Web hosting क्या है? कुछ लोग “Yes” या “No” कहेंगे, हालांकि, नवीनतम तकनीक के अनुसार, “Yes” कीवर्ड को दबाने के लिए अनिवार्य है, Means वेब होस्टिंग के बारे में परिचत रहेना चाहिए.
आज Online blog या Website होना कोई बड़ी बात नहीं है. यदि आप Web hosting से अनजान है तो शुरुआत करने के लिए थोड़ा सा कठिन जरूर लगेंगा और कोई सीख कर पैदा नहीं हुआ.
मैंने 2016 में यात्रा के दौरान ब्लॉगिंग के बारे में बहुत कुछ सीखा है शुरू में, मुझे यह भी नहीं पता था कि Hosting क्या है? मैंने ज्ञान प्राप्त करने के लिए, आप की तरह ऑनलाइन पर ब्लॉग ढूंढ कर और रेफेरेंस बुक पढ़कर ज्ञान इकट्ठा किया है.
वो आज आप चेयर पर बेठ कर मुक्त में ले रहे है. मैं यहीं चाहता हूँ की Internet की दुनिया में रीडर कुछ नया सीख कर आगे बढे मैं ऐसी आशा रखता हुँ, इसी उम्मीद के साथ आज इस लेख में अगर आप वेबसाइट-ब्लॉगर या ऑनलाइन बिजनेस के जरिए इनकम कमाना चाहते हैं तो आपको पहले Web hosting क्या है? इसके बारे में पूरी तरह से जानना जरूरी है.
वेब होस्टिंग क्या है? (What is Web Hosting?)
Web hosting meaning वेब एक इंटरनेट है जो मकड़ी के जाल की तरह पूरी दुनिया में फैला हुवा है और होस्टिंग एक स्टोरेज है इन दोनों वर्ड से बने Web hosting कीवर्ड का सरल शब्द में मतलब होता है ऑनलाइन पर रखने जाने वाली जगह.
वेब होस्टिंग वह मंच है जिसे आपकी Website के लिए Image, Video, Theme, Content को Online stores रखा जाता है, उस स्टोरेज को Web hosting कहा जाता है.
आपकी वेबसाइट और कंटेट्स को उस सर्वर पर संग्रहीत किया जाता है जिसे Server कहा जाता है ये सर्वर इंटरनेट से जुड़ा होता है और Server ओनर इसे कही भी आईडी और पासवर्ड डाल कर एक्सेस कर सकता है.
आप अपने फेवरिट Social networking facebook पर जो इमेज और आपके दोस्तों द्वारा शेयर किए गए मजाकिया वीडियो, साइटों इन सभी को स्टोर करने के लिए वेब होस्टिंग का उपयोग करता है.
यदि आप उन Files को दूसरों को दिखाना चाहते हैं, तो आप उन लोगों को फाइलें भेज सकते हैं. अगर कई लोग अपनी ‘फ़ाइल’ की मेजबानी के बारे में सोचते हैं, तो आपकी वेबसाइट ‘फ़ाइल’ है और अनिवार्य रूप से इसे देखने के लिए इंटरनेट पर रखा गया है.
और इंटरनेर पर देखने के लिए Domain name की आवश्यकता होती है इस डोमेन को होस्टिंग के साथ सेटअप किया जाता है. यहां दो एक्टिविटी होती है डोमेन से लोग कंटेट्स को देख सकते है और होस्टिंग कंटेट्स को घर की तरह रहने की जगह देता है अब आप समझ गए होंगे.
ऑनलाइन पर कई सैकड़ो Best web hosting companies है उनके खुद के Online computer होते है इसी में से अपने कस्टमर को प्लान के अनुसार पैसे वसूल करके ऑनलाइन स्टोरेज दिया जाता है और वेब होस्टिंग की दुनिया में कई विकल्प में उपलब्ध है और फीचर्स के हिसाब से 6 प्रकार है,
Types of hosting:
- Share hosting
- WordPress Hosting
- Virtual Private Server
- Dedicated Web Server
- Cloud Based Web Hosting
- Reseller Web Hosting
इन सभी होस्टिंग का काम एक ही है, कंटेंट्स को ऑनलाइन स्टोर रखना. लेकिन प्रोसेस, स्पाइडर स्ट्रक्टर, स्पीड, प्राइस, बेनिफिट, प्लान्स, यूजीस, फीचर्स वगेरे विभिन्न है.
