Web 2.0 क्या है? और Web 2.0 Backlinks बनाने के लिए क्या करें?

Web 2.0 बैकलिंक्स के बारे में जानेंते है या सुनें है, भले ही आप अनजान हों, आपको इसके बारे में जानना होगा.

क्योंकि, Moz ने कुछ माह पहले अपडेट किया की जिस वेबसाइट या ब्लॉग पर High-quality Web 2.0 बैकलिंक्स होगी इस वेबसाइट को पहले रैंक करने का मौका मिलेगा.

पहले, High quality वाले DA वेब बैकलिंक्स बनाकर सर्च इंजन पर रैंक करने में इसका उपयोग किया करते थे.

अपडेट के बाद यदि आप सर्च इंजन के पहले पेज पर रैंक पाना चाहते हैं, तो आपको उनके लिए वेब 2.0 बैकलिंक्स बनाने होंगे.

यदि आप इस बात से अनजान हैं कि वेब 2.0 बैकलिंक्स क्या हैं, तो इस लेख में हम Web 2.0 के बारे में चर्चा करेंगे और वेब 2.0 साइटों की एक सूची पेस्ट करेंगे ताकि आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए वेब 2.0 Backlinks प्राप्त कर सकें.

वेब 2.0 तीसरे पक्ष के ब्लॉग हैं जो आपको उनकी वेबसाइट पर ब्लॉग बनाने और अपनी वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स बनाने की अनुमति हैं.

Web 2.0 वो इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है जो किसी को भी ऑनलाइन जानकारी या उनके द्वारा बनाए गए कंटेंट्स बनाने और साझा करने की अनुमति देता है और इसका मुख्य एलिमेंट यह है कि यह लोगों को बनाने, साझा करने, सहयोग करने और संवाद करने की परमिशन देता है.

Web 2.0 नई तरह की वेबसाइटों से अलग है. क्योंकि इसमें भाग लेने के लिए किसी वेब डिज़ाइन या प्रकाशन कौशल की आवश्यकता नहीं होती है, यह लोगों के लिए अपना काम को बनाना, प्रकाशित करना या संवाद करना आसान हो जाता है.

यदि आप Web 2.0 Site की उदाहरण के रूप में देखना चाहते है तो Wikipedia, YouTube, Blogger, WordPress.com, Facebook, MySpace, Medium, Livejournal आदि, इसके अलावा कई सारे ऑनलाइन वेब टु पॉइंट जीरो वेबसाइट उपलब्ध है.

आप आसानी से वेब 2.0 साइट बना सकते है साथ में Web 2.0 Backlinks भी बना सकते है. Span content भी डाला जा सकता है (मगर ही कुछ साइट स्वीकार करती है) और अपने द्वारा बनाई गई वेब 2.0 साइट पर अपने ब्लॉग का लिंक प्रदान करके भी रैंक कर सकते हैं.

लेकिन, ऐसी वेबसाइटों का लिंक मूल्य बहुत कम है. क्योंकि, गूगल इसे Spam लिस्ट्स की सूचि में गिनते है. आप जो भी ऑनलाइन कर रहे है वो गूगल जानते है.

इसलिए, स्पैम कंटेंट को अवॉयड करके वेब 2.0 साइट बना कर या Articles publish करके सर्च इंजन में रैंक करना आसान है.

यहां आपको याद रखाना है की आप एक Unique रहोंगे तो कभी भी हाई कम्पटीशन हो या हाई स्ट्रैटेगी हो उसके साथ आपको नीचे जुक ने की बारी नहीं आएँगी. लेकिन, थोड़ा समय लगेगा.

वेब 2.0 लिंक कैसे बनाये?

मैंने ऊपर भी आपको बताया की Online पर कई सारे High-quality web 2.0 sites उपलब्ध है. उनमे से आपको वो चुनना है, जो High quality वेब 2.0 साइट हो, साथ में आपको ये भी Check करना है की उनका स्पैम स्कोर कितना है.

कम स्पैम स्कोर जैसे 1 से 6 के बिच वाली साइट्स को चुने, Web, Web 1.0 वेबसाइटो से भी ज्यादा स्पैम स्कोर Web 2.0 पर देखने को मिल सकता है. इसलिए स्पैम स्कोर जरूर चेक करे.

अगर आप वेब 2.0 साइट बनाना चाहते है या अपने आर्टिकल्स वेब 2.0 साइट्स पर पब्लिश करने के बारे में सोच रहे है की इससे कैसे करे और क्या-क्या करना पड़ता है तो नीचे दी गई लिस्ट आपकी मदद जरूर करेगी.

1. Web 2.0 website पर अपने लेख Publish करने के लिए, उन Site पर शेयर करे जिस साइट पर DA-PA high है.

2. यदि आप Web 2.0 site बनाना चाहते है तो केवल एक प्लेटफ़ॉर्म में एक ही कैटेगरी वेब 2.0 बनाएँ. मान लीजिये की आपकी साइट विंडोज के बारे में है तो सुनिश्चित करें कि आप विंडोज के Related terms पर अलग-अलग प्लेटफार्म में वेब 2.0 बना सकते है.

