Instagram website आज सबसे बड़े सामाजिक नेटवर्क में से एक है. लेकिन हर कोई इससे परिचित नहीं है, अगर आप Social media का उपयोग नहीं कर रहे, तो आप सोच रहे होंगे कि इंस्टाग्राम वेबसाइट क्या है और यह कैसे काम करता है.
अगर आप Instagram social media के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो यह लेख आपको इंस्टाग्राम के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा.
Instagram Social Media क्या है?
Instagram एक Social networking website है जो केवल स्मार्टफोन और वेब से फोटो और वीडियो शेयरिंग करने की परमिशन है.
इंस्टाग्राम सोशल मीडिया सेवा 2010 में अमेरिकी प्रोग्रामर Kevin Systrom और ब्राजील के सॉफ्टवेयर इंजीनियर Mike Krieger द्वारा शुरू की गई थी.
सबसे पहले Instagram social media सेवा को Apple ऑपरेटिंग सिस्टम (iOS) के लिए पूरी तरह से विकसित किया गया था और 2 साल बाद इंस्टाग्राम कंपनी ने एंड्राइड के लिए वर्शन तैयार करके लांच किया गया था.
कंपनी ने इन दोनों संस्करण जारी करने के बाद, Web वर्शन में उपलब्ध किया जो वेब के माध्यम से Instagram पर फ़ोटो देखने की अनुमति दे सकता है. लेकिन, फ़ोटो या वीडियो को अपलोड करने और साझा करने की अनुमति नहीं है.
आज फेसबुक की तरह 1 अरब यूजर बन चुके हैं और सबसे ज्यादा यूजर यूट्यूब, ब्लॉगर हैं. क्योंकि अपने Video पर Traffic बढ़ाने के लिए इसके अलावा कई बड़ी कंपनियां अपने ब्रांड को बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रही हैं.
अगर आपके पास ढेर सारे फोटो हैं, तो आप अपनी फोटो को इंस्टाग्राम एप पर शेयर कर सकते हैं, यहां तक कि एक सामान्य यूजर भी इसका इस्तेमाल कर सकता है.
इंस्टाग्राम कौन उपयोग कर सकता है?
आपको क्या लगता है की ये बड़े-बड़े सेलेब्रिटी, बिसनेस के लिए है ऐसा कुछ नहीं है. इस फ्री इंस्टा नेटवर्क पर यूजर की उम्र 13+ वाले सभी लोग उपयोग कर सकते है.
इंस्टाग्राम उन लोगों की शेयरिंग मच बन गया है जिनके पास शेयर करने के लिए कुछ है, जो लोग अमीर या प्रसिद्ध नहीं हैं, फिर भी वे जो करते हैं उसमें कुशल हैं, वे अपने काम, सुझाव, चुनौतियों और अनुभवों को लाखों ऑडियंस के साथ साझा कर सकते हैं.
इसलिए Instagram दूसरों को प्रेरित करने, अपना बिज़नेस बनाने या दुनिया के अपने अमेजिंग कोने को दिखाने में सभी की मदद करने का एक ऑनलाइन शेयरिंग उपकरण है.
Instagram उन लोगों से जुड़ने में मदद कर सकता है जिन्हें आप जानते भी नहीं हैं, उन जगहों का अनुभव करें जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना है और दूसरी संस्कृति के बारे में कुछ नया सीख और जानने का मच है ऐसा आप मान सकते है.
इंस्टाग्राम का यूज़ कैसे करे?
सबसे पहले आपको Instagram app को डाउनलोड करना होगा या आप एप्पल यूज़ कर रहे है तो iOS के लिए Instagram iOS app डाउनलोड करना चाहिए.
Instagram app यूज़ करने के लिए इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने की जरूर होंगी और आप फेसबुक के साथ लॉग इन कर सकते हैं या अपना नाम, ईमेल पता और उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड सेट कर सकते हैं.
