Windows 7, 8, 8.1 and 10 Shortcut keys in hindi

जब हमे शुरू से Computer के सामने बेठना शुरू किया है तब से Mouse से सभी काम आसान बनाते आये है और ये भी सच है कि Mouse से हमारा काम बहुत आसान हो जाता है.

क्या आपने गौर किया है की आप माउस से भी ज्यादा फ़ास्ट Keyboard के माध्यम से भी जल्दी काम कर सकते है. लेकिन, इनके लिए आपके पास Shortcut Keys होना चाहिए.

अगर आप नहीं जानते तो ये लेख आपको सभी विंडोज़ के लिए शॉर्टकट कुंजियाँ (All Windows shortcut keys) के बारे में बताएंगे.

आप Windows 10 या 8.1 उपयोग कर रहे है या आप नए यूजर है जो विंडोज 8.1, 10 उपयोग करना चाहते है या फिर अपने कार्यक्षमता को बढ़ाना चाहते तो हम आपको कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए Windows shortcut keys की लिस्ट तैयार की जो Shortcut keys द्वारा अपने समय को भी बचा सकते है.

आइए नीचे देखें कि कौन सी कुंजियाँ एक पेशेवर विंडोज़ ऑपरेटर बनने में मदद करती हैं.

Windows 7, 8, 8.1 and 10 Shortcut Keys in Hindi

Windows Key:

ये की आप जरूर जानते है बट शार्ट के लिए कभी नहीं यूज़ करते, ये key press करने से डेस्कटॉप में Start Screen ओपन होता है और हमे माउस कर्सर को मूव करने की जरूरत नहीं.

Windows Key + F:

जब ये की का यूज़ करते है तो search menu present होता है.

Alt+Tab:

दोनों को एक साथ दबाकर एक विंडो से दूसरी विंडो पर ले जायेंगा.

Shift+Tab:

ये की प्रोग्राम, अप्प, फाइल वगेरे को टर्गेट में जैसे की शिफ्ट के साथ TAB दबाकर आगे बढा जाता है उसी तरह शिफ्ट के साथ Tab दबाने से पीछे भी जा सकते हैं.

Windows Key + D:

Windows desktop पर यह कुंजी combination सभी open हुई windows को साफ़ करेगा और desktop दिखाएगा.

Windows Key + Q:

Application search menu के लिए है.

Ctrl+alt+delete:

रिस्टार्ट, लॉग ऑफ, शटडाउन, स्लीप और टास्कबार आदि जैसे कई कार्य इन 3 कीज़ को एक साथ दबाकर किए जा सकते हैं. इस कमांड का उपयोग विंडोज हैक होने से कई बार किया जाता है.

Windows Key + L:

कंप्यूटर लॉक करने के लिए.

Esc:

चालू प्रोग्राम प्रोग्रेस को रोकें या छोड़ने के लिए.

Ctrl + Shift + Esc:

टास्क मैनेजर ओपन करने के लिए.

Ctrl+Shift+space:

इन 3 कुंजियों को एक साथ दबाकर, टास्कबार को सीधे खोला जा सकता है.

Windows Key + M:

all Windows को Minimize करने के लिए.

Windows Key + Print Screen:

प्रिंट स्क्रीन लेता है और इसे आपके Pictures folder में सहेजा जाता है.

Properties देखने के लिए:

किसी ऑब्जेक्ट के Properties देखने के लिए, पहले अपने फोल्डर, फाइल, इमेज वगेरे कोई एक ऑब्जेक्ट पर माउस ले कर आपको ALT + ENTER का उपयोग कर सकते है.

Windows Key + R:

रन मेनू ओपन करने के लिए.

Ctrl + D:

चयनित आइटम डिलीट हो कर रीसायकल बिन में मूव होगा.

Ctrl + C:

कोई फाइल, इमेज, वीडियो वगेरे को कॉपी करने के लिए.

Ctrl + V:

कॉपी की आइटम को पेस्ट करके डुप्लीकेट बनाने के लिए.

Windows key + “+”:

मैग्निफिएर का उपयोग करके ज़ूम इन करना.

Windows key + “-“:

मैग्निफिएर का उपयोग करके ज़ूम आउट करने के लिए उपयोग किया जाता है.

Windows + P:

ओपन डिस्प्ले मोड मेनू.

हमारे ये लेख को आगे शेयर जरूर करे और बताये अपने मित्रों और फॅमिली को Windows shortcut keys के बारे में.

ऐसे ही नए इंटरेस्टिंग लेख पढ़ते रहने के लिए हमारी सदस्यता ले.

Add Comment