Redmi Note 8 Pro Features in Hindi. Redmi सीरीज़ बहुत तेजी से बढ़ रहा है और यह भारत का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड है जिसका सबसे अधिक योगदान स्मार्टफोन श्रृंखला Redmi Note 8 pro है और मुझे नहीं पूरी हिस्ट्री बताने जरूरत, क्योंकि हमारे देशवासियों गैजेट पर ज्यादा हावी रहते है.
लेकिन, मैं इस लेख में Redmi Note 8 Pro (रेडमी नोट 8 प्रो फीचर्स) की टिप्स एंड ट्रिक्स बताऊँगा, शायद आप इस प्रोफेसनल ट्रिक्स से अनजान हो सकते है.
यदि आप रेडमी नोट 8 प्रो डिवाइस यूज़ कर रहे है तो ये लेख में बताई गई न्यू फीचर्स का अनुभव ले. बस आपको नीचे दिए क्रमश टिप्स के बारे में स्टेप बाय स्टेप जान कर अपने डिवाइस में इस बेटर फीचर्स का लाभ जरूर ले.
रेडमी नोट 8 प्रो बेस्ट हिडेन टिप्स & ट्रिक्स (Redmi Note 8 Pro Features)
1. Ad Services
आपको Xiaomi फोन में कई विज्ञापन दिखाई देंगे, जिन्हें आप कहीं से भी पूरी तरह से हटा नहीं सकते हैं, लेकिन एमआई कंपनी ने MIUI 11 में फीचर्स दिया है.
इसे disable करने के लिए Settings > Additional settings > Privacy > Ad services में जाकर Personalised ad recommendations विकल्प पर टैप करके ऑन कर देना है.
2. WiFi Alert
अगर अपने मोबाइल होस्टपोस्ट ऑन रह गया है और नहीं दिया पासवर्ड, ऐसी कंडीशन में हमारे डेटा को कोई और लाभ लेते है या अपने होस्टपोस्ट ऑन किया है कोई और यूज़ न करे, यदि करते समय अलर्ट मिल जाये. ऐसी सिक्योरिटी अलर्ट रखना चाहते है तो सबसे पहले अपने होस्टपोस्ट को ऑन कर देना है.
ऐसा करने के बाद नोटिफिकेशन पर आ कर ‘Tethering or hostpost active’ पर एक या दो सेकड़ प्रेस कर रखना जिससे Android system विकल्प नजर आएगा इसमें ‘All categories’ पर क्लिक करना है.
ऐसा करने के बाद Hostpot Notification ओपन होगा इसमें बस आपको Sound विकल्प पर क्लिक करके कोई रिंगटॉर्न सेलेक्ट कर लेनी है, फिर देखना जब कोई अपने डेटा wifi के जरिये कनेट करने की कोशिश करेंगे, तुरंत रिंग बजने लगेंगी.
3. Quick Replies
उनलोगो के लिए है जो बिजी रहते है, यदि आप MIUI में त्वरित उत्तरों का उपयोग करना चाहते हैं, तो Settings >> Special features >> Quick Replies पर जाएं. अब, ‘Quick Replies’ विकल्प को सक्षम करें और उन मैसेज ऐप्स को चुनें, जिनके लिए आप इस सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं.
एक बार फ़ीचर सक्षम हो जाने के बाद, आपको इनकमिंग मैसेज नोटिफिकेशन के तहत एक टेक्स्ट फील्ड दिखाई देगा और आप इन मैसेज को सीधे ऐप पर स्विच किए बिना फ्लोटिंग नोटिफिकेशन से रिप्लाई दे पाएंगे, है ना मजेदार फीचर्स.
4. Dark Mode
जब मेरे पास रेडमी नोट 4 था, तब से वेट कर रहा था, एमआई डेवलपर ऐसा कुछ डार्क मोड नए वर्शन जोड़ दे, सच में ऐसा ही हुवा जिस की तलाश थी, ऐसे कई लोग अपने स्मर्टफ़ोन में डार्क मोड का इस्तेजार था कुछ मेरी तरह.
