Digital Marketing VS Affiliate Marketing Difference – क्या ये दोनों सेम है?

Digital Marketing vs Affiliate Marketing (DM vs AM) ये दो इंटरनेट दुनिया में बहुत ट्रेंडी हिस्सा बन गया है. सामान्य तौर पर, डिजिटल मार्केटिंग का एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा है जो ऑनलाइन मार्केटिंग में बड़ी भूमिका निभाता है और एफिलिएट मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा है.

हालाँकि, ऑनलाइन मार्केटिंग की बात आती है तो डिजिटल मार्केटिंग और एफिलिएट मार्केटिंग दोनों में अलग-अलग विशेषताएं और पहलू हैं. नए यूजर के लिए ये दोनों क्षेत्र लगातार विकसित हो रहे हैं और दोनों क्षेत्रों के लिए एक अच्छा स्कोप है.

आप इनमें से किसी भी एक क्षेत्र का हिस्सा बनकर कमाई के कई अवसर प्राप्त कर सकते हैं. आप एफिलिएट मार्केटिंग पर कदम रखेंगे तो आप सहबद्ध विपणन के माध्यम से Inactive आय अर्जित कर सकते हैं और आप डिजिटल मार्केटिंग में प्रवेश करना चाहते है तो इस क्षेत्र में Jobs के ढेरों अवसर उपलब्ध हैं साथ में अपना खुद का ब्रांड बना सकते है.

Digital Marketing vs Affiliate Marketing, इन दोनों में क्या अंतर है?

आइये मैं आपको Digital marketing vs Affiliate marketing अंतर के बारे में बताने वाला हूँ. जिससे कई लोग इन दोनों के बारे में कंफ्यूज है और जिन लोग चुनाव करना चाहते है उनके लिए आसान हो.

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

पहले ये भी पता होना चाहिए की Digital marketing meaning क्या होता है, Digital शब्द का मतलब इंटरनेट और कंप्यूटर से जुड़ा है, Marketing का मतलब की कोई प्रोडक्ट का विज्ञापन करना.

Internet ने हमारे लिए समाचार पढ़ना, ऑनलाइन कक्षाएं या पाठ्यक्रम लेना, टीवी-मोबाइल रिचार्ज करना, प्रोडक्ट खरीदना, हवाई जहाज का टिकट बुक करना, घर पर ऑनलाइन लैपटॉप के माध्यम से पैसे ऑनलाइन लेनदेन करना आसान बना दिया है. बिक्री एक गतिविधि हो सकती है ये सब चीजों Digital marketing के भीतर आती है.

ऊपर हुई एक्टिविटी के बात, बस इतना ही नहीं डिजिटल मार्केटिंग या Digital media marketing, एडवरटाइजिंग का एक रूप है जो सोशल मीडिया, सर्च इंजन, वेबसाइट और बहुत कुछ जैसे Digital channels के माध्यम से ब्रांडों और प्रोडक्ट के पब्लिसिटी की अनुमति देता है.

यहां डिजिटल विपणक के काम कंपनी के Product को Sell के साथ अलग-अलग Marketing campaigns और एक्सपेरिमेंट करना होता है फिर Marketing campaigns को Analyze किया जाता है जिससे पता चलता है की किस चीज पर लोग ज्यादा पसंद करते है, किन चीजों पर लोग सर्च सबसे ज्यादा करते है और किस चीज लोग खरीदने आते है.

जब कोई कंपनी के लिए Marketing campaigns चलाना हो तब Mobile messages, Mobile apps, Podcasts, Electronic billboards, Print और Online platforms के माध्यम से प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाता है.

इसलिए Digital marketing modern businesses के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि, Internet आज के Consumer को खरीदारी निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और ये भी प्रभावित करता है कि कस्टमर रियल में अपने प्रोडक्ट और सर्विस को कैसे खरीदते हैं. इसके साथ, बिज़नेस के लिए न केवल ऑनलाइन प्रेजेंट होना महत्वपूर्ण है, बल्कि Visibility as possible को बढ़ावा देना भी है. 

