वर्डप्रेस क्या है हिंदी? – What is WordPress.org in Hindi

आप एक ब्लॉगर है तो जरूर WordPress का नाम सुना होगा, जिन लोग अनजान है की वर्डप्रेस क्या है? उन लोगों को या ब्लॉग्स्पॉट पर ब्लॉग की यात्रा शुरू की है और वर्डप्रेस पर ट्रांसफर करना चाहते है. उन यूजर को वर्डप्रेस के बारे में जानना जरूरी है.

Blogging यात्रा शुरू करने के लिए पहेला कदम रखने जा रहे है. उन लोग भी जानना चाहते है की वर्डप्रेस क्या है (What is WordPress in hindi), वर्डप्रेस पर किस तरह की वेबसाइट बना सकते हैं?, वर्डप्रेस किसने बनाया है और वर्डप्रेस का उपयोग कौन कर सकता है? ये सारे टॉपिक के बारे में ये लेख आपकी जरूर मदद करेंगा.

वर्डप्रेस.ओआरजी क्या है? (What is WordPress.org in Hindi)

वर्डप्रेस के बारे में जानने से पहले, ये जान लीजिये की वर्डप्रेस नाम के दो प्लेटफार्म है एक WordPress.com और दूसरा WordPress.org.

httpswordpress.org

बहुत से लोग इसे देखते ही भ्रमित हो जाते हैं, उन्हें समझना मुश्किल हो जाता है और इन दोनों में मैनेज करना एक जैसा है.

हम इस लेख में आपको Selfhosted यानि की WordPress.org के बारे में बताएँगे. अगर आप इन दोनों में अंतर जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें,

WordPress एक content management system (CMS) है और ये Software की तरह है. वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन वेबसाइट, ब्लॉग, अप्लीकेशन बनाने के लिए किया जाता है

WordPress software को MySQL और PHP की Help से बनाया गया है, जिसे स्थापित करने के लिए एक वेब सर्वर की आवश्यकता होती है यानी की वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर को Online storage (Hosting) या एक लोकल स्टोरेज की जरूरत पड़ती है.

वेब पर वर्डप्रेस की तरह कई CMS software उपलब्ध है जैसे की Joomla, Druple, Magento, dotCMS, Shopify, Craft CMS आदि, लेकिन इसमें से WordPress.org सबसे लोकप्रिय CMS है.

इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यूजर फ्रेंडली और फ्री है. दूसरे सॉफ्टवेर यूज़ करने के लिए पैसे देने पड़ते है और कुछ फ्री में है. लेकिन, और कहीं भी वर्डप्रेस का इतना सरल इंटरफ़ेस नहीं है.

अगर इसकी स्टोरेज की बात करे तो Web Hosting के लिए वर्डप्रेस का उपयोग के लिए कई प्रदाताओं को ऑनलाइन बंडल की तरह भर पड़ा है और अपने cPanel में वर्डप्रेस एक क्लिक में Install करके ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं.

जिन लोगों ने ब्लॉगर ब्लॉग का अनुभव किया है, वे निश्चित रूप से जानते हैं कि हम ब्लॉगर पर एक पेशेवर हद तक ब्लॉग कैसे बना सकते हैं, वहां हमें Html, Java और CSS कोडिंग का ज्ञान होना चाहिए.

इसके बजाय, आप बिना कोडिंग के वर्डप्रेस का उपयोग करके एक पेशेवर ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते हैं. क्योंकि, इसमें प्लेस्टोर में अप्प्स की तरह Themes और Plugins फ्री में उपलब्ध है.

आप बिना किसी कोडिंग के थीम को अपनी पसंद के अनुसार उलटी-सीधी कर सकते हैं. लेकिन वर्डप्रेस पर Free में थीम और प्लगइन्स की पूरी श्रृंखला का उपयोग करने के लिए आपको WordPress.org (वर्डप्रेस सीएमएस सॉफ्टवेयर) प्लेटफॉर्म को चुनना होगा.

