WordPress.org Blogging के लिए सबसे अच्छा क्यों है?

आज मैं आपको बताऊंगा कि Blogging के लिए वर्डप्रेस डॉट ओआरजी का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए (Why use WordPress.org for Blogging?) और क्या मुझे अपने ब्लॉग के लिए WordPress self-hosted (WordPress.org) का इस्तेमाल करना चाहिए. ये सवाल नए Blogger और WordPress.org पर स्विफ्ट करने से पहले ये सवाल जरूर उत्पन्न होता रहता है.

अगर आप सच में wordpress.org का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ते रहें. 

मैं आपको WordPress.org के बारे में कुछ जानकारी बताऊंगा जिसके आधार पर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको Blogging के लिए Self-hosted wordpress का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं.

मैं आपको टिप्स बताने जा रहा हूं, मैं अपने अनुभव से राय देने जा रहा हूं और यह प्रमोशन वगैरह नहीं है. इसका उपयोग करें या न करें बाकी आपकी मर्जी, आप जो चाहें उपयोग कर सकते हैं.

Blogging के लिए WordPress.org का उपयोग क्यों करें?

WordPress.org एक ओपन-सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) है जो डाउनलोड और उपयोग करने के लिए मुफ़्त है. 

WordPress.org यूजर को थीम, प्लगइन्स और विजेट सहित Customization योग्य सुविधाओं और कार्यक्षमता की एक बड़ी श्रृंखला के साथ वेबसाइट बनाने और Managed करने की क्षमता प्रदान करता है.

अपनी वेबसाइट के रूप और अनुभव को Customized करने के लिए हजारों फ्री और प्रीमियम थीमों में से चुन सकते हैं, और Plugins के माध्यम से कई डिज़ाइन करके वगैरे वेबसाइट को प्रोफेशन बना सकते हो.

इसके अलावा अगर आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे HTML, CSS, JS आदि की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यहां पर सभी काम एक प्लगइन करते है.

WordPress.org का उपयोग करने का एक सबसे बड़ा लाभ Users और Developer का Community है जो इस मंच में योगदान करते हैं. 

आपको वर्डप्रेस ओआरजी के संबधित कोई प्रॉब्लम या इशू हो तो इस समुदाय फ़ोरम, ट्यूटोरियल और Support का एक बड़ा Community है.

इसके अलावा ऑनलाइन बहुत सारे Tutorials और Resources भी उपलब्ध हैं जो शुरुआती लोगों को प्रभावी ढंग से वर्डप्रेस का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद कर सकते हैं.

ब्लॉगर और फ्री वर्डप्रेस के कम्पेरिज़न में सबसे अच्छी बात तो ये है की शुरुआती लोगों के लिए SEO के लिए अपनी वेबसाइटों को Rank math या Yoast या तो अन्य प्लगइन द्वारा ऑप्टिमाइज़ करना आसान बनाता है, जिससे हमे सर्च इंजिन में हमारी साइट को रैंक कराने में आसानी होती है.

वर्डप्रेस ओआरजी पर वेबसाइट होस्ट करने में कितना खर्च आता है?

Self hosted wordpress blog या website को होस्ट करने के लिए आपको अपनी वेब होस्टिंग सेवा और डोमेन नाम की जरूरत रहती है.

दरअसल, WordPress.org पर किसी वेबसाइट या ब्लॉग Host करने की Cost आपके द्वारा चुने गए Hosting provider और आपके द्वारा चुनी गई Hosting plan पर निर्भर करती है और होस्टिंग प्रदाता कई Features और Prices के साथ कई प्रकार के होस्टिंग प्लान पेश करते हैं.

उदाहरण के लिए,

यदि आप एक ब्लूहोस्ट शेयर्ड होस्टिंग के फर्स्ट प्लान चुनते है तो मंथली Rs.279 रूपीस में पड़ेगा, अराउंड एक साल के लिए आपको Rs.3,348 पेड करना पड सकता है और इसके साथ आपको एक फ्री डोमेन, एसएसएल सर्टिफिकेट, 50 जीबी एसएसडी स्टोरेज, आदि कई सारे फीचर्स मिलता है.