जब से Digital marketing growth हुवा है तब से ऑफलाइन सेलिंग में गिरावट आ गई है. अभी भी धीरे-धीरे लोग ऑफलाइन छोड़ कर Online shopping की और मोड़ रहे है.

आज भी डिजिटल मार्केटिंग में ग्रोथ होते जा रहे है और लोग अपने प्रोडक्ट को Selling के लिए E-commerce platforms तैयार करके कस्टरमर तक प्रोडक्ट पहुंचाने लगे है और पहले से अच्छे मुनाफे कमा रहे है.

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

Affiliate marketing meaning, कंपनी और मार्केटर एक दूसरे को मिलान हो कर प्रोडक्ट को बेचना. Online पर ऐसी कई ई-कॉमर्स साइट्स है, जैसे की Amazon, Snapdeal, Flipkart, Clickbank, Ebay वगेरे पर एफिलिएट जॉइन करके कोई भी व्यक्ति उस वेबसाइट ब्लॉग, वेबसाइट या डिजिटल माध्यम से किसी भी सामान बेच सकता है.

दलअसल, इन सभी ई-कॉमर्स साइट्स एक Affiliate ही है. क्योंकि, उन पर जो प्रोडक्ट बेचे जा रहे है ये उनकी प्रोडक्ट नहीं है कंपनी के मालिकी ने उनको सेल करने के लिए कमीशन के थ्रू डिल किया है.

आज हर लोग Online घर बेठे Shopping कर रहे है वैसे, फिलहाल ऑनलाइन कमाई के कई तरीके हैं. लेकिन, Affiliate marketing आज के समय में Online earning के लिए सबसे अच्छा और Popular तरीका बनता जा रहा है.

इसलिए, Companies अपने बिसनेस को ऑनलाइन विकसित करना चाहती है. वह एक Affiliate marketing चलाती है और ये एक ऐसा Marketing strategy है जो भविष्य में कभी रुकने नहीं वाला. इसमें आप बिना एक रुपया लगाए भी लाखों कमा सकते हैं.

एक बार जब आपने Affiliate marketing को अच्छे से समझ लिया तो आज के समय में ऑनलाइन पैसा बनाने का कोई अन्य बेहतर तरीका नहीं हो सकता.

आजकल, यहां तक ​​कि Top blogger भी गूगल एडसेंस के साथ एफिलिएट मार्केटिन चला रहे है. लेकिन, जैसे ही कोई Blogger famous हो जाता है तो एफिलिएट मार्केटिंग उसकी आय का मुख्य स्रोत बन जाता है.

क्योंकि, ढेर सारे ट्रैफिक होने के कारण एफिलिएट कंपनी के साथ पार्टनर बन कर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में प्रोमोट जारी करते रहे है और इसके बारे में अच्छा यूनिक कंटेट्स लिख कर अच्छा खासा कमीशन के रूप में बड़ी आय बना लेता है.

Difference between Digital Marketing and Affiliate Marketing

Digital vs Affiliate marketing difference यह है कि डिजिटल मार्केटिंग में Various digital platforms पर विज्ञापन प्रोडक्स के लिए तकनीकों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है. जबकि Affiliate marketing digital marketing के तहत प्रचार सेवा का एक बड़ा रूप है, जहाँ ज्यादा कंज्यूमर आपके द्वारा प्राप्त किए गए लाभ से अधिक आप लाभ प्राप्त करते हैं.

आप इन दोनों में से कोई एक को चुनना चाहते है तो यहाँ आपको आसान तरीके से समझना होगा. जब आप Digital Marketing में प्रवेश करेंगे तो अपने Product का खुद Owner बन सकते है और आप इसे Social media पर भी प्रचारित कर सकते हैं या किसी को किराए पर दे सकते हैं साथ में आप अपनी साइट के SEO कर सकते हैं या ऐसा करने के लिए किसी Expertise को नियुक्त कर सकते हैं.

