Blogger Blog Template Backup Kaise Le? | ब्लॉग कंटेंट्स को बैकअप कैसे करे?

ब्लॉगर ब्लॉग का बैकअप कैसे बनाये: क्या आप एक ब्लॉगर है? क्या आप जानते है की Blogger post, Page, Comments और Template backup के लिए तकनीके कदम क्या है.

हो सकता है की शुरुआती Blogger पर कई सारे Mistake होता है. क्योंकि, ये मंच एक Free है जो बिना पैसे बचाए कमा सकता है. लेकिन, Google के नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो गूगल आपके Blog को Block या इसे हटा सकता है. ऐसे केस में आपकी सारी मेहनत पानी में मिल जाती है.

हालाँकि, ब्लॉगर आपको पहले Email भेजता है की आपने ये नियम का उल्लंघन किया है. इसलिए, आपका ब्लॉगर अकाउंट या ब्लॉग को ब्लॉक या कुछ माह के लिए सस्पेंड किया जा सकता है, इस तरह के संकेत देता है. हमें इन संकेतो से समझ जाना चाइए की Google आपको अपनी मेहनत का बैकअप लेने का मौका भी देता है.

अगर आप Blogger है तो आपको पता होना चाइए की ब्लॉगर पोस्ट, पेज, टिप्पणियाँ और टेम्पलेट बैकअप के लिए तकनीक विधि क्या है.

मेरा कहना ये नहीं है की ये एक कारण से बैकअप लेना फर्ज बनाता है. आप किसी भी कारण से Blogger post, Page, Comments या Theme backup ले सकते है यदि,

  • आपको Themes change करना हो.
  • अपने Themes को दूसरे के साथ शेयर करना हो.
  • Blogger to WordPress में शिफ्ट करना हो या किसी और कारण हो.

यहां कोई फिक्स बैकअप लेना का रूल नहीं है, कोई भी कारण हो सकता है आप बिना रीज़न से Blogger post, Page, Comments और Template backup ले सकते है और लिए गए Backup आप हमेशा भविष्य में अपने डेटा और पोस्ट को पुनर्स्थापित करने में सक्षम होंगे.

अगर आप नए ब्लॉगर है और जानना चाहते है की ब्लॉगर पोस्ट, पेज, टिप्पणियाँ और टेम्पलेट बैकअप के लिए तकनीक किया है तो ये ब्लॉग आपको क्रमश बताएंगा. बस आपको नीचे बताये गए steps का अनुसरण करना है.

Blogger Blog Template Backup कैसे ले?

ये व्यावहारिक स्टेप्स आपको फक्त ब्लॉग थीम को बैकअप लेने में मदद करेंगा.

Step 1. blogger.com पर जाये और लॉगिन करे.

Step 2. उस ब्लॉग का चयन करें जिसके लिए आप बैकअप लेना चाहते हैं.

Step 3. Theme पर क्लिक करे.

blogger blog theme option select

Step 4. अब स्क्रीन के ऊपरी दाहिने हिस्से पर “Backup/Restore button” पर क्लिक करें.

Step 5. अब “Download theme” बटन पर क्लिक करे.

blogger theme download

जैसे Download बटन पर क्लीक करोंगे ऐसे तुरंत XML file फॉर्मेट में थीम डाउनलोड होना शुरू होगा. इस फाइल में आपके थीम के सारे सेटिंग्स शामिल है.

Blog Contents Backup Steps in Hindi

ऊपर हमे ब्लॉगर ब्लॉग के डिज़ाइन के बैकअप लिया. लेकिन, ये व्यावहारिक कदमों आपको Blogger blog के सारे Posts, Pages और Comments को बैकअप लेने में मदद करेंगे.

Step 1. blogger blog में Settings > Other विकल्प चुने.

Step 2. अन्य विकल्प में पहले Import & backup के तहत, आप “Back up contents” नाम का एक बटन देख सकते हैं. इस बटन पर क्लिक करना है. 

Bog ke sare posts, pages aur comments ko backup le

Step 3. अगले स्क्रीन में “Save to your computer” बटन पर क्लिक करें और आपके सभी ब्लॉग पोस्ट XML फॉर्मेट में आपके कंप्यूटर में सेव हो जाएंगे.

ये लिए गए Blogger backup फाइल को आप कही भी Online या Offline डिस्क में रख सकते है और इस File का उपयोग भविष्य में कभी भी अपने Blog को पुनर्स्थापित करने के लिए कर सकते हैं या अपने ब्लॉग को WordPress में स्थानांतरित करने के लिए भी कर सकते हैं.

मुझे उम्मीद थी कि आपको ब्लॉगर ब्लॉग को पूरा Backup लेने में मेरे छोटी सी गाइड आपको मददगार रही है और आपने आसानी से Blogger backup लेने में सफल रहे होंगे.

यदि आपको किसी सहायता की जरूरत है तो हमे नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये.

2 Comments

  1. deepesh kumar November 3, 2019

Add Comment