Xiaomi Redmi Note 8 Pro Specifications in Hindi

Xiaomi के लिए रेडमी नोट सीरीज़ काफी पॉपुलर रही है और शाओमी का पहला मॉडल था जो Mi Redmi Note 4 काफी पॉपुलर रहा, वो मैंने लॉन्च के समय ख़रीदा था नोट 4 मस्ट और बढ़िया फ़ोन था.

इसके बाद आया शाओमी का Redmi Note 7 Pro भी मुख्य आकर्षण रहा है. साल 2019 के शुरुआत में फरवरी में लॉन्च हुआ रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन Rampant कीमत पर बेस्ट परफॉर्मेंस और अच्छे कैमरा के साथ पॉपुलर बना.

लेकिन, रेडमी नोट 4 जितना पॉपुलर नहीं हुवा, अब Xiaomi ने Redmi Note 7 Pro के अपग्रेड वर्जन Redmi Note 8 Pro 29 अगस्त 2019 को मार्केट में उतारा है और Redmi Note 8 Pro के तीन वेरिएंट्स – 6GB + 64GB (14,999 रुपये), 6GB+128GB (15,999 रुपये) और 8GB+128GB (17,999 रुपये) भारत में उपलब्ध हैं.

इस स्मार्टफोन में Xiaomi company ने कुछ खास फीचर्स दिए हैं जो लोगों को पसंद आएंगे. जैसे, इसमें इनबिल्ट Alexa का सपोर्ट दिया गया है और साथ में Google assistant का उपयोग कर सकते है, आप इन दोनों एक साथ भी काम सकते हो, हेलो गूगल बोल कर Google assistant ऐक्टिवेट कर सकते हैं, जबकि Alexa बोल कर Alexa को एक्टिव कर सकते है.

सबसे अच्छी बात ये है की कंपनी ने रेडमी नोट 8 प्रो में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो कि इस सेंसर के साथ भारत में Xiaomi का पहला स्मार्टफोन रहा है, फ़ोन के बैक साइड पर चार कैमरे दिए गए हैं और इस बार कंपनी ने Gamma green color वेरिएंट में भी लॉन्च किया है जो काफी अच्छा लुक दीखता है.

मैंने Redmi Note 8 Pro (6GB+128GB) gamma green color में Rs.15,999 रूपये में Mi store से ख़रीदा है और Price, Feature, Build Quality और Camera से लेकर बहुति एक्साइट हूँ और मुझे लगता है की Mi smartphone जैसी कोई और कंपनी नहीं हो सकती जो कस्टरमर पर शाओमी पर पूरी तरह Satisfy हो.

अगर आप इस रेडमी नोट 8 प्रो के बारे में Full Specifications चाहिए तो मैं आपको इस लेख में नोट ८ प्रो Unboxing के साथ कुछ मुख्य Xiaomi redmi note 8 pro specs share करूँगा और रेडमी नोट 8 प्रो प्राइस भी शेयर करूँगा. ताकि आप अपने फीचर्स के हिसाब से पता चल सके की ये Smartphone खरीदना चाइए या नहीं.

Xiaomi Redmi Note 8 Pro Specifications in Hindi

xiaomi redmi note 8 pro box contents

Xiaomi ने Redmi 8 सीरीज के स्मार्टफोन डिजाइन को ध्यान रखर कुछ बदलाव किया है. Redmi note 8 pro design और Build quality काफी अच्छी और अट्रैक्टिव है.

फ्रंट और रियर दोनों जगह Gorilla glass 5 की प्रोटेक्शन दी गई है और बैक पैनल कवर दिया गया है, इसलिए इसे पकड़ना काफी आसान रहे, फोन बड़ा है लेकिन इसकी पकड़ अच्छी है, फोन थोड़ा फिसलन भरा है लेकिन हाथ से गिरने का डर नहीं है.

कैमरा

mi redmi note 8 pro camera

इस मोबाइल में बायीं ओर दो ट्रे हैं, पहली सिम में नैनो-सिम स्लॉट और दूसरे में नैनो-सिम स्लॉट के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.

ये पहेला एमआई फ़ोन है जो बेक साइड पर सेंटर में 64 MP AI Quad Camera Array कैमरा दिया गया है और इनका कैमरा इतना पावरफुल है की आप इस फ़ोन से dslr camera जैसी तस्वीर खींच सकते है.

साथ में नीचे 8MP Ultra-wide, 2MP Macro और 2MP Depth sensing camera दिया गया है. इस कैमरा की नीचे एक जनरेशन 7 फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है, जिससे अपने फिंगर से Private lock स्क्रीन-ऐप में प्राइवेसी रख सकते हो और काफी फ़ास्ट अनलॉक सिस्टम पर वर्क करता है.

डिस्प्ले

Redmi note 8 pro display in hindi

फोन का डिस्प्ले अच्छा है और इसे इस्तेमाल करने पर ऐसा लगता है कि आप प्रीमियम स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) Display है साथ में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया है और इस Mobile को हैंड पर रख कर पाम से लेकर उंगली के ऐंड तक बड़ी डिस्प्लै दे रखी है. फोन को आउटडोर इस्तेमाल करने में भी कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि डिस्प्ले काफी ब्राइट है.