Instagram web वर्शन भी यूज़ कर सकते है, बट यह limited है. लेकिन, इंस्टाग्राम को स्मार्टफ़ोन पर उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इंस्टाग्राम पर आप इमेज और वीडियो Share करेंगे तो जितने आपके Follower होने उन Followers को आपकी पोस्ट दिखेंगी, सभी इंस्टाग्राम यूजर्स उन्हें नहीं देख पाएंगे.
एक बार जब आप कुछ खातों का पालन करते हैं, तो आप उन पोस्ट को अपने होम टैब पर देखेंगे जिन्हें आप Follow किया है और आपके Instagram पर प्रोफ़ाइल दिखाता है, जिसमें आपके लिए New story है.
जब आप इस नई कहानी पर क्लिक करेंगे तो आपको कहानियाँ दिखाई देने लगेंगी. आप उस Users की स्टोरी के अगले भाग पर जाने के लिए स्क्रीन के दाईं ओर टैप कर सकते हैं, या उन्हें पूरी तरह से छोड़ने के लिए स्लाइड कर सकते हैं.
आपको नए पोस्ट को Add करने के लिए बस नीचे टूलबार के बीच में ‘Plus icon’ पर क्लिक करना है. यहां आप एक नई फ़ोटो या वीडियो चुन सकते हैं या अपने Gallery से लेटेस्ट तस्वीर अपलोड कर सकते हैं.
एक बार Insta post से फ़ोटो कैप्चर करने के बाद, आप एक ही टेप के साथ कई Instagram फ़िल्टर लागू कर सकते हैं, फोटो पेशेवरों को मैन्युअल रूप से एडिट टैब का उपयोग करके चेंज कर सकते हैं.
आप अपने नई पोस्ट अपलोड करने के बाद, अपने Follower के होम पेज पर अपनी पोस्ट शो होंगी और फॉलोवर को भी इनके होमटाइमलाइन पर दिखाई देंगी.
यदि आपकी इमेज फोल्लोवर को पसदं आती है तो वे आपकी पोस्ट पर Like, Comments और Share करेंगे.
अगर एक अपनी Story में नई कंटेंट पोस्ट करना चाहते है तो बाईं ओर स्लाइड करें, यहां पर विकल्पों की एक Chain के साथ एक नया पैनल खुलेंगा.
इनमें एक छोटा Video जो लूप करता है, अपनी कहानी में कुछ धुन जोड़ने के लिए संगीत और टेक्स्ट वगैरे ऐड कर सकते है.
यदि आप Insta पर Live आना चाहते है तो लाइव विकल्प भी मिलेंगा, जिससे आप अपने Followers को अपने फोन से रियल समय में प्रसारित कर सकते हैं.
तो इस तरह से हम इंस्टाग्राम सोशल मीडिया सर्विस पर एक पोस्ट अपलोड करके काम कर सकते हैं. आप एक फेसबुक उपयोगकर्ता हैं इसलिए अधिक गहराई में जाने की आवश्यकता नहीं है मैंने आपके लिए इस लेख को एक संक्षिप्त रूप में कवर किया है और मुझे पता है कि आपको इसका उपयोग करने की एक आसान समझ है.
Instagram पर आप क्या-क्या कर सकते है?
- आप अपनी फ़ोटो और वीडियो को अपनी प्रोफ़ाइल पर कैप्शन और हैशटैग के साथ साझा कर सकते हैं.
- आप अपने फ़ीड में उनकी पोस्ट और कहानियों को देखने के लिए Instagram पर अन्य Users को फॉलो कर सकते हैं.
- आप अन्य Users से जुड़ने के लिए उनकी पोस्ट को पसंद और टिप्पणी कर सकते हैं और उनकी सामग्री के लिए अपनी प्रशंसा दिखा सकते हैं.
- आप निजी बातचीत करने के लिए इंस्टाग्राम पर अन्य यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं.
