All & Manually Blogger Post Comments Disable कैसे करे?

Blogger post comments disable करने के लिए कई कारण हो सकता है जैसे की,

  • आपकी Blog post या Blog पुराने हो गए है और पहले से बहुत अधिक टिप्पणियाँ मिली हैं अब आप नहीं चाहते की सवाल का जवाब दे सके.
  • Comments को कुछ समय के लिए Disable करने पर मजबूर हो.
  • आप को बहुत ज्यादा Spam comments मिल रहा है तभी Comments disable कर सकते हैं वगेरे कई सारे रीज़न हो सकते है.

Comments system एक अनुभव को साझा करने, अपनी साइट के रीडर के साथ बातचीत करने का एक Confabulate तरीका है.

लेकिन, फिर भी आपको किसी रीज़न से Blogger post comments hide करने पर मजबूर हो तभी आपके पास Blogger comments system को Disable कैसे करे? इस विधि के बारे में जानकारी होना जरूरी है.

Blogger एक Simple platform है जो आसानी से फीचर्स को Disable और Enable कर सकते है. लेकिन, आपको पता होना चाहिए की ब्लॉगर एक सरल प्लेटफ़ॉर्म है जो सुविधाओं को आसानी से अक्षम और सक्षम किया जाता है.

लेकिन, आपको पता होना चाहिए कि Blogger post comments को इनेबल और डिसेबल करने के लिए सुविधा कहाँ दी रखी है.

यदि, आप इस सुविधा से अज्ञात है तो डोंट वरी ये लेख आपको Blogger पोस्ट और पेज दोनों के Comments Disable और Enable करने में मदद करेंगा.

पहले हम सभी पोस्ट और पेज में टिप्पणियाँ को अक्षम और सक्षम कैसे करे इस बारे में जानेंगे, इसके बाद दूसरे तरीके में आप अपनी पोस्ट को मैनुअली रूप से Posts & Pages comments डिसेबल और इनेबल करने के बारे में जानेंगे.

ब्लॉगर ब्लॉग में पेज और पोस्ट कमेंट डिसेबल/इनेबल कैसे करे? (How to disable/enable Page and Post Comments in Blogger blog in Hindi)

Step 1. Blogger में सभी Posts or Pages पर कमेंट को सक्षम या अक्षम करने के लिए आपको अपने Blogger dashboard पर चले आना है.

Step 2. ब्लॉगर डेशबोर्ड के राइट साइड में Settings > Comments में पहला विकल्प ‘Comments location’ में चार विकल्पों दिखाई देंगे.

बस आपको अपने हिसाब से Embedded, Full page, Pop-up window और Hide में से कोई एक चुन सकते है. यदि आप पोस्ट और पेज से पूरा कमेंट निकालना चाहते है तो ‘Hide‘ विकल्प चुन लेना है.

blogger comments hide kaise kare

1. Embedded: ये विकल्प हमेशा डिफ़ॉल्ट रहता है जो आपके सभी पोस्ट में दिखाई देता है.

2. Full page: सभी पोस्ट में ये वाला विकल्प नीचे एक लिंक सेट करेगा जो कहता है कि “Post a comment” पर क्लिक करे, इस पर क्लिक करने से फुल पेज में कमेंट्स Page ओपन होगा.

3. Popup window: इस विकल्प से सीधे पॉपअप विंडो में ओपन होगा कमेंट.

4. Hide: ये वो विकल्प है जिसकी आपको जरूरत है, इसे सक्षम करने से यूजर किसी भी Page और Post पर Comment नहीं कर पाएंगे जो हमेशा के लिए छिपे रहेंगे. लेकिन, इस विकल्प में पहले से यूजर द्वारा किया हुवा कमेंट दिखाई देंगा.

Step 3. विकल्प चुनने के बाद “Save” बटन पर क्लिक कर दे, अब आप अपने Blog Posts और Pages को ओपन करके देख सकते है की टिप्पणी बॉक्स दिखाई दे रहा है की नहीं.

एक बार Hide कमेंट्स ऑप्शन चुनने के बाद सारे ब्लॉग पोस्ट और पेज में Comments disable हो जायेगा यानि की हाईड हो जायेगा.

Post or Page Comments Manually रूप से Hide कैसे करे?

Step 1. आप अपनी वो Post चुन ले जिसमे Comments hide करना चाहते है और इसे ओपन करे.

Step 2. पोस्ट के राइट साइड में Post settings > Options में “Do note allow, hide existing” पर क्लिक करके पोस्ट सेव कर लेना है.

Manually blogspot comment disable kaise kare

आप इसी तरह अपने Blog pages में Page settings > Options तक जा कर “Do note allow, hide existing” पर क्लिक करके ‘Save’ कर सकते हो या आपकी पोस्ट Already पब्लिश है तो ‘Update’ बटन पर क्लिक कर देना है.

इसी तरह मेनुअली रूप से अपने पेज में भी Comments hide कर सकते है और पोस्ट में जो स्टेप बताया उसी स्टेप्स को फॉलो करके डिसेबल कर सकते है

बस, ये दो आसान तरीके से Blogger post or Page comments disable कर सकते है और मुझे पूरी आशा है की आप पूरी तरह से Comments system को Disable करने में सक्षम रहे है.

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया Social network पर share करे.

Add Comment