रैम और प्रोसेसर

शाओमी ने Redmi Note 8 Pro में MediaTek Helio G90T Processor का इस्तेमाल किया है जो गेमिंग के लिए सबसे बेस्ट परफॉर्म देता है और चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से उच्च Helio G90T Processor पर ऑपरेटिंग तापमान को बनाए रखने के लिए Xiaomi ने डुअल pyrolytic शीट्स के साथ लिक्विड कूलिंग सिस्टम रखा गया है.

गेमिंग खेलते वक्त या तो कैप्चरिंग करते वक्त प्रोसेसेर ज्यादा काम करते जिसे हीट होता है इसलिए ये कूलिंग सिस्टम अपने Overall body को हीट से कूलिंग पॉइंट तक संतुलन बनाये रखने में मदद करता है.

बैटरी

बैटरी की बात करें तो रेडमी नोट 8 प्रो में 18W Fast charging सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है और सामान्य उपयोग के तहत, हमें लगभग 2 दिनों का Battery backup मिला है.

Xiaomi ने रेडमी नोट 8 प्रो में पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 1.5 से 2 घंटे तक फुल चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. बस आपको फुल बैटरी होने में 2 घंटे का वेट करना है, बैटरी के मामलें में, मैं ज्यादा खुश हुं की पहले से 1.5 घंटे कम छुटकारा मिला है. आपने ये मोबाइल खरीद रखा है तो हमे कमेंट में इससे लेकर फीडबैक और अपनी अनुभूति के बारे में जरूर बताना.

रेडमी नोट 8 प्राइस

शाओमी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है, फर्स्ट आप Redmi Note 8 Pro – 6GB + 64GB के साथ जा सकते हो या इससे ज्यादा स्पेस और रेम वाले वेरिएंट भी है जो Redmi Note 8 Pro- 6GB+128GB और 8GB+128GB तक भी जा सकते है लेकिन प्राइस में वन-वन हजार के डिफ़ेरेन्ट देखने को मिलता है.

Xiaomi Redmi Note 8 Pro Full Specifications

General

  • Model: Redmi Note 8 Pro
  • Release date: 29th August 2019
  • Form factor: Touchscreen
  • Body type: Glass
  • Dimensions (mm): 161.70 x 76.40 x 8.81
  • Weight (g): 200.00
  • Battery capacity (mAh): 4500
  • Removable battery: No
  • Charging: 18W Fast charging
  • Colours: Electric Blue, Gamma Green, Halo White, Pearl White, Shadow Black

Hardware

  • Processor: Octa-core (2×2.05GHz + 6x2GHz)
  • Processor make: MediaTek Helio G90T
  • RAM: 6GB
  • Internal storage: 64GB
  • Expandable storage up to: 512GB
  • Dedicated microSD slot: Yes

Display

  • Screen size: 6.53inch
  • Touchscreen: Yes
  • Resolution: 1080×2340 pixels
  • Protection type: Gorilla Glass
  • Aspect ratio: 19.5:9

Camera

  • Rear camera: 64-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel + 2-megapixel (Depth sensing camera)
  • Rear autofocus: Yes
  • Front camera: 20-megapixel (f/2.0)
  • Rear flash: Yes
  • Video Recording: 1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps
  • Flash: Yes Dual LED Flash

Connectivity

  • Wi-Fi: Yes
  • GPS: Yes
  • Bluetooth: Yes, v 5.00
  • Infrared: Yes
  • USB OTG: Yes
  • USB Type-C: Yes
  • Number of SIMs: 2
  • Active 4G on both SIM cards: Yes
  • SIM 1 and 2
  • SIM Type: Nano-SIM
  • GSM/CDMA: GSM
  • 3G: Yes
  • 4G/ LTE: Yes

Sensors

Face Unlock, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Software

  • Operating system: Android 9 Pie
  • Skin: MIUI 10
  • Coming Soon New Android Version MIUI 11

अब हमें कमेंट सेंक्शन बताये की आप रेडमी नोट 8 प्रो पसंद करते है या नहीं, आप गेमिंग और कैप्चरिंग करने के सोखिन है या आप एक अच्छे लुक पेशवेर और अंडर Rs.15000 बजेट का स्मार्टफोन ढूढ़ रहे है तो मैं आपको सिफारिशकरता हूँ की Mi redmi note 8 pro ही करिदे.

अगर आप इस मोबाइल खरीदना चाहते है तो Amazon और Mi Store से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है.

अगर आपको Mi note 8 pro के बारे में कोई सवाल है तो हमे Comments में बताये, यदि आपके पास ऑलरेडी एमआई रेडमी नोट 8 प्रो है तो हमे कमेंट में जरूर बताना, जिसे मुझे पता चल सके की कितने लोग पसंद करते है और साथ में ये भी बताना की Xiaomi redmi note 8 pro specifications कैसा लगा.

Add Comment