होस्टिंग काम कैसे करता है? (How does Hosting Work?)
Web hosting ऐसी कंपनियां हैं जो इंटरनेट पर वेबसाइटों की मेजबानी के लिए अपनी Services और Technologies को किराए पर लेती हैं. एक बार होस्टिंग कंपनी से आप वेबसाइट को Host करने के बाद उपयोगकर्ता अपने डोमेन नाम को अपने वेब पते पर टाइप करके एक्सेस कर सकते हैं.
असल में, होस्टिंग एक ऐसी सेवा प्रदान करने की प्रक्रिया है जो Users को अपने वेब एप्लिकेशन को सर्वर पर स्टोर करने की अनुमति देती है. जब कोई उपयोगकर्ता होस्टिंग के लिए साइन अप करता है, तो प्रदाता उनके कंप्यूटर से सर्वर सेट करेगा, और फिर उपयोगकर्ता के एप्लिकेशन को रखने के लिए स्टोरेज का एक विशिष्ट भाग असाइन करेगा.
इस संग्रहण को एप्लिकेशन को स्टोरेज के रूप में जाना जाता है, फिर इनके साथ डोमेन जोड़ा जाता है यह उपयोगकर्ता के वेब ब्राउज़र के माध्यम से सुलभ होता है, उपयोगकर्ता को एक समर्पित आईपी पता भी प्राप्त होगा जिसका उपयोग वे दुनिया में कहीं से भी अपने खाता तक पहुंचने के लिए कर सकते हैं।
फिर, डोमेन नाम को Hosting के साथ जोड़ने के लिए DNS का उपयोग किया जाता है, जिस वजह से डोमेन को पता चल पाता है की आपकी वेबसाइट कौन सी Web server पर रखा गया है और सभी सर्वर का DNS अलग-अलग होता है.
वेब होस्टिंग सेवाओं में आम तौर पर एक ईमेल सर्वर, एक डोमेन नाम पंजीकरण सेवा, एक सर्वर स्थान, उपकरणों और उपयोगिताओं का एक सेट और 24/7 ग्राहक सहायता शामिल होती है.
डोमेन नाम और वेब होस्टिंग के बीच क्या संबंध है? (What is the relation between Domain Name and Web Hosting?)
नए यूजर को दोनों एक लगता होगा ये दोनों अलग-अलग सेवाएं हैं. हालांकि, Domain and Hosting वेबसाइटों को संभव बनाने के लिए एक साथ काम करते हैं.
मूल रूप से Domain name system एक बुक के कवर पर लिखे बुक नाम की तरह है जिसे सभी बुक कवर के नाम डेफिरन्ट होता है.
इसी तरह डोमेन नाम भी अपने ओनर के हिसाब से चुना जाता है और ये बुक के अंदर Index, Texts, Images जैसे कंटेट्स की प्रिंट किया हुवा होता है, इसी तरह प्रत्येक डोमेन नाम के पीछे वेब होस्टिंग सेवा का पता होता है जो वेबसाइट की फ़ाइलों जैसी की इमेज, वीडियो, टेक्स्ट, थीम आदि जैसे कंटेट्स को स्टोर किया जाता है.
यहां सिंपल कह सकता हूँ की बुक के कवर के बिना नहीं कहा जाता की ये बुक किस बारे में लिखी गई है. उसी तरह डोमेन नाम के बिना सर्च इंजन पर नहीं कोई वेबसाइट या ब्लॉग शो करवा सकते और बुक में लिखे पेज वाइट दिखने पर नहीं कहा जाता की ये बुक क्या कहेना चाहती है. उसी तरह Web hosting के बिना आप अपने वेबसाइट में इमेज, वीडियो, थीम, प्लगइन आदि जैसे सामग्री नहीं स्टोर कर सकते यानि की सर्च इंजन पर वेबसाइट को लाइव नहीं किया जा सकता.
