Hosting cPanel के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. लेकिन, डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े लोग जरूर परिचित होंगे और कुछ लोग डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ने की सोच रहे हैं और जो लोग सी-पैनल के बारे में जानना चाहते हैं उनके लिए यह लेख बहुत उपयोगी साबित होगा.
वेब होस्टिंग खातों के लिए सी-पैनल सबसे लोकप्रिय Linux-base कंट्रोल पैनल में से एक है. इससे आप आसानी से एक ही जगह पर सभी सुविधाएँ का Manage कर सकते हैं.
सी-पैनल आपको वेब होस्टिंग खाते को प्रबंधित करने की अनुमति देता है, चाहे नए FTP user और Email बनाना हो या Monitoring resources का उपयोग करना हो, Domain add करना हो और Software install करने के लिए हो.
यदि आप Web hosting cPanel के बारे में और अधिक जानने के इच्छुक हैं तो नीचे से पढ़ना जारी रखे.
वेब होस्टिंग सी-पैनल किसे कहते है? (What is Web Hosting cPanel in Hindi)
हम अपने Computer में Mouse, Sound, Device manager, Administrative tools आदि जैसे फीचर्स का Use करने के लिए Control panel में चले आते और देख सकते की कितने सारे Features दिया हुआ है.
आप सोच सकते है की Control panel से पूरा Windows system mange कर सकते है. ठीक इसी तरह अपनी पूरी Hosting को Manage करने के लिए cPanel का उपयोग किया जाता है.
cPanel एक यूनिक्स आधारित वेब होस्टिंग कंट्रोल पैनल है, एक वेब साइट की Hosting की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया एक ग्राफिकल इंटरफ़ेस और ऑटोमेटिक टूल प्रदान करता है.
इसलिए, यह उपयोगकर्ताओं को User-friendly इंटरफेस प्रदान करता है ताकि वे आसानी से इसका उपयोग कर सकें.
Hosting cPanel एक Tier structure का उपयोग करता है जो एक स्टारडर्ड वेब ब्राउज़र के माध्यम से वेबसाइट और Server administration के अलग-अलग पहलुओं को कंट्रोल करने के लिए Administrators, Resellers और वेबसाइट मालिकों के लिए क्षमता प्रदान करता है.
वेब होस्टिंग सी-पैनल को खोलने के लिए Hosting provider से खाते बना कर Access किया जाता है और cPanel को डायरेक्ट खोलने के लिए port 2083 पर https का उपयोग करके या अपने Domain नाम के अंत में “https://yourdomainname/cpanel” जोड़कर एक्सेस किया जाता है.
Hosting providers के आधार पर, cPanel पर कुछ प्रकार के ऑटो इंस्टॉलर या वर्डप्रेस कन्टेंट मैनेज सिस्टम के लिए एक पैकेज होता है, WordPress install होने के साथ यूजर अपने वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान द्वारा दी गई, सुविधाओं का मैनेज करने के लिए Hosting cPanel का उपयोग कर सकता है.
cPanel पर कई सारे Features में से कुछ Database, Domain name, Mail account, Backup, SSL certificate और WordPress इनस्टॉल करने के अलावा कुछ भी करने की जरूर नहीं होती. यदि आपके पास तकनीकी ज्ञान नहीं है तो भी आप आसानी से cPanel का उपयोग कर सकते हैं.
सी-पैनल के अंदर क्या होता है?
Online पर कई सारे होस्टिंग प्रोवाइडर है और इसमें Cpanel की डिज़ाइन और फीचर्स में थोड़ा सा अलग-अलग हो सकता है.
जब आप पहली बार लॉग इन करते हैं, तो आप कुछ Metrics देख सकते हैं जो आपके Resource usage (जैसे कि आपका CPU उपयोग, आपके होस्टिंग में अवेलेबल Storage और Memory का उपयोग होस्टिंग के हिसाब से) को लॉग करते हैं.
वेब होस्टिंग cPanel में मुख्य बात यह है की आपकी वेबसाइट के सभी Performance को ट्रैक करने के लिए एक उपयोगी तरीका प्रदान कर सकता है.
1. File Manager:
ये Section आपको FTP क्लाइंट का उपयोग करने की आवश्यकता के बिना cPanel के अंदर से फ़ाइलों को सीधे अपलोड करने और मैनेज करने की अनुमति हैं. आप Privacy levels भी कर सकते हैं, बैकअप बना सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं.
