XML Sitemap Generate करके ऐसे करे Google Webmaster में साइटमैप सबमिट

Sitemap आसानी से आपकी Site pages को क्रॉल करता है जैसे की Google, Yahoo और Bing जैसे Search engine, जो बेहतर सूचकांक में मदद करता है और साइटमैप की वजह से Search engine समझता है की Blog में कितना Page, Image, Post आदि कंटेट्स Upload किया गया है.

एक XML Sitemap खोज इंजन को आसानी से आपके Website contents माध्यम से नेविगेट करने में मदद करता है. इसलिए ब्लॉग और वेबसाइट कंटेट्स को सर्च इंजन में एक XML sitemap submit करके बताना चाहिए की मेरे कंटेट्स को Search engine में लाइव करना है.

जब आप Google search engine में Sitemap submit करेंगे तब आपके Post, Page, Images और Video को Index होगा. आपने इतना जानने के बाद अब आपका सवाल है की इसे Google webmaster में XML साइटमैप सबमिट कैसे करे? तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप Sitemap search engine में Submit करने के बारे बताएँगे.

यदि आपने Google webmaster में अपने ब्लॉग या वेबसाइट को ऐड नहीं किया तो हमारे नीचे दी लिंक पर क्लिक करके अपने ब्लॉग को Google HTML Tag code द्वारा Verifly कर लीजिए, बाद में साइट मैप सबमिट कर सकते है.

लेकिन, कैसे करेंगे XML Sitemap Generate

साइटमैप जनरेट करना सिंपल है, अगर आप नए Blogger है पता नहीं की कैसे दीखता है तो निचे बताये ग्रीन कलर के यूआरएल है वो साइटमैप है,

https://www.webbloggertips.com/sitemap.xml

अगर आप Blogger.com से है तो Sitemap generate करना पड सकता है, अगर आपको बिलकुल पता नहीं है तो ऑनलाइन जनरेट कर सकते हो या तो आप डोमेन URL के पीछे Sitemap.xml ऐसा नाम जोड़ सकते हो.

यदि आप सिर्फ इतना जानते है की Blog या Website URL के पीछे Sitemap.xml जोड़ देना है, ये हो गया Sitemap generate तो ऑनलाइन जनरेट करने की जरूरत नहीं. लेकिन, आपको कस्टम रोबोट टेक्स बनाने के लिए साइटमैप जनरेट करना पड़ेगा और यदि आप जानते है तो Coding कर सकते हो.

यदि सेल्फहोस्टेड यानी की WordPress.org से है तो बिलकुल ऐसा करने की जरूरत नहीं. बस, Yoast plugin install के बाद , ‘SEO > Features > XML Sitemaps’ स्विच ऑन करते ही साइटमैप जनरेट हो जायेगा. इसके आलावा अन्य प्लगइन का भी Use sitemap generate के लिए कर सकते है.

Switch on XML sitemaps in Yoast SEO plugin

अभी आपने Custom robots.txt add नहीं किया तो इनके लिए आपको Online पर ऐसे कई Tool है जो Blog URL दर्ज करके Online sitemap generate कर सकते है, ये कोडिंग उनके लिए है जो अपने पेज और पोस्ट को सर्च इंजन पर छुपाना चाहते है. एक्चुअली, XML Sitemap सबमिट के बाद सभी पेज और पोस्ट Crawling या Indexing करना शुरू कर देंगा.

आप Blogger से है तो पहले कस्टम रोबोट टेक्स और हैडर टैग ऑन करना होगा. अन्यथा Index में त्रुटि पैदा हो सकती है और WordPress के लिए Yoast plugin के जरिये XML sitemaps on ही कर देना है.

इसमें Blogger की तरह डीप में जाने की जरूरत नहीं और वर्डप्रेस में Google submission के बाद भी रोबोट टेक्स्ट Add कर सकते है या चाहे तो पहले भी कर सकते असल में पहले ही बेटर रहेगा.

हमे बस URL के पीछे दो वर्ड्स ऐड करने की जरूत है, आप चाहे तो Online sitemap generate कर सकते है या तो नीचे बताये साइटमैप कॉपी-पेस्ट कर सकते है,

  1. https://www.webbloggertips.com/sitemap.xml
  2. https://www.webbloggertips.com/sitemap_index.xml
  3. https://www.webbloggertips.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500

ऊपर बताये तीनों में से कोई एक ग्रीन कलर वाले यूआरएल कॉपी करके अपने Google webmaster tool में Submit कर देना है, आइये वो भी जानते है.

Submit XML Sitemap to Google Webmaster in Hindi

Submit sitemap to google search console के लिए Webmaster tool पर Visit करे. अब अपने Google webmaster tool dashboard के अंदर, Left-hand side पर आपको ‘Sitemaps’ नामक एक Option देख सकते है बस उसी पर क्लिक करना है.

नेक्स्ट स्क्रीन में आपको अपने Blog URL के बिना नीचे बताये छवि की तरह साइटमैप ऐड करके ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर देना है. अब से शुरू होगा इंडेक्स साईकल. लेकिन, फील हाल Discovered URLs में 0 बताएंगे जब-जब पोस्ट/पेज इंडेक्स होता जायेगा 0 की जगह नम्बरिक काउंट दिखाएंगे.

XML Sitemap Submit to Google

अपने WordPress पर बनाये ब्लॉग या वेबसाइट को भी इसी तरह से गूगल वेबमास्टर में Sitemap add कर सकते है. वास्तव में, दोनों के लिए Google sitemap submission सेम तरीका है.

अभी किया सबमिट Sitemap पर टैप करने से Post और Page काउंट और डेट के साथ देख सकते है. अगर आपके Blog में Video है तो वीडियो साइटमैप भी दिखाएंगे.

अब आपने Google search crawler को Sitemap द्वारा सूचना दे दिया है की हमारे ये-ये पोस्ट को Index करना है और एक बार जब आप जोड़ने के बाद, कंटिन्यू पोस्ट लिखते रहना है, आपकी पोस्ट स्वचालित रूप से अनुक्रमित होती रहेगी.

इसी तरह कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग को Google search engine में Submit किया जाता है.

Add Comment