वेब होस्टिंग करने की प्रक्रिया क्या है? (What is the Process of doing Web hosting?)
ये वह वेब होस्टिंग सेवा है जिस पर आपकी वेबसाइट ऑनलाइन स्टोर रहती है और यह आपकी वेबसाइट और उसकी सामग्री को होस्ट करने के लिए जरुरी Space और Bandwidth प्रदान करती है. Web hosting services के कुछ अलग-अलग प्रकार उपलब्ध भी हैं, लेकिन सबसे आम हैं साझा या साझा होस्टिंग, जहां एक ही सर्वर पर कई वेबसाइटें होस्ट की जाती हैं.
अपने Business के लिए सही वेब होस्टिंग चुनने के लिए, आपको अपनी वेबसाइट के आकार, बजट और जरुरियातो सहित कुछ बातों पर विचार करना होगा. आपको अपने होस्ट की सुविधाओं (Security, Scalability और Performance), ग्राहक सेवा मानकों और मूल्य निर्धारण विकल्पों पर भी विचार करना चाहिए.
एक बार जब आप एक वेब होस्टिंग प्रदाता चुन लेते हैं, तो आपको अपना खाता सेट करना होता है. फिर, अपने डोमेन नाम की DNS सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करके इसे वेब होस्टिंग के लिए कॉन्फ़िगर करना पड़ता है, मतलब की डोमेन को होस्टिंग के साथ लिंक करना पड़ता है.
इसके बाद, आपको जरुरी CMS सॉफ़्टवेयर जैसे की वर्डप्रेस या अपाचे को होस्टिंग पर Install किया जाता है. फिर, एक बार पूरी तरह होस्टिंग पर सॉफ्टवेयर इनस्टॉल के बाद, सॉफ्टवेयर में बेसिक इन्फो, थीम आदि को कॉन्फ़िगर करने के बाद, अपनी वेबसाइट के लिए कंटेट्स डालना शुरू कर सकते है.
सही वेब होस्टिंग पैकेज कैसे चुने? (How to Choose the right Web hosting package?)
ऑनलाइन पर कई सारे होस्टिंग कंपनी और डिफरंट प्रकार की वेब होस्टिंग उपलब्ध है, यहाँ आपको तय करना होगा की आप किस प्रकार की वेबसाइट को ऑनलाइन होस्ट करने की योजना बनाने चाहते हैं जैसे की ब्लॉग, ईकॉमर्स पोर्टल, समाचार वेबसाइट आदि, क्योंकि यह Determine करेगा कि आप कितना वेब ट्रैफ़िक और स्पेस की अपेक्षा करते हैं.
अगर आप एक समाचार वेबसाइट, शॉपिंग साइट जैसे वेबसाइट बनाने पर विचार रखते है तो इनके लिए Virtual private server (VPS), Dedicated web server, Cloud based web hosting की आवश्यकता होती है.
क्योकि, एक प्राइवेट सर्वर आपको मिलता है जिसमे Ram, Processor, SSD, Bandwidth वगेरे फीचर्स मिलती है और Online पर एक सेंकड में 1000 व्यू एक साथ होने पर साइट ओपन होने में डिले नहीं होती ऐसे कई बेनिफिट और एक्सपेंसिव भी है.
यदि आप अपने पर्सनल ब्लॉग, वेबसाइट या अपने विचार शेयर करके आय अर्जित करना चाहते है तो इनके लिए Cheapest hosting जैसे की Share, Linux, WordPress Hosting को चुन सकते है.
वेब होस्टिंग कहां से खरीदें? (Where to buy Web Hosting?)
