Best 5 Free Social Media Tools ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए…

हम ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने में लगे रहते है. लेकिन, न्यू ब्लॉगर अनजान रहते है की ट्रैफिक के लिए क्या करना है, कई नए ब्लॉगर (copy-paste) डुप्लीकेट कंटेंट के साथ social networking पर शेयर करना शुरू कर देते है. लेकिन, आप जानते है ये हमे दो तरीके से नुकसान है एक है ब्लॉग सर्च इंजन पर रैंक होने में देरी या स्पैम और दूसर सोशल मीडिया के थ्रू रेफरल ट्रैफिक में कमी.

अपने business या blog को बढ़ावा देने के लिए सही blog post को unique content (कंटेंट्स को purify रखे) और optimization करने के बाद आप social media पर share करने पर कदम रखे.

कई ब्लॉगर तो बस copy-paste करके और आकर्षक छवि से काम चलाते है, बाद में ये सवाल करते है की कोई reader social से blog पर 3 seconds भी नहीं टिक पा रहे. ऐसा क्यूँ reader को पता चल जाता है की ये डुप्लीकेट कंटेंट और बोरिंग पोस्ट है, जब आप दूसरी post share करते है तो ये फिरसे click करने के लिए नहीं आएगा.

तो मैं आपको फिर से recommended करता हूं, पहले अपने content को purify करने के बाद social networking sites पर share करे, ये social networking तभी काम करेंगा. इसे follow करेंगे तो दो फायदा है एक तो search engine में फर्स्ट पेज पर रैंक होने का चान्स रहेंगा, साथ में traffic बढ़ेगा और दूसरा सोसिअल मीडिया पर traffic का source बने रहेगा.

अगर आप नए ब्लॉगर है और अनजान है तो मैंने आपके लिए 5 Free Social Media Tools की सूचि तैयार की है यदि आप सही से social media पर अपने post को update किया जाये तो always traffic बना रहेगा और like or Follow भी बढ़ेगा.

5 Best Free Social Media Tools ब्लॉग को promote करने के लिए

1. Facebook 

अपने पर्सनल फेसबुक पेज या अपने बिज़नेस पेज पर अपने ब्लॉग पोस्ट को share करे.

यदि आपके पास फेसबुक पेज नहीं है तो अभी एक नए Facebook page बनाये और अपने blog post के URL को फेसबुक पेज पर paste करे और एक short description post के related लिखने के बाद में share कर दीजिए.

जब आप फेसबुक पेज पर blog के रिलेटेड शार्ट डिस्क्रिप्शन रखे, ऐसा लिखने से audience को ध्यान अट्रैक्टिव करने के लिए अधिक impress होगा. यह तकनीक आपके मोबाइल स्मार्टफोन audience के लिए आपके फेसबुक पेज का भी अनुकूलन करती है.

यदि आपके पास एक personal और business facebook page है तो अपने कंटेट्स को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करें और फिर उस पोस्ट को अपने व्यक्तिगत फेसबुक प्रोफाइल पर share करे. सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं को टैग करके अपने फेसबुक पोस्ट की organic पहुंच बढ़ाएं.

यहां एक और भी अच्छा मौका है फेसबुक पेज या शेयर किए post को पैसे देकर promote कर सकते है. ये भी traffic बढ़ाने के लिए मदद करेगा और यदि आप selling कर रहे है तो ये ग्रोथ करने में भी मदद करेंगा.

Link: https://www.facebook.com/

2. Twitter

ये सबसे अच्छे Free social media tools में से एक है, ट्विटर की न्यूज़ फ़ीड स्ट्रीम बहुत तेजी से चलती है, आपके tweet को पहले से ही viewers के विचार से किया जाता है, यदि आप एक blog post का promoting कर रहे है, तो दिन भर में अपने URL के साथ कई बार अपने ब्लॉग पोस्ट का short description के जरिये भेजते रहे.

यदि twitter पर follow कम है तो facebook की तरह twitter पर पैसे देखर post और brand को बढ़ा सकते हो.