यदि आप एफिलिएट मार्कटिंग में प्रवेश करेंगे तो एक Seller और Affiliate marketer बन सकते हो जो कंपनी के नीचे रह कर उनकी प्रोडक्ट को सेल्लिंग करना होता है यहाँ आप ये भी समझ सकते है की मैं एक जॉब करता हुँ.

जब डिजिटल मार्केटिंग में ग्रोथ हुवा, जिससे एफिलिएट मार्केटिंग में भी ग्रोथ हुवा पहले टीवी, वॉल स्टीकर, बैनर वगेर ऑफलाइन हुवा करता था.

इसलिए, आज दोनों एक ही लेवल पर उप-डाउन होता रहेता है. लेकिन, Online affiliate marketing की बात करे तो डिजिटल मार्केटिंग के बिना एफिलिएट असंभव है, यही वजह से Affiliate marketing Digital marketing का एक हिस्सा माना जाता है.

ऑनलाइन पर एफिलिएट प्रोडक्ट को फैलाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग के बारे में आप फंडामेंटल ज्ञान होना आवश्यक है. इसके बिना आप ऑफलाइन एडवर्टाइजमेंट कर सकते है. लेकिन, आज Offline की जगह ऑनलाइन पर लोगो का ध्यान ज्यादा केंद्रित है और लोगो ये ऑनलाइन तरीका बहुत पसंद करते है, क्योंकि सरल और चीपेस्ट है.

डिजिटल मार्केटिंग या एफिलिएट मार्केटिंग में से क्या चुनना चाहिए?

अगर आप सोच रहे हैं कि आपको डिजिटल मार्केटिंग या एफिलिएट मार्केटिंग में से क्या चुनना चाहिए तो यह आपकी रुचि और एक्सपेर्टीसे पर निर्भर करता है. 

उदाहरण के लिए, यदि आप Content Marketing, Social Media Advertising, Email Marketing, Social Media Marketing या Search Engine Optimization में अच्छे विश्लेषणात्मक कौशल हैं तो बिना किसी संदेह के आपको डिजिटल मार्केटिंग के लिए जाना चाहिए.

अगर आप लोगों को अच्छे से समझाने में और समस्या को सुलझाने, क्रिएटिविटी थिंकिंग, डेटा एनालिसिस, कम्युनिकेशन स्किल, लीडरशिप और निर्णय लेने का स्किल रखते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के लिए चुन सकते हो.

आपके मन में अभी ये सवाल आ रहा होगा की लाइव यानि की करंट में इन दोनों में से किस पर Goal बनाऊ तो मैं आपको बता दु की इन दोनों क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है और वहाँ कमाई के कई सारेअवसर है.

लेकिन, दोनों में आज के समय में कुछ नया करके दिखाए, उनको पैसे कमाने की तक अधिक है. क्योंकि, Competition बढ़ता जा रहा है.

और साथ में दोनों प्रोस्पेरौस हो रहा है, आप ये भी नहीं कह सकते कि यह बेहतर है और ये एक नहीं है.

Digital marketing vs Affiliate marketing दोनों आपके लिए बेहतर है. बस, यहाँ रूचि और स्किल आपके चुनाव को कंफ्यूज करता है.

आप एक में स्किल्ड है और दूसरे में नहीं तो दोनों भी एडवांस कोर्स करके आगे जा सकते है और दुनिया में कही भी जॉब और बिसनेस कर सकते हो, अब आशा करते है की आप सही से समझ चुके होंगे.

हमने Digital marketing vs Affiliate marketing के बीच अंतर के बारे में भी बात की और अंत में, हमने कवर किया कि आपको डिजिटल मार्केटिंग या एफिलिएट मार्केटिंग में से क्या चुनना चाहिए? इन सारे कंटेट्स के रूप में आप आसानी से समझ चुके है.

2 Comments

  1. Ravishankar Tiwari September 11, 2021
  2. Priyanka tiwari September 19, 2021

Add Comment