Guest Blogging क्या है? Guest Post क्यों जरुरी है और कैसे की जाती है?

मैं इस लेख में Guest blogging पर चर्चा करने जा रहा हूँ, जो गेस्ट ब्लॉगिंग आपके ट्रैफिक में मदद कर सकती है, और ट्रैफिक के अलावा बैकलिंक्स बनाने में भी मदद कर सकती है.

Guest blogging ब्लॉग या साइट मालिकों द्वारा अपनी साइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए उपयोग की जाने वाली एक विधि है. अपने बिसनेस में अन्य ब्लॉगों के लिए सामग्री प्रदान करने के अलावा, उन्हें अपने ब्लॉग पर लिंक मिलते हैं और उनका चयन किया जाता है, जिसे हमे बैकलिंक मिलती है.

अगर आपको लिखना पसंद है, तो आप गेस्ट पोस्टिंग के द्वारा आय का एक हिस्सा कमाना शुरू कर सकते हैं.

यदि आप वास्तव में Backlinks बनाना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं, तो एक नए यूजर को पहले Guest blogging के बारे में जानना आवश्यक है.


गेस्ट ब्लॉगिंग (Guest Blogging) क्या है उदाहरण सहित?

Guest blogging को Author post या Guest posting भी कहा जाता है. गेस्ट ब्लॉग्गिंग उसे कहते है कि वेबसाइट या ब्लॉग का मालिक एक दूसरे को अपने ब्लॉग पर Published करता है, इसे गेस्ट पोस्टिंग (Author post) कहते हैं.

सबसे बड़ा फायदा ये है कि बैकलिंक्स भी बनते हैं जिसे हम सरल शब्दों में लिंक करने के लिए कहते हैं और दूसरा ट्रैफिक का सिंगल भी मिलता है.

मान लीजिए उदाहरण के लिए, जब ‘A’ ब्लॉग पर ‘B’ ब्लॉग भेजता है तो ‘B’ अपने ब्लॉग में ‘A’ ब्लॉग से एक पोस्ट करता है, फिर ‘B’ ब्लॉग में ‘A’ के साथ पोस्ट किया जाता है तब ब्लॉग का प्रोफ़ाइल के साथ एक दूसरे Link बनाते है, इस तरह शेयर करना गेस्ट ब्लॉगिंग कहलाता है.

आप अपने Blogger में Guest blogging के लिए किसी और ब्लॉग लेखक को भी अनुमति दे सकते हैं. लेकिन, सीमा भी हैं यदि आप ब्लॉगर मंच का उपयोग कर रहे है तो ब्लॉगर आपको 100 लेखकों तक जुड़ने की अनुमति देता है इससे ज्यादा जुड़ नहीं कर सकते.

गेस्ट ब्लॉगिंग क्यों जरुरी है?

यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की Traffic बढ़ाना चाहते है तो Guest blogging से अपने तरफ Audience को विश्वास जीत सकते है और साथ में High quality backlinks भी प्राप्त कर सकते है, ये हमारे SEO के लिए जरुरी भी है. बस इतना ही नहीं.

यदि आपका अपना ब्रांड है, तो यह आपके लिए कई लाभ भी प्रदान करता है, जब आप अन्य Blogs के साथ अतिथि ब्लॉगिंग (Guest blogging) करते हैं और अपने ब्रांड के बारे में साझा कर करते हैं.

तो उनके ब्लॉग पर नियमित ट्रैफिक के माध्यम से आपके ब्रांड का मूड अधिक व्यस्त रहेगा और आपके ब्रांड की बिक्री भी बढ़ेगी.

गेस्ट ब्लॉग्गिंग हमारे Website ranking में Improve कर करते है. लेकिन रैंकिंग इम्प्रूव तभी कर सकते है जब आपने उच्च DA वाले ब्लॉग या वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट लिख कर, उन कंटेट्स पर आपके ब्लॉग की लिंक जोड़ रखा है तब.

बट, हमें बैकलिंक्स मिलते हैं इन बैकलिंक्स की वजह से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट का DA improve कर सकते हैं जिसकी मदद से हमें सर्च इंजन में रैंक ऑर्डर मिलता है.

कई ब्लॉगर ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक के लिए अपने ब्लॉग में SEO तकनीकों का उपयोग करके ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक और डोमेन अथॉरिटी बढ़ाने के लिए कई तरह से लगे हुए हैं.

बेशक, गेस्ट पोस्टिंग आपकी मदद कर सकती है, जब आप गेस्ट ब्लॉगिंग करते हैं, तो अपनी सामग्री को Relevant keywords के साथ लिंक करें, जो दर्शकों को क्लिक करने और रैंकिंग कारक बढ़ाने में मदद करेगी.

अतिथि ब्लॉगिंग एसईओ क्या है?

गेस्ट ब्लॉगिंग एसईओ, एक वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार करने की Strategy के रूप में गेस्ट ब्लॉगिंग के उपयोग को संदर्भित करता है.

SEO purposes के लिए अतिथि ब्लॉगिंग में आपके आला में High-quality वाले ब्लॉगों की पहचान करना शामिल है जो अतिथि पोस्ट की अनुमति देते हैं, ऐसी सामग्री बनाना जो उनके Audience के लिए Relevant और Valuable होती है.

जब खोज इंजन वेब को क्रॉल करते हैं, तो वे लिंक का उपयोग वेबसाइट के Authority और Relevance के संकेत के रूप में करते हैं, इसलिए Authority websites से link बनाने से आपकी वेबसाइट की खोज इंजन रैंकिंग में सुधार करने में मदद मिल सकती है.