- आप अपनी प्रोफाइल पर शॉर्ट-लाइव फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं जो 24 घंटे के बाद गायब हो जाते हैं. आप अपनी Stories में फ़िल्टर, स्टिकर और अन्य इंटरैक्टिव चीजें भी जोड़ सकते हैं.
- आप टिकटॉक की तरह ही इंस्टाग्राम पर शॉर्ट-फॉर्म वीडियो बना और शेयर कर सकते हैं.
- आप एक्सप्लोर पेज पर नई सामग्री और नए दोस्तों की खोज कर सकते हैं, जिसमें पोस्ट और प्रोफाइल शामिल हैं.
- आप सीधे Instagram पर प्रोडट्स को ब्राउज़ और खरीदारी कर सकते हैं, क्योंकि कई व्यवसायों ने अपनी प्रोफ़ाइल में ई-कॉमर्स सुविधाओं को एकीकृत करते है या इसके बारे में वीडियो और इमेज वगैरे शेयर करते है.
- यदि आपके पास एक बिज़नेस प्रोफ़ाइल है, तो आप इसमें कई सुविधाओं जैसे एनालिटिक्स, विज्ञापनों को चलाने की क्षमता और अपनी प्रोफ़ाइल में कॉल-टू-एक्शन बटन जोड़ने की क्षमता तक पहुँच सकते हैं.
इंस्टाग्राम का उपयोग क्यों करें?
आप सोच रहे होंगे कि Instagram का उपयोग करने का उद्देश्य क्या है. इंस्टाग्राम का मुख्य आकर्षण यह है कि यह एक तस्वीर को संलग्न करता है, जिसे स्मार्टफोन से लेना आसान है.
अपने आस-पास की दुनिया के साथ साझा करने के लिए आपके पास कैमरा नहीं तो भी स्मार्टफोन से कैप्चर करके सीधे Instagram app पर पोस्ट कर सकते है, बस कुछ ही सेकण्ड्स में.
कई ब्रांड Company अपने बिसनेस को बढ़ाने के लिए इमेज, वीडियो और इन्फोग्राफिक इमेज शेयर करते है और डिजिटल मार्केटिंग यूजर्स इसका इस्तेमाल अपने ब्लॉग या वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए भी कर रहे हैं.
आप इंस्टाग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं, यानी अगर आपके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो कंपनी अपने नियमानुसार कुछ हजार की रकम में पैसे देती है.
असल में इंस्टाग्राम पैसे नहीं देती बट स्पॉन्सरशिप से पैसा मिलता है, मान लीजिये की आपके 1 लाख से ऊपर फॉलोवर है तो कोई भी कंपनी अपने ब्रांड प्रमोशन आपको पैसे देंगी.
इसके बदले में आपको उनके ब्रांड से जुडी कोई वीडियो या इमेज बना कर अपने प्रोफाइल पर लगा कर लिंक या पोस्ट करना होता है.
कुछ कंपनी आपके सीधे संपर्क कर सकती है या तो आप सीधे इसके साथ डील करके उनकी प्रोडक्ट की एडवर्टिजमेंट कर सकते है.
अगर आप फोटो के सोखिन है तो भी इंस्टाग्राम आपके लिए अच्छा है. यहां कोई सीमा नहीं है, कोई भी जुड़ सकता है और Instagram का उपयोग कर सकता है.
आप Instagram पर जुड़ना चाहते है तो Instagram app download करे, प्रोफाइल फील करे, फिर अपनी पोस्ट को शेयर करे. अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो इसे समझना आसान है.
फिर भी नीचे एंड्राइड और एप्पल दोनों के लिए Instagram app download कैसे इस बारे में सिंपल स्टेप्स बताये है, आप इसे नीचे स्क्रॉल करके आगे पढ़ सकते हैं.