Link: https://twitter.com/

3. Pinterest 

ये भी twitter की तरह सबसे अच्छे मुफ्त सोशल मीडिया टूल है. सभी Free social media tools में से पिनटेरेस्ट ट्रैफिक को चलाने की आपकी क्षमता के लिए एक बडा मंच है.

इस पर आप आकर्षक छवि या इंफ़ोग्राफ़िक दाल कर और अपने post url के नीचे paste करके, traffic चला सकते है. यदि आपके पास कोई बड़ी ब्रांड है, जैसे कपडे shop, cosmetic, shoes आदि वगेरे जैसे brand को आसनी से बढ़ाने के लिए शानदार मौका है.

Link: https://in.pinterest.com/

4. LinkedIn 

Linkedin लाभों में से एक यह है की व्यावसायिक समुदाय आपके एरिया के साथ-साथ लिंक्डिन रुचि समूह तक पहुंच रखता है. आप लिंक्डिन पर अपने बिजनेस ब्लॉग को बढ़ावा देने के लिए तीन तरीकों का उपयोग कर सकते है.

पहेला, अपने personal linkedIn network को बढ़ावा देने के द्वारा शुरू करे, अपने blog या अपने ब्लॉग पोस्ट को अपनी linkedin पर share करे.

दूसरा, अधिक सक्रिय लिंक्डइन समूह में शामिल होना है, जहां आपका target market पर पाया जा सकता है और एक नई चर्चा के रूप में अपनी content पोस्ट कर सकते है.

आप Linkedin पर local groups, large industry groups, target market groups में शामिल हो सकते है. एक short title के साथ एक compelling title लिखें या discussion topic पर एक सवाल करे, ये भी 200 character के अंदर लिख सकते है.

तीसरा, potential customers के साथ अधिक personal level पर रहे है, LinkedIn group में शामिल होने के लाभों में से एक daily emails है जो trending or नए group चर्चाओं को पूरा करता है, अपनी expertise को बढ़ाने के लिए सवाल को प्रवृति का उत्तर जैसे एक्टिविटी कर सकते है.

Link: https://in.linkedin.com/

5. Instagram 

इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो साझा करने वाला सोशल मीडिया App और web दोनों में यूज कर सकते है, यह आपको फ़ोटो, वीडियो, स्टोरीज़ और लाइव वीडियो जैसी कंटेट्स को साझा करने की अनुमति देता है.

इस Free social media tool में आप URL लिंक नहीं शेयर कर करते है, बस आप एक इमेज और वीडियो शेयर कर सकते है. यदि आप फोटो कैप्चर करने में बहुति सोखिन है तो इंस्टग्राम आपके लिए बेस्ट है, साथ में ब्लॉगर और ब्रांडेड कंपनी भी अपने इमेज को share करने के लिए यूज़ करते है.

इंस्टाग्राम में एक अच्छी फीचर्स ये भी है जो आपको अपनी इमेज के लिए कई फ़िल्टर लागू करने की अनुमति देता है और आप उन्हें अन्य लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइटों जैसे फेसबुक और ट्विटर पर आसानी से पोस्ट कर सकते हैं.

ये आपके बिसनेस या blog को बढ़ाने 5 सबसे अच्छा तरीका है, मुझे आशा है की आप अपने business को अपने goal तक पहुंचाने में निश्चित रूप से सफल होंगे, मैं यहां आपको यह वादा करने के लिए नहीं हूं कि आप अपने ब्लॉग के ट्रैफ़िक को रातोंरात बढ़ा सकते हैं.

but, समय के साथ चलता है, कभी-कभी कुछ महीने भी ट्रैफ़िक आते हैं, यह आपके ब्लॉग पर निर्भर करता है की आपने किस तरह का content, image डाला है.

ये Best 5 Free Social Media Tools लेख आपको कैसे लगा, हमें comments box में बताये.

इस लेख को social media पर share करे.

Add Comment