Meta description के बारे में उन लोगो को कॉम्प्लिकेटेड लगता होगा जिन लोग Blogger की शुरुआत किया है. यदि आप इन सफर पर जा रहे है तो पहले Completely SEO पर फोकस रहना जरुरी बनता है. क्योंकि, बहुति ज्यादा Competition है और कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है.
- Read: एसईओ क्या है
यदि आप एक Blogger हैं तो आप जानते होंगे की आपके Blog पर Traffics लाना आसान नहीं है. इसके लिए सबसे दो जरूरी चीजें, SEO को पूरी तरह से Optimize और Quality content प्रदान करना होगा.
यदि आप नहीं जानते की मेटा विवरण क्या है, सही वेबसाइट पोस्ट डिस्क्रिप्शन कैसा होना चाहिए और इनके साथ Meta description Example के साथ समजाऊंगी इसलिए मेरा लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े.
मेटा डिस्क्रिप्शन क्या है? (What is Meta Description in Hindi)
मेटा डिस्क्रिप्शन एक Text होता है जो एक Website, Blog, Page या Post का वर्णन करता है और यह आमतौर पर खोज परिणामों में एक Snippet के रूप में दिखाया जाता है.
मेटा विवरण को दूसरे शब्द इंग्लिश में ‘Description’ भी कहते है और On Page SEO में मेटा विवरण एक महत्वपूर्ण कारक हैं. क्योंकि, वे आपकी सामग्री का संक्षिप्त विवरण प्रदान करते हैं.
जिसकी लंबाई भी होती है, सर्च इंजन पर निर्धारित Description की Length 152-160 Character के सारांश के रूप में कार्य करता है जो एक वेब पेज कंटेंट का शार्ट रूप में वर्णन करता है.
जब आपकी Post search engine result में शामिल होती है तब मेटा विवरण में खोजे जा रहे Keywords भी शामिल होते हैं, आप Meta description को html के रूप में देखना चाहते है तो इस तरह से दिखता है,
<meta name=”description” content=”Social bookmarking websites एक off-Page SEO Factor है यूजर को वेब डॉक्यूमेंट बुकमार्क जोड़ने, एडिट और साझा करने की अनुमति देती है.“/>
और सर्च रिजल्ट में इस तरह से दिखता है,
अब आपने जान लिया की ये क्या है, Meta description length और Description किस तरह HTML और Search result में दिखाई देता है.
अगर आप WordPress यूजर है तो Yoast plugin ओवरव्यू में जरूर देखा होगा और Blogger में ऐसे नहीं देख सकते, जब सर्च रिजल्ट में खोजे गए Result में देख सकते है की लिखे गए Meta description किस तरह से दीखता है.
मेटा विवरण उदाहरण (Good or Bad)
जिस तरह Description के लिए एक परफेक्ट Length नहीं होती है, वैसे ही एक परफेक्ट मेटा पूरी डिटेल भी कहा जा सकता है और लिखी गई मेटा विवरण पूरी तरह से आपके लेख, ब्लॉग पोस्ट या वेबपेज के विषय पर निर्भर करती है, मैं आपको उदाहर से बताऊंगी ताकि आपको आईडिया मिल पाए की किस तरह मेटा डिस्क्रिप्शन लिखी जाती है,
Good
1. Meta description में कीवर्ड्स यूज़ करना.
2. मेटा डिस्क्रिप्शन टाइटल के जवाब के रूप लिखना.
Bad
1. मेटा विवरण का अनुसरण करना बहुत कठिन और पोस्ट कंटेट्स से असंबंधित डिस्क्रिप्शन लिखना,
2. मेटा विवरण वर्णो की लंबाई आउट ऑफ़ लिमिट, दो बार Call to action का प्रयोग और Symbol का इस्तेमला करना आदि.
मेटा विवरण ऑप्टिमाइज़ कैसे करें? (How to Optimize Meta Description in Hindi)
आपके द्वारा लिखा गया सभी मेटा विवरण इस तथ्य से संबंधित होना चाहिए कि उसमें Contents का एक Brief summary है. आपको स्पष्ट रूप से और संक्षिप्त रूप से यह बताना होगा कि Page, Post या Other elements क्या है और किस बारे में है.
इन चीजें को जानके के बाद और भी कुछ है जब अपनी Website या Post description लिखते वक्त नीचे बताये चीजों पर ध्यान देना चाहिए,
1. Length: Google ने समय-समय पर मेटा विवरण के लिए Description length को अपडेट किया है, हाल में खोज इंजिन ने 120 से 320 Characters तक सर्च रिजल्ट में प्रदर्शित करेगा.
यदि आपका टार्गेट ज्यादा है, बट 200 Characters से अधिक मेटा विवरण नहीं लिखना है, भले ही Google ने लंबाई बढ़ाकर 320 कर दी हो, सर्च रिजल्ट में एक लंबा विवरण आकर्षक नहीं लगेगा.