अब MIUI 11 में डार्क मोड दिया गया तो बारी आई इसे इनेबल करने की, इसके लिए आपको Settings >> Display >> Dark mode विकल्प में जा कर dark mode पर टैप करके ऑन कर सकते हो.
अगर आप टाइम के हिसाब से यानि के Schedule भी सेट कर सकते है. बस Schedule पर क्लिक करके ऑन कर देना है जिससे नीचे स्टार्ट और एन्ड टाइम Unhide हो जायेगा इसमें अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते है. जब सेट किया वक्त आएगा तब स्मार्टफोन डार्क मोड परिवर्तित हो जयेगा.
5. App Vault
Redmi Note 8 Pro की होम स्क्रीन में लेफ्ट में शार्टकट, कलेंडर इवेंट, क्रिकेट स्कोर, डेली टाइम जैसे छोटे टैब में दिखने को मिलता है और पहले से बाय डिफ़ॉल्ट रहेता है. इसे कई लोग परेशान है कई लोग होम स्क्रीनस्मार्ट रखने के लिए इसे ऑफ करना चाहते है.
लेकिन इसे ऑफ करने से पहले, क्या आपको पता है की आप इस ‘App Vault’ को एक हद तक संपादित और पुनर्व्यवस्थित कर सकते हैं और अपने जितनी ऐप्स है उनका शार्टकट भी रख रख सकते है, अगर आपको इनकी जरूरत नहीं है तो Settings >> Home screen >> App vault पर क्लिक करके इसे ऑफ कर सकते है.
6. Home Screen App and Share
ये अच्छी फीचर्स है नए अपडेट आने के बाद, जब आप अपने कोई ऐप्स को शेयर करना चाहते है तो बस आपको उन ऐप पर एक सेकड क्लिक करके रखना, ऐसा करने के बाद जिस अप्प शेयर लायक है उसमे share, info जैसे विकल्प दिखाई देगा, मान लीजिए में Whats app पर एक सेकड प्रेस करके छोड़ दूँगा तो Share, info और जिसने आप कुछ मिनट लास्ट चैटिंग की है उनकी व्हाट्सप्प डीपी के साथ शार्टकट पॉपउप होगा.
ऐसे ऐप के हिसाब से शार्टकट पॉपअप फीचर्स दी गई है, दूसरा मान लीजिए जब में Crome app पर एक सेकड़ प्रेस करके छोड़ने से New incognito और New tab शार्टकट पॉपउप होगा जिसे आपको ओपन करके क्रोम ऐप को ओपन करके न्यू टैब वगेरे तक लंबी एक्टिविटी करने की जरूरत नहीं.
ऐसे अपनी डेली ऐप्स पर एक सेकड़ प्रेस करके देखे की इसमें कौन सा शार्टकट पॉपउप ओपन हो रहा है. है ना अमेजिंग फीचर्स, मुझे आशा है ये फीचर्स खाफी पसंद आएंगे.
7. Double-Tap to Wake Screen
ये फीचर्स हर स्मार्टफोन ओएस में दिखने को मिलती है लेकिन कम लोग जाते है. यह सुविधा उन मामलों में बहुत उपयोगी है जब आप केवल फोन को अनलॉक किए बिना सूचनाओं पर एक नज़र डालना चाहते हैं. जब आपके फ़ोन लॉक स्क्रीन में ऑफ स्टेट में और बिना बिना होम और वॉल्यूम बटन प्रेस किए बिना होम स्क्रीन में डबल टैप करने से लाइट ऑन हो जाएगी फिर, आप स्क्रीन को अनलॉक कर सकते है.
ये है उनका काम, नहीं आपके बटन की आयु कम करने की जरूरत, बस इसे ऑन करने के लिए Settings >> Lock screen >> Double tap screen to wake विकल्प पर क्लिक करके ऑन कर लेना है.
8. Hide the Notch
MIUI में ये बहुति अच्छी फीचर्स है, Redmi Note 8 Pro पर नोटिफिकेशन छिपा सकते है यहाँ आपको तीन फीचर्स दिया गया है Dont hide, Hide without moving status bar और Hide and more status bar.