ऑनलाइन पर कई सारे Web hosting companies है जो अपने कस्टर के लिए तरह-तरह की ऑफर पेस्ट करती है. इनमें आपको वही Web hosting company चुनना जो ज्यादा पॉपुलर हो, जब आप होस्टिंग कंपनी चुन लेते हो तो आपको अपने हिसाब से प्लान चुनना होता है, उसी हिसाब से आपको नेट बैंकिंग, क्रिएट कार्ड, डेबिट कार्ड वगेरे में से एक पेमेंट मेथड से भुकतान किया जाता है.
अगर आप Web hosting companies नहीं जानते की कौन सी पॉपुलर है तो हमारे WBT पर Best web hosting services के बारे में ऑलरेडी लेख पब्लिश है वहां विजिट करके बिना डरे अच्छे होस्टिंग प्रोवाइडर चुन सकते है.
मुझे आशा है की आप पूरी तरह वेब होस्टिंग से परिचित हो गए है. मेरी हमेशा ये कोशिस रही है की हमारे प्रिय रीडर को एक बार विजिट करने के बाद समाधान मिल जाये. यदि आपके मनमें कोई होस्टिंग रिलेटेड सवाल है तो हमे कमेंट माध्यम से बता सकते है.
आपको यह लेख Web hosting क्या है? (What is Web Hosting?), Types of hosting, होस्टिंग कैसे वर्क करता है?, Domain name and Web Hosting के रिलेशन, सही होस्टिंग पैकेज कैसे चुन सकते है, होस्टिंग कहा से ख़रीदे? ये सब हिंदी में पसंद आया है तो इस आर्टिकल को सोशल नेटवर्क पर Share जरूर करे.
FAQs
वेबसाइटों के लिए होस्ट सर्वर पर स्पेस लेते हैं क्योंकि उन्हें आपकी वेबसाइट बनाने वाली फ़ाइलों को संग्रहीत करने की आवश्यकता होती है. इसमें आपकी वेबसाइट (HTML, CSS, और JavaScript फ़ाइलें) प्रदर्शित करने के लिए उपयोग की जाने वाली फ़ाइलों से लेकर आपके द्वारा अपलोड की गई छवियों और सामग्री तक सब कुछ शामिल है. यदि आप पूछ रहे हैं कि किसी वेबसाइट के लिए होस्ट सर्वर पर कितनी जगह लेता है, तो उत्तर आमतौर पर परफेक्ट दे नहीं सकते है. क्योंकि ये आपके कंटेट्स पर डिपेंड करता है.
एक वेब होस्ट एक कंपनी है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए अपने सर्वर पर एक स्पेस प्रदान करती है. वे ईमेल, बैकअप और डोमेन पंजीकरण जैसी कई अन्य सेवाएं भी प्रदान करती है. वेब होस्ट Price और Quality में भिन्न हो सकते हैं, इसलिए किसी एक को चुनने से पहले अपना शोध करना महत्वपूर्ण है. वेब होस्ट का मूल्यांकन करते समय ध्यान रखने योग्य कुछ बातों में शामिल हैं जैसे की होस्ट के सर्वर नेटवर्क का आकार, उनके द्वारा ऑफ़र किए जाने वाले डोमेन की संख्या, प्रति माह मूल्य, ऐड ऑन फीचर्स, माइग्रेशन और ग्राहक सेवा का लेवल.
वेब होस्टिंग की लागत आपके द्वारा चुनी गई योजना, आपके द्वारा चुने गए सर्वर के प्रकार और आपके द्वारा होस्ट की जाने वाली वेबसाइटों की संख्या के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. जैसे की हाल में चले रहे ऑफर के हिसाब से होस्टगेटर लिनक्स शेयर्ड होस्टिंग स्टार्टर प्लान Rs. 150 प्रति माह, वर्डप्रेस होस्टिंग स्टार्टर Rs.250 प्रति माह इस तरह डिफरेंट प्राइस होती है.
Very Nice Information And I am a Impressed This Content
Nice information sir thanks