यदि आप एक होस्टिंगर पर से क्लाउड होस्टिंग करते है तो शेयर्ड और वर्डप्रेस होस्टिंग से भी इसकी लागत ज्यादा होती है, मान ले की आप क्लाउड होस्टिंग के मंथली फर्स्ट प्लान पर Rs.699 (इयरली Rs.8388) जाते है तो 300 वेबसाइट यानि की डोमेन नेम्स 200 एसएसडी स्टोरेज पर होस्ट कर सकते है, एसएसएल सर्टिफिकेट, बैकअप सुविधा, 3Gb रेम, 2 सीपीयु कोर वगैरे सुविधा मिलती है.

तो इसी तरह अपने द्वारा चुने गए Hosting के प्रकार, साथ में Third-party services और प्रोवाइडर पर डिपेंड रहेता है. अगर आप होस्टिंग और डोमेन दोनों अलग-अलग प्रोवाइडर से खरीते है तो उस हिसाब से भुकतान करना पड सकता है.

इसलिए, WordPress.org पर वेबसाइट होस्ट करने की Cost आपकी Requirements और आपके द्वारा चुने गए होस्टिंग प्रदाता के आधार पर वाईडली रूप से डिफरेंट हो सकती है.

अगर आपको अभी एक होस्टिंग खरीने और उनके टाइप चुनन में कंफ्यूज है तो Different hosting providers (Hostgator, Hostinger, Bluehost, SiteGround, DreamHost, DigitalOcean) की तुलना करना और अपने Budget और ज़रूरतों के लिए सबसे उपयुक्त होस्टिंग खोजने की योजना बनाना सबसे अच्छा है.

क्या WordPress.org नौसिखियों के लिए अच्छा है?

बिलकुल, WordPress.org good for beginners! 

दरअसल, वर्डप्रेस सेल्फ होस्टेड गैर-तकनीकी लोगों के लिए बनाया गया है, जिससे यूजर आसानी से बिना कोडिंग और थीम-प्लगइन के माध्यम से अपनी साइट या ब्लॉग को पेशवर बना सकते है.

यदि आप WordPress.org पर Blogging करना चाहते है या एक शुरुआती दौर पर है तो आपको होस्टिंग के साथ डोमेन लिंक करना और होस्टिंग पर वर्डप्रेस इनस्टॉल, थीम-प्लगइन इनस्टॉल करने के बारे में जनरली Knowledge होना जरुरी है.

डिजिटल मार्केटिंग के बढ़ने के चलते ऐसा ज्ञान तो आज यूट्यूब या गूगल सर्च करके कुछ ही घंटो में पा सकते है. कुल मिलाकर, WordPress.org शुरुआती लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है, लेकिन इसे एफ्फेक्टिवेली ढंग से उपयोग करने के तरीके सीखने के लिए कुछ प्रयास करने के लिए तैयार रहना महत्वपूर्ण है.

अगर आप Blogging के लिए वर्डप्रेस ओआरजी के बारे में सिखने के लिए तैयार है तो आप डेफिनेटली एक अच्छी वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है और एक अच्छे ब्लॉगर भी बन सकते है. 

क्या ब्लॉगिंग के लिए वर्डप्रेस ओआरजी सॉफ्टवेयर फ्री है?

हा, बिलकुल WordPress.org software free है, इसे फ्री में लोकल स्टोरेज या होस्टिंग के लिए डाउनलोड और करना फ्री है.

मतलब की, WordPress.org वह जगह है जहां आपको मुफ्त वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर मिलेगा जिसे आप वेबसाइट बनाने के लिए अपने वेब सर्वर पर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.

लेकिन आपको इसका उपयोग करने के लिए वेब होस्टिंग और एक डोमेन नाम खरीदना जरुरी है. वेब होस्टिंग वह सेवा है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को इंटरनेट पर एक्सेस करने की अनुमति देती है, जबकि एक डोमेन नाम वह पता है जिसे लोग आपकी वेबसाइट तक पहुंचने के लिए टाइप करते हैं.

एक बार आप cPanel में वर्डप्रेस इनस्टॉल करने के बाद वर्डप्रेस डेशबोर्ड से पूरी वेबसाइट मैनेज, फ्री थीम-प्लगइन इनस्टॉल  किया जा सकता हैं.

WordPress.org उन ब्लॉगर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो मिनिमम निवेश के साथ एक पेशेवर दिखने वाली वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं.

मुझे उम्मीद है कि अब आप ब्लॉगिंग के लिए वर्डप्रेस ओआरजी का उपयोग क्यों करें? इसके के बारे में जान गए होंगे और अगर आप हमारे लेख को पसंद करते है तो इसे सोशल मीडिया शेयर करना न भूले.

Add Comment