File Extension क्या है और फाइल एक्सटेंशन क्यों जरूरी है?

बहुत सारे लोगों को कंप्यूटर में Filename extension शब्द के बारे में भ्रमित रहते हैं. क्या आप इस बारे में जानते हैं कि यह आपके Computer से संबंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण शब्द है.

Mobile और Computer में कई डिफरेंट प्रकार के File icon देखा होगा, वो सभी अलग-अलग File extensions है और आपने कई बार File ओपन करने पर Error शो हुवा होगा, वो भी एक फाइल एक्सटेंशन की वजह से होता है.

मैं मान कर चलता हूँ की आपने सभी डिफरेंट आइकॉन वाले फाइल देखा है और इस्तेमाल भी किया है, अगर File Extension के बारे में अनजान है तो आप इस लेख को पूरा पढ़े.

फ़ाइल एक्सटेंशन क्या है? (What is File Extension in Hindi)

स्मार्टफोन के Operating system हो या Windows OS हो जिसमें File extension एक Identification का काम करते है और उनकी साइज-आइकॉन कलर भी अलग होता है. ये फाइल एक्सटेंशन फाइल नाम के अंत में डॉट बाद लिखा हुवा होता है और आमतौर पर दो-चार कैरेक्‍टर लंबा होता है.

हम एक उदाहरण लेते है की जब आप अपने Microsoft word में एक फाइल नाम लिख कर सेव करते है. इन नाम के पीछे डॉट के बाद .Docs से फाइल नाम से अंत होता है ये एक File extension है जो आपके Computer पर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से जुड़ा है.

जब आप इस फ़ाइल को खोलने का प्रयास करते हैं, तो Windows देखता है कि फ़ाइल एक DOCX एक्सटेंशन में समाप्त होती है, जिसे यह पहले OS को पता होता है कि इसे Microsoft word program द्वारा खोला जाना चाहिए.

File extension भी अक्सर फ़ाइल या फ़ाइल फॉर्मेट के प्रकार को इंगित करते हैं. इनमें से ऐसे कई सारे File extension formats है जो रीनेम करके एक्सटेंशन को बदल कर दूसरे फॉर्मेट में ट्रांसफर कर सकते है और इनमें से ऐसे भी है जो कुछ सामान्य फ़ाइल एक्सटेंशन में PNG, MP4, PDF, MP3, DOC, SVG, INI, DAT, EXE और LOG फॉर्मेट बदल नहीं सकते है.

अगर आप ये पता लगाना चाहते है की How many types of File extension? तो यहाँ पर क्लिक करे, Types of File Extension

फाइल एक्सटेंशन क्यों जरुरी है?

अगर किसी नाम में एक्सटेंशन नहीं होता तो वह फाइल ओपन नहीं हो सकती है और आपके साथ ऐसा भी हुवा होगा की जब किसी फाइल को ओपन करते है तो वह ओपन नहीं होगी और दूसरे फॉर्मेट में ओपन करने के लिए कहा जाएगा. क्योंकि, जिस फॉमट में एक्सटेंशन है उस फाइल को बनाने वाले प्रोग्राम या ओपन फाइल सपोर्ट नहीं मिलता है.

दूसरा रीज़न बीना एक्सटेंशन से ओएस समझ नहीं सकता है की ये किस प्रोग्राम के लिए बनाये गए है और नहीं Program तक पहोच प्रदान करता है और बीना Extension से Developer भी समझ नहीं पाते. 

अब मुझे आशा है की आपने File extension क्या है और क्यों जरुरी है? इस बारे में आसानी से समझ चुके है, ऐसे लेख पढ़ने के लिए हमारी सदस्यता ले.

और सोशल नेटवर्क पर शेयर जरूर करे.

FAQs

एक फाइल एक्सटेंशन में कितने अक्षर होते हैं?

Generally, एक File extension वर्णों की एक स्ट्रिंग होती है जो फ़ाइल के प्रकार की पहचान करती है. उदाहरण के लिए, “.pdf” एक PDF दस्तावेज़ को इंगित करता है, इसी तरह अन्य इमेज एक्सटेंशन “.jpg” एक JPEG छवि को इंगित करता है आदि. आमतौर पर, फ़ाइल एक्सटेंशन में वर्णों की संख्या लगभग 6 वर्णों तक सीमित होती है.

फ़ाइल एक्सटेंशन के 11 मुख्य प्रकार क्या हैं?

कुछ फ़ाइल एक्सटेंशन हैं जो आप नियमित रूप से देख सकते हैं, और उन सभी का अपना अनूठा उद्देश्य है और ऐसे कई ढेर सारे फाइल्स एक्सटेंशन्स है जो .png, .pdf, .docx, .mp4, .txt, .mp3, .xlsx, .zip, .exe, .svg, .gif ग्यारह सबसे आम फ़ाइल एक्सटेंशन हैं, जो हर दिन इन फाइल्स कंप्यूटर ओपेरटर इसका उपयोग करते है.

एक्सटेंशन का मतलब क्या होता है?

एक फ़ाइल एक्सटेंशन एक फ़ाइल नाम का हिस्सा है जो आपको बताता है कि यह किस प्रकार की फ़ाइल है और किस सॉफ्टवेर या प्रोग्राम की फाइल है. उदाहरण के लिए, .jpg एक्सटेंशन वाली फाइल पिक्चर फाइल होती है. विंडोज़ में, आप फाइल एक्सप्लोरर खोलकर, उन फोल्डर फाइल्स पर क्लिक करे और बाईं ओर “Detaile Pane” सेक्शन में देखकर देख सकते हैं कि किन फाइलों में कौन से एक्सटेंशन हैं.

Add Comment