3. जब आप वेब 2.0 साइट बनाते वक्त उन URL को उपयोग करे जो अपने प्राइवेट वेबसाइट या ब्लॉग के नाम पर है. मान लीजिये मेरा ब्लॉग Webbloggertips.com और में अपने वेब 2.0 साइट URL webbloggertips.blogspot.com रखूंगा.

इस प्रकार, इसे अपने ब्रांड नाम के अनुरूप रखें. अगर Custom domain पर वेब 2.0 साइट बना रहे है तो पहले अपने ब्लॉग या ब्रांड कीवर्ड और अंत में कोई भी छोटा कीवर्ड्स रख सकते है.

4. वेब 2.0 साइट पर इम्पोर्टेंट पेज भी बनाये जैसे की About, Contact us, Privacy आदि. सुनिश्चित करें कि आपकी वेब 2.0 को आपकी मुख्य वेबसाइट की तरह पूर्ण और उपयोगी वेबसाइट दिखनी चाहिए.

5. वेब 2.0 साइट पर कस्टम सामग्री साझा करने के लिए एक नियम और शर्तें पेज बनाएं, जिससे लोग यानि की ऑथर अपनी साइट पर Spam कंटेंट्स शेयर नहीं करेंगे और टर्म एंड कंडीशन के अनुसार फॉलो करेंगे.

6. आप आर्टिकल्स लिख कर पब्लिश कर रहे है तो अपना लेख भी High quality की सामग्री में रखे और यूनिक, ग्रामर सहित होना चाहिए. क्योंकि, ऑनलाइन पर वेब टु पॉइंट जीरो साइट अपने टर्म एंड कंडीशन के साथ अपडेट रहेंगे तभी आपका Articles को अप्रूवल मिलेगा.

7. जब वेब 2.0 साइट डेवेलोप करने के बाद अपनी साइट्स पर लेख शेयर करने के लिए लोगो के साथ इन्वाइट करे या आप एक गूगल एडवर्ड्स के साथ कैंपेन चला सकते है.

ऐसे करने से कई लोग अपने वेब 2.0 साइट पर ऑथर के रूप में प्रवेश करने लगेंगे और गूगल भी मानेंगे की आपकी वेब 2.0 साइट जेन्युइन है. अपने ब्लॉग की लिंक वेब 2.0 पर ऐड की गई लिंक भी हाई क्वालिटी गिनी जाएँगी.

आपने बेसिक टिप्स जान लिया की वेब 2.0 साइट लिंक बनाने के लिए क्या करे. अगर वेब 2.0 साइट को हाई रैंक कराना चाहते है तो अपने प्राइवेट ब्लॉग की तरह उस साइट को ऑर्गेनाइज करे और गेस्ट ब्लॉग की तरह लोगो को Invite करने के लिए प्रेरित करते रहे.

चाहे आप लेख पब्लिशर हों या वेब 2.0 बैकलिंक्स प्राप्त करने के लिए वेब 2.0 साइटों की तलाश कर रहे हों, मैंने आपके लिए High quality web 2.0 websites की सूची तैयार की है.

Web 2.0 Sites List

Web 2.0 SitesDAPA
1https://www.couchsurfing.com/8569
2https://www.quora.com/9376
3https://www.livejournal.com/9396
4https://www.shutterfly.com/8469
5https://www.smore.com/7764
6https://www.bravenet.com/7975
7https://medium.com/8483
8https://www.webs.com8882
9https://www.yola.com/9679
10https://www.tumblr.com/88100
11https://uwcblogs.com/3843
12https://www.worldvillage.com/5252
13http://blurpalicious.com/4453
14https://activerain.com/6963
15https://www.bravenet.com/7975
16http://inube.com5556
17https://us.webnode.com/5174
18https://www.zumvu.com/3945
19http://www.blogsome.com/7664
20http://blogdrives.com/5926
21https://patch.com/8966
22http://suomiblog.com/4250
23https://www.kiwibox.com/6765
24https://www.foroactivo.com/8659
25https://edublogs.org/7270
26https://www.rebelmouse.com/8665
27https://hubpages.com9270
28https://myspace.com/9581
29https://www.jambase.com/6858
30https://www.over-blog.com/9382
31https://miarroba.com/7968
32https://www.yola.com8482
33https://getjealous.com/5058
34https://blog.dnevnik.hr/7856
35https://www.doodlekit.com/4569
36https://www.eklablog.com/8778
37https://www.webgarden.com/3559
38https://www.travelblog.org/7361
39https://www.en.sitew.com/8459
40http://www.spruz.com/3768

मुझे पूरी उम्मीद थी ये लेख आपको जरूर पसंद आया होगा.

अगर आप उच्च गुणवत्ता वाले Web 2.0 sites के बारे में जानते है तो हमे कमैंट्स बॉक्स में बताये, ये लेख को सामाजिक नेटवर्किंग के जरिये अपने Friends के साथ जरूर शेयर करे.

5 Comments

  1. Ram June 11, 2019
  2. Mohammad Mustufa June 22, 2019
  3. Nhan July 8, 2019
  4. UniGreet March 28, 2020
  5. Sharwan Bishnoi April 18, 2022

Add Comment