अपने हिसाबसे इन तीनो में से कोई भी चुन सकते है इसे चेंज करने के लिए Setting >> Display >> Notch & status bar >> Hide notch में जाकर नोच को बदल सकते है.
9. Battery Indicator
यहाँ आप अपने बटेरी इंडिकेटर तीन डिज़ाइन में अपडेट किया है, Graphical, Percentage और बैटरी आइकॉन के बगल में Percentage ऐसी तीन डिज़ाइन में से कोई एक चुन सकते है. इसके लिए Settings >> Notch & status bar >> Battery indicator पर क्लिक करके बैटरी आइकॉन डिज़ाइन सेट कर सकते हो.
10. Home Screen Layout
और यदि आप चाहते हैं कि होम स्क्रीन में वर्तमान में अधिक ऐप्स हों और रो में 5 अप्प्स से अपने होम स्क्रीन में अच्छा परफॉर्म और दिखन में सुंदर लगे, ऐसा करना चाहते हो तो Settings >> Home screen >> Home screen layout पर क्लिक करके 5×6 सेक्ट कर लेना है, फिर देखना होम स्क्रीन पर ऐप्स कैसे परफॉर्म में सुधार करते है.
11. Blur App Previews
Mi ने ये फीचर्स नए वर्शन में पहली बार अपडेट किया है जो आज तक किसी कंपनी ने ये फीचर्स नहीं दिया, लेकिन ये कोई Privacy या सेक्रेट फीचर्स नहीं बस एक अलग लेवल के अनुभव, फिलिंग और परफॉर्म के लिए है. यदि आप इसे ों करना चाहते है तप Settings >> Home screen >> Blur app previews पर क्लिक करके अपने हिसाब से जो ऐप को ब्लर करना उस पर टिक लगा सकते है, फिर अपने Recent review देखना.
12. Lock Home Screen Layout
ये चाइल्ड प्रोटेक्ट के लिए बेस्ट फीचर्स साबित होता होता है, जब कोई अपने फ़ोन लेकर कोई होम स्क्रीन पे रही ऐप्प्स को arrange को बिगाड़ न सके या तो आपके बच्चो अप्प्स को ऊपर-निचे यानि के दूसरे होम स्क्रीन में मूव न करदे और इसे सेफ रखने के लिए ये फीचर्स बेहद काम की है.
इसे इनेबल करने के लिए Settings >> Home screen >> Lock Home screen layout पर क्लिक करके इन फीचर्स का लाभ ले सकते है.
13. Headphone and Audio Effects
अगर आप मेरी तरह songs सुनना या हैडफ़ोन के जरिये मूवी देखना पसंद करते हो तो ये फीचर्स आपको जरूर पता होना चाहिए. यदि आप एक Xiaomi हेडफ़ोन के मालिक हैं या यदि ऑडियो अनुकूलन आपकी चीज़ है, तो यह आपके लिए एक उपयोगी उपकरण हो सकता है.
Settings >> Sound and Vibration >> earphones पर क्लिक करके सांग्स और मूवी की साउंड इफ़ेक्ट चेंज कर सकते है, लेकिन ये तब होगा की अपने मोबाइल के साथ इयरफोन या हेडफ़ोन कनेक्ट है.
14. Apps
इस फीचर्स में ऐप्स को पूरा मैनेज कर सकते है जैसे की ऐप्स के हिसाब से फ्रोंट चेंज करना, अनइंस्टाल करना, ऐप्स के हिसाब से ऐप को नोटिफिकेशन पर अलर्ट रखना है या नहीं, ऐप परमींशन, आप एक ऐप को डुप्लीकेट कर करके दूसरी आईडी में ओपन कर सकते है, अपने अप्प्स को को सिक्योर रखने के लिए लॉक लगा सकते है वगेरे यहीं से मैनेज कर सकते है. बस एक बार आपको इस फीचर्स पर हाथ मारने की जरूरत है और गौर से देखने की कोशिस करनी है, तब आपको पता चलेगा की कितनी एंडवास फीचर्स दे रखी है, Settings >> Apps.
ये Redmi note 8 pro features कैसे लगी हमें कमेंट करके बताये और ये लेख को social network पर शेयर जरूर करे.