अगर आप फ्री में वर्डप्रेस डैशबोर्ड देखना चाहते हैं तो आप WordPress.com प्लेटफॉर्म पर फ्री में साइन अप कर सकते हैं, यह भी ब्लॉगर की तरह फ्री प्लेटफॉर्म है.

वर्डप्रेस किसने बनाया,

2003 में वर्डप्रेस को एक स्टैंडअलोन प्रोजेक्ट के रूप में बनाया गया था, जिसका मूल b2/cafelog नामक पिछले प्रोजेक्ट के ऑफशूट के रूप में हुआ था.

वर्डप्रेस डेवेलोप करनार पर्सन्स कौन थे तो वो Matt Mullenweg और Mike Little द्वारा GPLv2 license के साथ 2003 में launch किया था.

वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करे?

यह जानने के बाद अब आप सोच रहे होंगे कि वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाई जाती है, इससे पहले आपको होस्टिंग और डोमेन की जरूरत पड़ती है, तो होस्टिंग पैनल की मदद से होस्टिंग पर वर्डप्रेस इंस्टॉल हो जाता है.

अगर आपने इन दोनों को ले लिया है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके होस्टिंग पर वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करें यह जानने के लिए क्लिक करें,

यदि आप चाहे तो वर्डप्रेस को लोकल स्टोरेज जैसे की विंडोज, मैक, लिनक्स आदि पर XAMPP वेब सर्वर द्वारा इनस्टॉल किया जाता है. असल इस पर एक ज्यादा यूजर है तो फाइल, एप्लीकेशन या अन्य फाइल डिलीट होने और वायरस अटैक की संभवना बढ़ जाती है.

कंप्यूटर की लोकल स्टोरेज पर कम लोग उपयोग करते है. इसके पीछे के सिंपल कारण XAMPP वेब सर्वर, CMS software डाउनलोड करके कई सारी एक्टिविटी की जाती है और नए यूजर के लिए थोड़ा सा डिफिकल्ट है.

यदि आप WordPress.com फ्री प्लेटफॉर्म चुनते हैं, तो आप बिना WordPress cms software install किए बिना चला सकते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर साइन अप करने पर, आपके खाते में वर्डप्रेस स्थापित करके एक पूर्ण डैशबोर्ड प्रदान किया जाता है.

इस फ्री वर्डप्रेस डॉट कॉम मच पर सभी फीचर्स के लिए प्लान खरीदना पड़ेगा, सेल्फ होस्टेड प्लेटफार्म से भी ज्यादा एक्सपेंसिव है.

वर्डप्रेस पर किस प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं?

जब वर्डप्रेस की शुरुआत हुई थी तब वेबसाइटों के बजाय, ब्लॉग बनाने का एक उपकरण था, नहीं था प्रोफेशनल प्लगइन और थीम और लंबे समय तक ब्लॉग सही नहीं रहा.

आजकल कई तरह अलग-अलग Plugins, Themes के बड़े पैमाने पर Massive ecosystem के साथ किसी भी प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं जैसा कि आप नीचे दी गई सूची से देख सकते हैं,

  • Blogs
  • Forums
  • Business websites
  • eCommerce stores
  • Membership sites
  • Portfolios
  • Resumes
  • Social networks

वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म पर और भी बहुत कुछ बनाया जा सकता है.

वर्डप्रेस का उपयोग कौन कर सकता है?

WordPress.org पर Join होने की कोई परमिशन नहीं है वो Open-source GPLv2 license के साथ कोई भी यूज़ कर करता है.

चाहे आप गवर्मेंट एम्प्लॉयड, स्टूडेंट, इंडिविजुअल या आप बड़े बिसनेसमेन हो, इन सभी के बीच में किया जाता है. आज तो बड़े बड़े होस्टिंग प्रोवाइडर और माइक्रोसॉफ्ट जैसे कंपनी भी वर्डप्रेस का यूज़ कर रही है.

अगर आप एक साधारण ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो भी आप वर्डप्रेस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और जो ब्लॉग आप पढ़ रहे हैं वह भी वर्डप्रेस पर बना है.