Install Instagram App on Android and Apple Mobiles in Hindi
एंड्राइड फोन में इंस्टाग्राम को कैसे इनस्टॉल करें
Step 1. Google Play Store खोलें और सर्च बार में ‘Instagram’ दर्ज करें या तो यहां दी लिंक पर क्लिक करे, क्लिक हियर
Step 2. सर्च बार में इंस्टाग्राम रिजल्ट को टैप करें और आपको ऐप के स्टोर पेज पर ले जाया जाएगा, फिर ‘Install’ बटन करे. ऐसा करने से ऐप आपके डिवाइस पर डाउनलोड और इंस्टॉल होना शुरू हो होगी.
Step 3. एक बार ऐप पूरी तरह इंस्टॉल हो जाने के बाद, आप ऐप के स्टोर पेज पर ‘Open’ बटन के माध्यम से इसे लॉन्च करना चुन सकते हैं या अप्प मेनू में इंस्टाग्राम के शार्ट आइकॉन ढूढ़ कर इस पर क्लिक कर सकते है.
Step 4. जब इसे ओपन करते है तो आपको साइन अप स्क्रीन नजर आएँगी. इसमें आप तीन तरह से जैसे की फेसबुक खाते के माध्यम से, ईमेल और फोन नंबर से साइन अप कर सकते हैं. आपको जो तरीका पसंद आये वो चुन सकते है.
और आगे आपको यूजरनाम दर्ज करने को कहा जायजा, जो भी लिखना चाहते वो लिख कर Next करना, फिर Done करना है, लो अब आप प्रोफाइल तक पहोच गए है.
आईफ़ोन में इंस्टाग्राम को कैसे इनस्टॉल करें
Step 1. होम स्क्रीन से ऐप स्टोर खोले, ओपन होने के बाद, स्टोर के निचले दाएं कोने में सर्च आइकन पर टैप करें. जब सर्च बार लाइव होने के बाद, ‘Instagram’ दर्ज करें और पहले रिजल्ट पर टैप करें.
Step 2. डाउनलोड और इंस्टॉलेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए ‘Get button’ पर टैप करें, अगले एक पॉप-अप बॉक्स में ‘Install’ पर टैप करें.
Step 3. इंस्टाग्राम लॉन्च करने के लिए ‘Open’ बटन पर टैप करके अप्प को ओपन करे.
Step 4. अगले स्क्रीन में IOS फ़ोन पर Instagram आपको फेसबुक, ईमेल या फ़ोन नंबर के माध्यम से एक नया खाता बनाने के लिए कहेगा, जो आगे का स्टेप्स बिलकुल सिंपल है.
यदि आपके पास पहले से ही एक खाता है तो पहले लॉगिन अनुभाग के नीचे Sign in लिंक पर टैप करें, अगले स्क्रीन में यूजर नाम और पासवर्ड अनुभाग में दाल कर, इंस्टा प्रोफाइल तक पहोच सकते है.
यदि आपने कभी सोशल मीडिया का उपयोग नहीं किया है, तो आपको इंस्टाग्राम सोशल मीडिया सेवा का उपयोग करना थोड़ा बहुत मुश्किल हो सकता है.
मैं ऐसा नहीं मानता, किसी ना किसी सोशल मीडिया के साथ आपका अनुभव जरूर होगा और फेसबुक भी सब के पास होगा.
यदि आपको इस लेख के बारे में कोई संदेह है या आप इसे थोड़ा सुधारना चाहते हैं, तो आप इसके लिए कुछ कमेंट्स करे.
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें.
यूजर द्वारा पूछे जाने वाले सवाल;
आपके यूजरनाम या अकाउंट नाम को इंस्टाग्राम हैंडल कहा जाता है. अब से याद रखे, जब कोई ‘इंस्टाग्राम हैंडल’ शब्द का उपयगो करते है तो वे एक इंस्टाग्राम अकाउंट के नाम की बात कर रहे होते हैं.
फेसबुक की
मेनलो पार्क, सीए, यूएस
#love, #fashion, #photooftheday, #beautiful, #art
The information given by you is very good and informative and the way you write is also good. Thank you for the information.