ऐसे करें नए वर्जन में Microsoft Edge Download Free

आपके Windows OS सिस्टम में डिफ़ॉल्ट इंटरनेट एक्स्प्लोर बिल्ड पैक के साथ आता है. लेकिन ये ब्राउज़र उपयोग करने लायक नहीं था और पुराने एज ठीक से काम नहीं करता था, तो अब नए एज में ठीक से काम करेगा. अगर आपने Windows 10 न्यू अपडेट पैक इनस्टॉल नहीं किया तो कर लो, इसमें नया वर्शन में Microsoft edge browser मिलना शुरू हो गया है.

ये New microsoft edge गूगल क्रोम कोड के सामान आधारित है. ये ब्राउज़र Microsoft company ने जनवरी 2020 में रिलीज़ किया गया था. इसमें क्रोम में पाए जाने वाले फ़ीचर शामिल हैं, क्रोम ब्राउज़र की तरह एक्सटेंशन का समर्थन भी करता है और इसमें Google क्रोम के समान एक रेंडरिंग इंजन भी है.

यदि Windows अद्यतन की प्रतीक्षा किये बिना आप डायरेक्टली स्थापित करना चाहते है तो आप अभी भी Microsoft की वेबसाइट से New microsoft edge download कर सकते हैं. जब आप ये ब्राउज़र इनस्टॉल करने के बाद ओपन करेंगे तो यह पुराने एज ब्राउज़र को नए संस्करण के साथ बदल देगा और भी क्रोम ब्राउज़र जैसी मस्ट-मस्ट फीचर्स दी गई है.

इसलिए, आप Windows 10 को अपडेट करने से रोकना नहीं, अगर आप नए ब्राउज़र का अनुभवन लेना चाहते है तो. ऐसा नहीं करना तो अलग से माइक्रोसॉफ्ट ऑफीसल साइट से डायरेक्ट Edge browser free download कर सकते है.

बल्कि, ये Microsoft edge browser विंडोज 10 में ही नहीं, सभी विंडोज वर्शन, एंड्राइड, मैक, एप्पल फ़ोन वगेरे में भी Free download कर सकते है. यदि नहीं जानते की Microsoft edge download कैसे किया जाता है तो मैं आपको अपने विंडोज डेस्कटॉप पर कुछ सरल चरणों के जरिये बताऊंगा.

Microsoft Edge Latest Version Download in Hindi

स्टेप 1. सबसे पहले यहाँ दी लिंक पर विजिट करे; https://www.microsoft.com/ ये आपको माइक्रोसॉफ्ट ओफिसिअल वेबसाइट पर ले जायेगा.

स्टेप 2. जब इन साइट पर विजिट करेंगे तो आपको एक न्यू माइक्रोसॉफ्ट एज डाउनलोड बटन दिखाई देगा, यहाँ पर बड़ा इंटरेस्टिंग विकल्प वही की जब अपने OS के हिसाब से डाउनलोड विकल्प प्रेजेंट होगा. मेरा विंडोज 8.1 है जिससे Microsoft ने विंडोज 8.1 सेटअप ढूंढ के दिया. 

Microsoft edge download options

अगर आप दूसरे Windows version के लिए Edge browser download करना चाहते हो तो निचे की और दिए एरो पर क्लिक करेंगे तो कई सारे ओएस वर्शन की सूचि प्रेजेंट होगी. अपने हिसाब से चुन कर Download कर सकते हो.

स्टेप 3. जब आप “Download’ बटन पर क्लिक करने से नई स्क्रीन में एक पॉपउप में Microsoft edge terms विंडो ओपन होगा, इसमें निचे दिए ‘Accept and Download’ बटन पर क्लिक कर देना है, बाद में दो एम.बी के साइज में Edge setup download होना शुरू होगा.

एक बार सेटअप फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद, इस सेटअप पर डबल क्लिक करने से Automatic online download प्रोसेस शुरू होगी और ये अंत होने में अपने नेट पर डिपेंड करता है, जब डाउनलोड प्रोसेस पूरी होने के बाद आटोमेटिक Microsoft edge install भी हो जायेगा आपको कुछ नहीं करना.

तो इस तरह कभी भी और कही भी इस स्टेप्स के जरिये New microsoft edge download कर सकते हो. अगर ये लेख सच में पसंद करते हो तो social network पर share जरूर करे.

Add Comment