आपको ये भी ध्यान रखना है की जब एसईओ उद्देश्यों के लिए अतिथि ब्लॉगिंग में संलग्न होते हैं, तो खोज इंजनों द्वारा स्पैम के लिए दंडित होने से बचने के लिए Best practices और Guidelines का पालन करना महत्वपूर्ण है.

इसमें मूल और उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री बनाना, कीवर्ड स्टफिंग और अति-अनुकूलन से बचना और यह सुनिश्चित करना शामिल है कि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की लिंक प्रोफ़ाइल नेचुरल और जैविक दिखाई दे.

गेस्ट पोस्ट कौन लिख सकता है?

गेस्ट पोस्ट कोई भी लिख सकता है और इसकी कोई सीमा नहीं है. लेकिन कुछ ही लोग एक बहुत अच्छी पोस्ट लिख सकते हैं जो वायरल हो जाती है, वास्तव में रिमोट पर एक बटन की तरह काम नहीं करती है, क्योंकि बटन दबाया गया कंटेंट वायरल हो जाता है और उसे सर्च इंजन पर वायरल होने की आवश्यकता नहीं होती है.

सबसे जरुरी जिच है वो है कंटेट्स, आपने कैसे लिखा है वो जरुरी है और लेख को वायरल होने में समय लगता है.

एक सिंपल सा उदाहरण देता हुँ, 

मैंने कुछ समय पहले अपने कंटेट्स के लिए कीवर्ड्स खोज रहा था तभी मुझे एक ‘Tencent gaming buddy’ नाम के कीवर्ड मिला, जिसका मंथली वॉल्यूम 110000 था और इसका सीपीसी 13.62 इंडियन रुपीज था.

और सर्च इंजन में इस कीवर्ड पर पोस्ट भी कम थी यानि की कीवर्ड डिफिकल्टी लॉ थी. आप इस कीवर्ड का उपयोग करके 1000 या 1500 सो वर्ड्स का पूरा कंटेट्स लिखते है, तो डेफीनेटली एक या दो महीने के बाद आपकी पोस्ट वायरल होने लगेगी.

अगर आपमें कोई चीज के बारे में और SEO स्कोर के साथ कंटेंट्स लिखने की स्किल है तो हर गेस्ट ओनर आपको स्वीकार करेंगा और अच्छा खासा पैसे भी देंगे.

वास्तव में सर्च इंजन एल्गोरिदम भी यही चाहते हैं. क्‍योंकि उनका काम यूजर क्‍वेरी के लिए यूनीक और इंफॉर्मेटिव कॉन्‍टेंट ढूढ़ना है.

असल में हर वेबसाइट गेस्ट ऑनर आपको कंटेट्स के आधार पर पैसे नहीं दे सकते है, कुछ ऐसे भी है फ्री में गेस्ट पोस्ट के लिए अनुमति देता है.

गेस्ट पोस्टिंग (Guest Posting) कैसे की जाती है?

कई वेबसाइट या ब्लॉग Owner अपने रूल को Share करते है, आप इन नियमों का पालन करके गेस्ट ब्लॉगिंग करेंगे, तब आपको ब्लॉग के मालिक द्वारा अप्रूव किया जाएगा.

यदि आप अतिथि ब्लॉगिंग (Guest blogging) के लिए आपने पहले से अच्छी High DA-PA वाली वेबसाइट ढूढ़ कर रखी है तो उस साइट्स पर Header या Footer पर नजर करे जो Guest blogging के नाम पर या Guest posting या Write for us के नाम से एक पेज होगा.

उन पर विजिट करके गेस्ट पोस्ट के लिए क्या रूल है? ये आप जरूर जाने. यदि कोई साइट्स में नहीं और आपको पता नहीं कि वहां किस प्रकार के नियम होता हैं, तो नीचे दी गई सूची देखें.

  • Content की Quality बढ़िया होनी चाइये.
  • गेस्ट पोस्ट के लिए कौन सी Language matter करता है जिससे में आप शेयर करना चाहते है. वो भी एक बड़ा रूल है. यदि Hindi blog में आप English language में contents लिखेंगे तो Approval नहीं मिलेगा.
  • क्या आपका लेखन में Skill दिखाता है? 
  • Duplicate contents नहीं होना चाइये.
  • क्या आपका लेखन Grammatical errors से मुक्त है.
  • एक पोस्ट में Minimum 300 से अधिक Words होने चाहिए.
  • Contents के साथ Minimum एक Image होनी चाहिए.
  • एक पोस्ट में एक बैकलिंक्स होना चाहिए.

इस तरह का गेस्ट पोस्ट का नियम हो सकता है. यदि आप इस नियम का पालन करते हैं तो आपको कभी भी रिजेक्ट नहीं होंगे.

इससे पहले कि आप Online फेमस ब्लॉग खोजें और उनके Guest blogging पेज पर जाएं, Quality और Rule क्या है. इसे जानिए, इस तरह के दो-तीन अलग-अलग गेस्ट पोस्ट पेज पर जाएं और देखें कि किस तरह की अनुमति है, जब आप गेस्ट पोस्ट लिखते वक्त आपको Idea मिले की किस तरह का होना चाहिए और इसे कैसे सबमिट करना है.

ये जरूर ध्यान रखे जब आप गेस्ट पोस्टिंग लिखते है तब पता करना चाइये की मैने लिखा लेख उनके Category वाइज मेल खाता है की नहीं, जिस Category में गेस्ट पोस्ट आपने लिखी है उस हिसाब से वेबसाइट की खोज करके सबमिट करना चाहिए.

अगर आपका गेस्ट ब्लॉगिंग के बारे में कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर करें.

2 Comments

  1. Pushpa singh February 8, 2021
  2. abhishek February 20, 2021

Add Comment