2. Preferences:
यह वह जगह है जहाँ आप अपने Web hosting cpanel इनस्टॉल के लेआउट को अनुकूलित करते हैं, ताकि यह आपकी आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से फिट कर सके है.
असल में इस फीचर्स कम यूज किया जाता है, मैंने आज 3 साल में कभी इस फीचर्स का उपयोग किया भी नहीं, यदि आपको जरूरत पड़ी तो कर सकते है.
3. Databases:
ये काम की चीजें है, जब आप सिंगल डोमेन के साथ होस्टिंग खरीदते है तो आपको Database बनाने की जरूर नहीं और आपके पास मल्टी Domain है, तो Database को डोमेन के हिसाब से यूजर, पासवर्ड आदि Create करना पड़ता है. नहीं तो सभी डेटा मिक्स हो जाता है, खासकर एडिटिंग करने में परेशानी आ सकती है.
यदि आपकी वेबसाइट कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) का उपयोग करती है, तो यह डेटाबेस का उपयोग पोस्ट, सेटिंग्स और अन्य चीजे Store करने के लिए किया जाता है. ये सेक्शन उन सभी डेटाबेस को मैनेज करने के बारे में है जो File module शामिल है.
4. Web Applications:
ये सेक्शन वो परमिशन देता है इन सूचि में से किस Software के जरिये अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है. ये सभी सूचि में अपने हिसाब से कोई एक Software को अपने Web hosting cpanel में Install कर सकते है. हम सभी जानते है की इस सूचि में से सबसे पॉवरफुल और पॉपुलर सॉफ्टवेयर वर्डप्रेस है और इसे इनस्टॉल करना भी आसान है.
5. Domains:
इस सेक्शन के जरिये अपने डोमेन नाम को Cpanel होस्टिंग के साथ Manage कर सकते है जैसा की Domain add करना और delete करना, डोमेन नाम Redirect करना, Domain server नाम चेंज करना आदि आप इस सेक्शन से कर सकते है.
6. Metrics:
यदि आप एक वेबसाइट चला रहे हैं तो आप उसके प्रदर्शन पर नजर रखना चाहते हैं ये सब इन सेक्शन में देख सकते है. वे सभी आपको Powerful टूल्स तक पहुंच प्रदान करते हैं जो आपकी वेबसाइट के काम करने के तरीके के बारे में बेहतर निर्णय लेने में आपकी मदद कर सकता है.
7. Security:
यदि आप अपनी साइट को अधिक सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आप इन सुरक्षा अनुभागों के माध्यम से अपनी वेबसाइट को एक सुरक्षित लेयर कवर से कवर कर सकते हैं.
8. Software:
ये Section काफी हद तक PHP के बारे में हैं और जब तक आप अधिक Advanced यूजर नहीं हैं, तब तक इसकी आवश्यकता नहीं है.
9. Advanced:
जैसा कि Title से पता चलता है, ये सेटिंग्स Advance उपयोगकर्ताओं के लिए भी अधिक उपयोगी हैं, मुझे नहीं लगता की इसकी जरूर पड़ सकती है.
10. Email:
ये हमारी काम की चीजे है. सभी वेब होस्टिंग पैकेजों में ईमेल शामिल नहीं है. लेकिन यदि आपके पैकेज में ईमेल और cPanel दोनों शामिल हैं, तो यह वह जगह है, जहाँ आप उन सभी ईमेल खातों को मैनेज कर सकते है.
आप Web hosting cPanel के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करना चाहते है तो यहां पर क्लिक करे: https://docs.cpanel.net/cpanel/
अगर आप वेब होस्टिंग सी-पैनल पर नए है और जानना चाहते है की Hosting cPanel पर इतने सारे फीचर्स में से कौन सा सेक्शन ज्यादा या रेगुलर यूज़ किया जाता है, तो आपको बता दू की File manager, Domain, Software, Email और Database section अधिक प्रयोग किया जाता है.
आपने Web hosting cPanel क्या है और उनके Features के बारे में जाना. मुझे पूरी उम्मीद थी के ये लेख आपको जरूर पसंद आयेंगा.
अगर आपको कोई वेब होस्टिंग सी-पैनल (Web Hosting cPanel) और (Web hosting) के बारे में कोई सवाल है तो हमे Comments बॉक्स में जरूर बताये.
ये लेख आगे सोशल मीडिया पर Share जरूर करे.
best explain