How do Delete Google Search History in Hindi: Google दुनिया का सबसे बड़ा Search engine है. इन बड़े की वजह से Users भी लाखो करोडो में अपने कंटेंट खोज करने आते है और दुनिया भर में लगभग 80 प्रतिशत उपयोगकर्ता खोज के लिए Google पर निर्भर हैं.
हम जो भी Google पर Search करते है वो सब अपने Storage में Save रखते है. भले ही Google search history delete कर दे. लेकिन, गूगल के पास सारा Records रहेगा, यहाँ से Delete करने से गूगल डेटाबेस सर्वर से डिलीट नहीं होगा.
अगर आप Google chrome पर Gmail sign in के बिना उपयोग करते है तो अपने Net ip से Data record रखेंगे और बिना Sign in किए Search history delete करने के लिए Chrome browser settings में जा कर मिटाना पड़ेगा.
आप दोनों तरीके से गूगल सर्वर स्टोरेज से नहीं निकाल सकते. लेकिन, हम अपने Browser को सेफ रखने के लिए, ब्राउज़र स्पीड कम और ब्राउज़र क्रश न हो इनके लिए Google search history delete करना सही सुझाव है.
और ये भी सबसे अच्छा बेनिफिट है की एक Computer पर एक से अधिक यूजर है, इन उपयोगकर्ताओं एक-दूसरे Search history छुपाने ने के लिए सबसे एक मात्र सुझाव Search history delete करना या आप साइबर कैफे में या तो अपने फ्रेंड्स के लैपटॉप में कोई जरूर काम के लिए इंटरनेट की मदद लेनी पड़े तब भी सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते है, जिससे लैपटॉप के मालिक जान न सके की उसने क्या सर्च किया था.
यह लेख आपको बताएँगे कि अपने गूगल ब्राउज़र के माध्यम से अपने Google search history को Manual रूप से कैसे हटाया जाता है यानी कि गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट करें?
Google Search History Delete in Hindi (Delete Your Search Activity)
इस ट्रिक से फक्त आपके द्वारा खोजे गए शब्दो और लिंक मिटेंगे और अपने ब्राउज़र में गूगल खाते से लॉगिन हो जाये. Desktop पर अपने Google search history को मिटाने के लिए, Google.com पेज ओपन करें इसमें नीचे फुटर पर राइट साइड में ‘Settings > Your data in Search’ पर क्लिक करे,
अगले पेज पर ‘Your search activity section’ पर निचे Scroll down करे, अपने सभी Google search history को हटाने के लिए, “Delete all Search activity” Button पर क्लिक कर सकते है.
इससे शुरुआत से आज तक का सारा डेटा मिटा देगा और Search history के Last hour को Clear करने के लिए, ‘Delete last hour’ बटन क्लिक करे जिससे आपने एक घंटे के अंदर का Search activity delete कर सकते है.
Clear the Google History on Google Chrome in Hindi
Chrome पर बस अपने खोज ब्राउज़िंग इतिहास, कुकीज़ और अपने कैश को पोंछने के लिए, अपने ब्राउज़र विंडो के ऊपरी बाएँ कोने में ‘Chrome menu (तीन डॉट) > Setting > Privacy and security‘ में पहले विकल्प ‘Clear Browsing Data’ को चुनें.
एक नया ‘Clear browsing data’ नामक टैब खुलेगा जिसमें आप Basic ओर Advanced टूल्स में से एक चुन सकते हैं. Basic गूगल इतिहास को जल्दी से साफ़ करने का एक तरीका है जबकि Advanced आपको Individual elements पर अधिक नियंत्रण देता है.
आप बेसिक टैब से, आप अपने Google browsing history को सभी हस्ताक्षरित उपकरणों, Clear cookies and other site data (जो आपको अधिकांश साइटों से साइन आउट करेंगे) और Cached images and files को हटा देगा.
इसलिए, आपको बस कुछ नहीं करना ‘Clear Data’ पर क्लिक कर देना है. अगर आप 7 दिन, 4 वीक, लास्ट घंटे और आल टाइम Time range हिसाब से Browsing data delete (डिलीट ब्राउज़िंग हिस्ट्री) करना चाहते है तो Time range ड्राप डाउन मेनू में कोई एक टाइम रेंज चुन कर Clear data पर क्लिक कर देना है.
जिससे क्या होगा अगर मान लो आप 1 Week time range सेट करते है तो आज से पास्ट एक वीक के अंदर डेटा क्लियर होगा. अगर आप All time चुनोंगे तो जब से Chrome browser install किया है तब से ले कर आज तक सारे मिटा देगा.
इसी तरह मोज़िला, इंटरनेट एक्स्प्लोर, ओपेरा वगेरे ब्राउज़र पर Browser search history क्लियर कर सकते हो.
- ये लेख पढ़ें: Sabse fast browser kaun sa hai
इससे सबसे बड़ा फायदा ये है की आपके Browser की Speed बढ़ेंगी यानि की Slow चल रहा Browser को ब्राउज़िंग डेटा Clear करने से Browsing search query speed बढ़ा सकते हो.
यदि, ब्राउज़र क्रश होता है तो इससे आपको फायदा भी मिलेंगा और Searchbar history delete होगी यानी की खोज बार Memory clear हो जाएँगी.
ये लेख को सोशल नेटवर्क शेयर जरूर करे.