फायदा

  • Coding और Programming ज्ञान के बिना Free में किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाई जा सकती है.
  • WordPress.org को SEO-फ्रेंडली बनाया गया है, जिसका अर्थ है कि यह वेबसाइट की सर्च इंजन रैंकिंग को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है और यह कई सुविधाएँ और प्लगइन्स प्रदान करता है जिनका उपयोग खोज इंजनों के लिए वेबसाइट की सामग्री को अनुकूलित करने के लिए किया जा सकता है.
  • वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर फ्री, ओपन-सोर्स और उपयोग में बेहद आसान है और इसका उपयोग Internet पर सभी वेबसाइटों बनाने के लिए 44% से अधिक उपयोग किया जाता है.
  • आप अपनी Website और उसके सभी डेटा के स्वामी हैं और कोई आपको Delete नहीं कर सकता है, जब तक होस्टिंग कंपनी पूरी गिर नहीं जाती तब तक आपकी वेबसाइट लाइव रहेंगी. असल में ऐसा कुछ नहीं होता.
  • आप अपनी वेबसाइट पर मुफ्त, फ्री और कस्टम वर्डप्रेस प्लगइन्स जोड़ सकते हैं.
  • अपनी वेबसाइट के डिज़ाइन को आवश्यकता के अनुसार ऑप्टिमाइज़ कर सकते है. आप अपनी इच्छानुसार कोई भी Free या Premium वर्डप्रेस थीम जोड़ सकते हैं या तो अपने द्वारा बनाई कस्टम थीम अपलोड कर सकते है.
  • रियल में किसी के साथ रेवेन्यू साझा किए बिना अपने स्वयं के विज्ञापन चलाकर अपनी वर्डप्रेस साइट से पैसा कमा सकते हैं.
  • आप एनालिटिक्स ट्रैकिंग के लिए Google Analytics जैसे टूल प्लगइन और कोड दोनों द्वारा उपयोग कर सकते हैं.
  • आप डिजिटल द्वारा प्रोडक्ट को बेचने के लिए एक ऑनलाइन स्टोर बनाने, क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार करने और सीधे अपनी वेबसाइट से सामान डिलेवरी करने के लिए इस सेल्फहोस्टेड वर्डप्रेस का उपयोग कर सकते हैं.

नुकसान

  • सभी वेबसाइटों की तरह, आपको वेब होस्टिंग की आवश्यकता होगी. यह वह जगह है जहाँ आपकी वेबसाइट फ़ाइलें इंटरनेट पर संग्रहीत की जाती हैं, इसलिए आपको डोमेन और होस्टिंग के लिए खर्च करना पड़ता है.
  • हर साल होस्टिंग को Renew करने लिए भुगतान करना पड़ता है.
  • सेफ रखने के लिए, आपके सारे कंटेंट का रेगुलर बैकअप लेना पड़ता है. (ये होस्टिंग के प्रकार पर डिपेंड करता है)
  • Hosting खरीदने के बाद वर्डप्रेस इनस्टॉल या अपलोड करना पड़ता है.
  • ये अपडेट वर्डप्रेस वेबसाइटों पर उचित सुरक्षा बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं और अपडेट के समय कुछ मामूली समस्याएं आ सकती हैं.
  • अगर आप अनजान थर्ड-पार्टी थीम और प्लगइन इनस्टॉल करने से आपकी साइट हैक हो सकती है या साइट की गति धीमी हो सकती है.

इस लेख के माध्यम से हमने शुरू से अंत तक वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर यानी WordPress org के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है.

यदि आपको मेरी यह पोस्ट हिंदी में पसंद आई हो और लेख से कुछ सीखने को मिला हो तो कृपया अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर आदि पर शेयर करें.

4 Comments

  1. Rahul March 28, 2020
  2. Sachin September 19, 2020
  3. Pushpa October 30, 2020
  4. Pankaj kumar June 1, 2021

Add Comment