाई देगा.
1. अब आपको कीवर्ड्स चूज़ करना है, यहाँ पर शार्ट और लॉन्ग टेल कीवर्ड्स दोनों प्रकार के देखने को मिलेंगा. बस आपको Long tail keywords चुनना है अगर नहीं जानते तो बता दु तीन words से ज्यादा बना लम्बा कीवर्ड्स बना हुवा होता है इसे long tail keywords कहां जाता है.
2. बाद में आपको Average monthly searches देखना है जितना ज्यादा होगा इतना ट्रैफिक आप पा सकते हो.
3. अब आपको Competition देखना है, बस आपको लो वाला ही चुनना है. अगर आप High और Medium competition keywords चुनते है तो आपको बहुती डिफिकल्टी होगा रैंक कराने में और बहुती मेहनत भी करनी पड़ेंगी. शायद ही ऐसे कीवर्ड्स पर सफलता मील सकती है. आपको यहां तक जाने जरूरत नहीं है केवल Law वाला चुनना है.
4. अब बारी आती है Bid की जो हम CPC कहते है. इस पर आप देख सकते है किन कीवर्ड्स पर एक क्लिक पर कितना कमा सकते है. जीतना ज्यादा इतना हमें फायदा भी मिलेंगा, ये तब होगा जब पहले पेज की सूची में से फर्स्ट होगा तब और सूची वाइज CPC कम होता जायेगा.
अब लास्ट में चारों स्टेप्स फॉलो करके कीवर्ड्स चूनना है, फिर अपने ब्लॉग पोस्ट में कंटेट्स के साथ उपयोग करना है और लॉन्ग टेल कीवर्ड्स ब्लॉग पोस्ट के टोटल कंटेंट्स वर्ड्स काउंट के हिसाब से रिपीट करना है. मान लीजिये, मेरा वर्ड्स काउंट 1000 वर्ड्स का कंटेंट्स लिखा है तो चुना गया कीवर्ड्स चार से पांच सामग्री में रिपीट कर सकते है.
और यहाँ पर ये भी सुन ले, एक बार हाई सीपीसी और वॉल्यूम वाले कीवर्ड्स ब्लॉग में लिखने के बाद एक दो वीक में रैंक करने लगेंगे ऐसा मत सोचना मिनिमम! दो से चार और मैक्सिमम आठ से नो मंथ भी लग सकता है. साथ में आपके ब्लॉग कितने पुराने है, कितने डीऐ-पीऐ है, कीवर्ड्स कितना सर्च हो रहा है वगेरे SEO फेक्टर देखे जाते है.
अगर ऑनलाइन पर आपने चुना कीवर्ड पर एक भी Blog पोस्ट टाइटल नहीं लिखा गया और वॉल्यूम और सीपीसी ज्यादा साथ में SEO फेक्टर रूल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग अनुसरण करती है तो एक या दो महीने में सर्च इंजन में पहली सूची में दिखाई देगा.
तो इसतरह गूगल कीवर्ड प्लानर पर Keywords research कर सकते है. मुझे कमेंट्स में बताये की ये छोटा सा टूल बेसिक Google adwords क्या है, गूगल एडवर्ड्स खाता कैसे बनाये? और गूगल कीवर्ड प्लानर टूल के जरिये बेसिक स्टेप्स से Keyword research करने वाली जानकरी कैसी लगी.
very good information Bhai.Hume Apka Yeh article Bahot Achchha Laga hai Bhai good article Bhai…….
THANKS …
AAPNE BAHUT HI ACCHA ARTICLE LIKHA HAI YAH JAANKERI MERE BAHUT KAAM AYI JAANKARI DENE KE LIYE DHANYWAAD
Thanks