Web Host क्या है? क्या वेब होस्ट और वेब होस्टिंग दोनों अलग है?

जैसे आप नए Online बिज़नेस की शुरुआत करते है तो आपके पास कई नए तकनीकी शब्द होंगे जिनसे आप परिचित नहीं हैं. एक नई वेबसाइट शुरू करते समय, भ्रम पैदा करने वाले सबसे सामान्य शब्दों में से एक वेब होस्ट है. लेकिन, Web host शब्द सुन कर लोगो बहुत कंफ्यूज है. क्योंकि, Web hosting को अलग मानते है.

इन दोनों एक ही वर्ड है Web host ही Web hosting है. हालांकि, ये दोनों महत्वपूर्ण सेवाएं हैं जिनकी आपको तब आवश्यकता होगी जब ऑनलाइन वेबसाइट शुरू करना हो. कई लोग इसे Web host कहते है और कई लोग Web hosting कहते है.

मैंने Web hosting के बारे ऑलरेडी लेख पब्लिश कर रखा है. बट, ये लेख उन लोगो के लिए है जो Web hosting and Web host दोनों अलग मानते है, बट दोनों एक ही है. मैं फिर से यहां Web host (Web hosting) क्या है? इस बारे में छोटे लेख के रूप में इन्फो शेयर कर रहा हूँ.

वेब होस्ट क्या है? (What is Web Host in Hindi)

आपकी वेब होस्ट वह जगह है, जहाँ आपकी Website रहने वाली है वहा अपने वेबसाइट के सारे कंटेट्स को Online store रखे जानी वाली जगह को Web host (Web hosting) कहते है. जब आप अपने लोकल कंप्यूटर पर पेज, चित्र, वीडियो फ़ाइल आदि बनाते हैं, फिर उन्हें अपने वेब होस्ट पर अपलोड करते हैं और आपकी वेब होस्ट इसे दुनिया के सामने उपलब्ध कराती है.

web host computing

आपकी वेब होस्टिंग भले ही बहार की कंट्री की हो और आप India से अपने वेबसाइट कंटेट्स अपलोड करके दुनिया के सामने लाइव कर करते है. बस होस्टिंग का काम है स्टोर करना. अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर होस्ट करने के लिए, आपको कई होस्टिंग कंपनियों (जैसे GoDaddy, Bluehost, SiteGround, HostGator आदि) के माध्यम से एक वेब होस्टिंग योजना खरीद सकते है.

ऑनलाइन पर कई अलग-अलग प्रकार की वेब होस्टिंग भी उपलब्ध हैं. अधिकांश, आपके लिए बेस्ट वेब होस्टिंग कंपनियों के साथ आप एक निचले स्तर की होस्टिंग योजना के साथ शुरू करते हैं जो सस्ती है फिर जैसे ही आपकी वेबसाइट ट्रैफिक ग्रोथ होने लगता है फिर उच्च-मूल्य वाली प्लान के साथ अपग्रेड कर सकते हैं, जो अधिक स्थान और बैंडविड्थ प्रदान करती है और भी कई सारे बेनिफिट है.

जब आप एक नई होस्टिंग खरीदते है तो इसके साथ Domain, SSL Certificate, Storage, Ram, CPU वगेरे फीचर्स मिलता है और साथ में आप वर्डप्रेस होस्टिंग, बिसनेस होस्टिंग, वीपीएस होस्टिंग, डेडिकेटेड सर्वर जैसे होस्टिंग का प्रकार देख सकते है, जो आप इस पर भी जा सकते है. लेकिन इनकी प्राइस, आपकी उपयोगिता, फीचर्स के हिसाब चलने वाली होस्टिंग है. 

अगर आप एक छोटे ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है तो इसके लिए लिनक्स होस्टिंग और वर्डप्रेस होस्टिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है जो सालाना कंपनी और फीचर के आधार पर शुरुआत प्लान लिनक्स Rs.1100+ और वर्डप्रेस Rs.2400+ ख़र्च कर सकते है.

आप के पास Business hosting के लिए बजेट है तो वहां तक भी जा सकते है, लेकीन मैं आपको सिफारिश करता हूँ की जरूरियात के हिसाब से वेब होस्टिंग करिदे.

यदि आपको चुनने में कन्फुज है तो आपकी जरूरियात कमेंट सेक्शन में बताये मैं आपको चुनाव में मदद करूँगा. अब मुझे लगता है की Web host and Web hosting अलग वाले भ्रम दूर हो गया होगा.

Add Comment