ऐसे करे PC और Android में Google Chrome Dark Mode Enable?

Google chrome browser और Android app वर्जन दोनों में डार्क मोड फीचर रोलआउट ऑलरेडी हो चूका है. लेकिन, अभी कई लोग इसे इनेबल करने में सक्षम नहीं है. हालाँकि जब Dark mode release हुवा था तब सभी के लिए पूरी तरह से उपलब्ध नहीं था. बस ओएस के हिसाब से सभी को मिला था.

और आज सभी डिवाइस ओल्ड और न्यू में, गूगल ने अपनी प्रोडक्ट में ही Google dark mode सुविधा दे रखी है. इस अपडेट में Chrome night mode दिए जाने से बैकग्राउंड बिलकुल साफ़ दीखता है और पहली वाली फीचर्स आखों पर वाइट लाइट रिफ्लेशन होने से आँखो ख़राब हो सकती थी.

अगर आपको पता नहीं की Dark mode क्या है? तो बता दू की Dark mode background को बदल कर स्क्रीन के सभी एलिमेंट्स को काले या भूरे रंग में बदल देता है. इस Chrome night mode की वजह से यह बेहतर कॉन्ट्रास्ट मिलता है और यूजर की आखों पर स्ट्रेन भी कम पड़ता है.

ये Dark mode google browser में ही नहीं बल्कि सभी OS और Android app में भी इस फीचर को इनेबल कर सकते हो. अगर आपके फ़ोन की बॉडी पूरी वाइट है तो ये डार्क मोड बहुति अच्छा परफॉर्म और फ़ोन का लुक भी अट्रैक्टिव दीखता है.

लेकिन, मैं आपको अपने ओएस और अन्य अप्प में डार्क मोड कैसे इनेबल करे इस बारे में नहीं बताना जा रहा हूँ, ये लेख बस एक Google browser में Dark mode कैसे On करते है?

मैं आपके दो डिवाइस डेस्कटॉप और एंड्रॉइड मोबाइल पर इन चरणों की रिपोर्ट करूंगा, आपको बस इतना करना है कि नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

गूगल क्रोम में डार्क मोड कैसे उपयोग करें? (Google Chrome Dark Mode PC in Hindi)

यहाँ स्टेप्स बताने वाला हूँ वो स्टेप्स विंडोज 10 में ही पूरी तरह ओवरऑल ब्लैक कलर में स्विच करने के लिए फीचर दिया गया है जिससे पूरी सिस्टम एक Night mode में परिवर्तित हो जाएंगी.

अगर आपके पास विंडोज 7 और 8 है तो इनके लिए आपको Google chrome dark theme इनस्टॉल करके चला सकते है. इसलिए दोनों के लिए स्टेप्स बताऊंगा.

पहले, क्रोम डार्क मोड Windows 7, 8, 8.1 में इनेबल करने के लिए वैसे तो इन तीनो के लिए सामान ही स्टेप्स है. इसके लिए आपको Google chrome browser ओपन करना होगा. बाद में राइट साइड में टॉप पर तीन डॉट्स पर क्लिक करके ‘Settings > Appearance > Themes’ पर क्लिक करना है.

Select Appearance - Themes options in chrome browser

ऐसा नहीं करना तो आप दूसरे स्टेप्स से भी जा सकते है अपने गूगल ब्राउज़र ओपन करके Chrome web store सर्च करके भी जा सकते हो.

इसमें ‘Themes’ पर क्लिक करने से कई सारी डिफरंट कलर में थीम्स दिखाई देगी, इसमें से पहेली थीम्स भी डार्क मोड में प्रेजेंट है. इस पर क्लिक करके ‘Add chrome’ पर क्लिक कर देना है. कुछ ही सेकड़ में डाउनलोड हो कर ऑटोमैटिक Google chrome night mode में परिवर्तित हो जायेगा.

Just black theme button in Chrome store

इस क्रोम स्टोर पर डार्क के अलावा और भी कई सारे थीम चुन कर एक नया अनुभव और लुक बना सकते हो. इसके अलाव एक्सटेंशन भी गूगल ब्राउज़र में ऐड कर सकते हो. 

विंडोज 10 में क्रोम ब्राउज़र डार्क मोड में स्विच करने के लिए,

अपने विंडोज 10 में Settings > Personalization > Colors में राइट साइड में Choose your default windows mode में दो विकल्प दिया हुवा है. इनमें से ‘Dark’ पर क्लिक कर देना है. इससे Windows 10 सिस्टम के सभी एलिमेंट को Night mode में बदल देंगे. अब कोई भी विंडोज मेनू या गूगल ब्राउज़र ओपन करते ही Dark mode में ही नजर आयेगा.

Windows 10 me dark mode enable option

क्रोम अप्प में डार्क मोड कैसे इनेबल करते है? (Google Dark Mode Android in Hindi)

गूगलने जो चेंज किया है वो सभी Google chrome app में ही किया है, इसके लिए भी एक सिंपल सा फंडा है. बस अपने फ़ोन में Google chrome app ओपन करे, राइट साइड में तीन डॉट्स पर क्लीक करके ‘Settings > Themes‘ में तीन विकल्प दिखाई देगा. इनमें से ‘Dark’ पर क्लिक कर देना है. लो अब हो गया अपने Android में Dark mode एक्टिव.

Android phone me chrome dark mode option

तो इसतरह से डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों में Google को Dark mode में इनेबल कर सकते है. यदि आपके कोई प्रश्न हैं तो हमें टिप्पणी अनुभाग में बताएं.

Add Comment