मुझे लगता है आपका WordPress अधूरा है. हम अपनी धुन में लगे रहते है और आगे कुछ जानने की कोशिस नहीं करते, जब कुछ वक्त के बाद अपने सामे आते और हमे पता चलता है ये तो हम भूल गए और डीप से वो पता करते है ये है क्या है. जब अनजान विकल्प हमारे साथ आता है तो हमे ऐसे सवाल पर फाॅर्स करते है.
But, क्या आपने कभी WordPress htaccess file के बारे में जाना है, यूज़ किया है और समय पर आप जानना चाहते है की .htaccess क्या है, ये आपको महत्पूर्ण भी है. आज मैं वर्डप्रेस .htaccess फ़ाइल के बारे में बात करने जा रहा हूं जो कई कारणों से एक महत्वपूर्ण फाइल है.
लेकिन, उसकी वर्डप्रेस इनस्टॉल के बाद, जरुरी नहीं एडिटिंग करना अगर आप कोडिंग या सॉफ्टवेयर डेवेलोप के जानकर है तो इसे एडिटिंग कर सकते है. अगर आप एक वर्डप्रेस यूजर है तो एक हक बनता है की इसे जानना और इस फाइल के पास पहुंचने का रास्ते के बारे में.
ये फाइल जब Automatic create होती है जब आप Yoast SEO प्लगइन इनस्टॉल करते है तब और उनको एक्सेस करने का मुख्य आसान तरीका दो है और भी मैं समझाऊंगा कि यह सब क्या है. फिर, आप सीखेंगे कि वर्डप्रेस में .htaccess फ़ाइल को कैसे ढूंढें, साथ ही कुछ सहायक चीजें जो आप इसके साथ कर सकते हैं. लेकिन जरूरत पड़ने वक्त.
WordPress .htaccess file क्या है?
अगर आप ये सोच रहे है की ये कौन सी जगह पर .htaccess file present है, तो बता दू की WordPress .htaccess file न केवल वर्डप्रेस से जुड़ी है, जब आप वर्डप्रेस स्थापित करते हैं, तो ज्यादातर मामलों में यह डिफ़ॉल्ट रूप से प्रेजेंट होती है और आपके वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन की जड़ पर छुपा मोड में रहता है.
.Htaccess फ़ाइल एक सर्वर द्वारा पढ़ी गई एक कॉन्फ़िगरेशन फ़ाइल है. यह कई सर्वर कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग्स को ओवरराइड करने में सक्षम है और इसका उपयोग Authorization, Cache control, Website optimization और URL rewriting. के लिए किया जा सकता है.
अगर आप अपने WordPress blog पर .htaccess file की सामग्री को अपडेट या निकालने के लिए एक सामान्य टेक्स्ट एडिटर का उपयोग कर सकते हैं. जैसे नीचे की छवि देख सकते है.
जब आप ये file open करेंगे तो कुछ ऊपर दिये कोड default में नजर आयेंगा, आप जानते है ये कैसे WordPress में देखा जाता है, अगर आप नए WordPress यूजर है तो Yost SEO plugins install करने के बाद, left side में SEO > Tool > File editor विकल्प का चयन करे.
File editor में जाने के बाद Seconds टेक्स्ट बॉक्स .htaccess file है. वहां से अपने Text code add कर सकते है. अगर आप Hosting पर login है तो File manager > public_html का चयन करके उसमे .htaccess file name की फाइल ढूंढ कर भी edit कर सकते है.
तो आप इस दो विकल्प के द्वारा .htaccess file तक पहोच सकते है.
ये लेखने में .htaccess के बारे में जानकर कैसा लगा. इस लेख को आगे share करना न भूले और Facebook और Twitter पर like & follow जरूर करे.