आपको और भी संका होंगी की हम वर्डप्रेस में Yoast SEO हम 158 Characters से अधिक लिखने पर प्लगइन Warning कर रहा है की मैक्सिमम 158 वर्णों तक लिखे ऐसा इसलिए की Yoast SEO plugin developer ने 158 तक लिमिट सेट की है, जब गूगल अपने सर्च रिजल्ट में Description इंटरफ़ेस पर अपडेट करने से Yoast प्लगइन में कुछ चेंजिस नहीं होने वाला, यह एक ही बुनियादी स्तर पर रहेगा.
यदि आप 158 से अधिक Meta description 200 characters तक लिखना चाहते है तो भी लिख सकते है भले ही योस्टा आपको ऑरेंज कलर में Warning कर रहे है, गूगल पर ऐसे कई पोस्ट है जो 230, 255 पुरे Characters snippet में शो हो रही है.
2. Keywords: एक मेटा विवरण उन Keywords को शामिल करने के लिए एक आदर्श स्थान है, जिसके लिए आप Focus keywords निर्धारित किए है उनके साथ बन सके तो Relevant keywords को डिस्क्रिप्शन में शामिल कर सकते है.
ये भी ध्यान रखे की Focus keywords एक बार या दो बार Meta description में होना जरुरी है या आप एक बार फोकस कीवर्ड्स और दो बार डिफ़ेरेन्ट Relevant keywords डिस्क्रिप्शन में शामिल कर सकते है.
यहाँ आप अभी जो Post पढ़ रहे है, उसके लिए एक Meta description optimize करके आपको समझाने के लिए नीचे एक उदारण तैयार किया है,
” आप Meta Description के बारे में अनजान है तो ये लेख आपको Meta Description क्या है, ऑप्टिमाइज़ कैसे करे और मेटा विवरण उदाहरण के साथ पूरी जानकारी प्रदान करेंगा.“
यहां डिस्क्रिप्शन की लंबाई है 158 characters और शॉर्ट रूप से बताता है कि पोस्ट में क्या है, साथ ही खोजकरता को ये बताता है की Meta description को Optimize कैसे करे, ये आपको डिस्क्रिप्शन के बारे में कुछ पढ़कर सिखने के बारे में कह रहे है, तो इसतरह से आप एक SEO Friendly meta description लिख सकते है.
Meta Description को SEO Friendly बनाये रखने के लिए नीचे दिए चीजें को अवॉइड करे.
Duplicate meta description: डुप्लीकेट मेटा विवरण अपने दूसरे Blog या अन्य ब्लॉग से कॉपी न करे, अन्यथा Google bot आपकी पोस्ट Indexing और Crawling नहीं करेंगे या तो Block भी कर सकता है, इसलिए पोस्ट-पेज के रिलेटेड डिस्क्रिप्शन लिखने की कोशिस करे.
Symbol (@, #, ^, +) : मेटा विवरण के HTML में किसी भी समय Quotation marks या Symbol का उपयोग करते है तो Google ये चिह्न विवरण से काट देता है, यदि आपके मेटा विवरण में Quotation marks महत्वपूर्ण हैं तो आप ट्रंकेशन को रोकने के लिए दोहरे उद्धरण चिह्नों के बजाय HTML इकाई का उपयोग कर सकते हैं.
और गूगल समय के साथ Meta description वर्णों में अपडेट करता रहेंगा, अगर लंबी डिस्क्रिप्शन लिखना चाहते है तो आपको मैक्सिमम 200 वर्णों तक जाना है, भले आपकी वेबसाइट ब्लॉगर से हो या वर्डप्रेस से हो, अन्यथा सर्च इंजन में लंबी डिस्क्रिप्शन दिखने में अनुचित रहेगी.
लेख के अंत में, मैं कुछ कहना चाहती हु की अपना विवरण लिखते समय, हमेशा यूजर के बारे में सोचें और आप उन्हें अपने Snippet पर क्लिक करने के लिए कैसे मना सकते हैं और इससे न केवल आपके Organic traffic में वृद्धि होगी बल्कि आपके SEO पर सकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा.
उम्मीद है कि लोग जानना चाहते हैं कि Meta description क्या है? और कैसे लिखें और अनुकूलित करें? उन लोगो के लिए ये लेख अच्छे से समझने में आ गया है और आपने अच्छे से ग्रहण किया.
मुझे खुशी हुई कि आपका ये आर्टिकल गूगल पर 1st पेज पर रैंक कर रहा है ।
बहुत अच्छा!
बहुत सुंदर, उर्वशी बहन।
nice content madam ji
Helpful content for me
A lot of thanks