What is Expired Domain Names? | एक्सपायर्ड डोमेन क्या है और खरीदने से क्या बेनिफिट है?

Expired Domain in Hindi: आज हर कोई बिसनेस ओनर हो या एक ब्लॉगर ओनर हो अपनी Website को जल्द Search engine में रैंक कराने के लिए Backlinks खरीदता है और भी कई सारे Activity जारी रखते है.

मैंने ऐसे भी देखा है बहुत से लोगों को साइट विकसित करने के चक्कर में दूसरे लोगों को हजारों रुपये देकर बैकलिंक्स खरीते है, कुछ मामलों में यह विचार काम करता है. लेकिन, यह हमेशा काम नहीं करता है अगर करता तो Google इसे कुछ महीनों के लिए करेगा, आपको नेचुरल तरीके से रैंकिंग आदेश नहीं मिलेगा.

ऐसा करने बजाय एक और तरीका है. अपने New blogs के लिए बैकलिंक्स खरीदने के बजाय आप एक Expiring domains buy करना सही सुझाव है. ये तरीका कम समय में अपने Blog या Website को Growth कर सकता है.

इसलिए आप एक Expiring domain खरीदना बहुत अच्छा idea है और आपको एक अच्छा Expiring domains मिल गया जिनका DA-PA High है तो आप बहुति लकी है कम महेनत के साथ ब्लॉगिंग यात्रा कर सकते है.

आइये मैं आपको एक डोमेन एक्सपाइरिंग के बारे में विस्तार से बताऊंगा जो लोगो इस बारे में कम जानते है.

एक्सपायर डोमेन नाम क्या है? (What is Expired Domain Names in Hindi)

Expired domain name वे डोमेन हैं जो Individuals, Businesses, और Organizations द्वारा Registered किए गए हैं और Contract finish होने के बाद फिर से Renew नहीं करते उस डोमेन नाम को ‘Expired Domains’ के रूप में पहचाना जाता है.

उदाहरण के लिए, यदि आपने 28 फरवरी, 2020 को केवल एक वर्ष के लिए किसी Top domain buy किया है यह डोमेन नाम 28 फरवरी, 2021 को समाप्त हो जा रहा है और डोमेन कंपनी अपने Domain को Renew करने के लिए 30 दिनों का Extension मतलब की खरीदने के लिए Time देता है.

यदि आप 30-दिन की एक्सटेंशन अवधि के भीतर अपने Domain renew करने में विफल रहते हैं तो इस डोमेन को एक्सपाइयर्ड डोमेन घोषित किया जाएगा. उसके बाद डोमेन कंपनी अपने हिसाब से बोली लगा कर बेचता है.

एक्सपाइयर्ड डोमेन के फायदा (Expired Domain Benefits in Hindi)

1. ट्रैफिक टार्गेट में मदद करता है

Traffics हमारे ब्लॉग और वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण है, आज Competition बढ़ने के कारण दिन की जगह रात भर मेहनत करके Blogger अपने Blog की Traffic बढ़ाने में लगे हुए है.

हमे Expired domains खरीदने का एक फायदा यह है कि वे आपको Current traffic से कमाई करने की अनुमति देता हैं.

हरदिन 1000 हजार से अधिक डोमेन नाम एक्सपाइयर्ड होता है. इसमें से आपको High authority expired domains मिल गया तो समझ लो की बैकलिंक्स बिलकुल कम बनानी पड़ेंगी और इसकी लोकप्रियता के कारण, पाठक सीधे Google पर खोज करेगा, इस लाभ के साथ, आप शुरू से ही ट्रैफिक के स्रोत बने रहेंगे.

जैसा कि आप पहले से ही जानते हैं, Online business traffic के बिना व्यवसाय सफल नहीं होता. यदि आप अपनी वेबसाइट पर Visitors को आकर्षित करने में वीक रहे तो आप कोई बड़ा Revenue हासिल नहीं कर पाएंगे. अगर आप एफिलिएट जर्नी की शुरुआत करते है तो इससे भी महत्पूर्ण बनता है ट्राफिक सोर्स.

कौन नहीं चाहता अगर मैं 10 साल पुराना High authority और Monthly दो लाख से अधिक ट्रैफिक वाले डोमन जानबूझकर Renew न करू तो क्या! दुनिया में ऐसे कई लोग है जो अच्छे ऐसे High authority एक्सपायर डोमेन की तलाश में रहते है.

ये आपको पता नहीं एक्सपाइयर्ड डोमेन Value कितनी है अगर आपको पहले पता होता तो आप भी मेरे डोमेन को नहीं छोड़ेंगे.

2. खोज इंजन Website के रैंकिंग क्रम देते वक्त Domain Age पर विचार करता है

Domain age उन अस्पेक्ट में से एक है, जिसे Google तब मानता है जब वह साइटों को चुनता है इनके पीछे कारण रहा है.

एक डोमेन की आयु आपकी वेबसाइट में महत्वपूर्ण SEO वैल्यू जोड़ सकती है. इसके अलावा डोमेन की आयु लोगों और खोज इंजनों पर एक सर्टेन लेवल पर विश्वास और अधिकार का संकेत दे सकती है. 

इसका मतलब है कि सर्च इंजन Trust और Authority के साथ पुरानी वेबसाइटों को प्रदर्शित करेगा और बारी आएगा तब टॉप टेन सूची में से पहले क्रम पर आपको शामिल करेगा.

मेरा ये कहने का मतलब नहीं और आप ये मानने लगे है तो पहले अपने दिमांग से निकाल दे की Domain authority high होने से मैं डुप्लीकेट कंटेट्स दाल कर कुछ महीने में गूगल मुझे दो वीक में टॉप सूची में शामिल करेगा.

3. 301 Redirect

सिर्फ इसलिए कि एक Domain name की समय सीमा समाप्त हो जाती है. इसका मतलब यह है कि उस वेबसाइट पर इंगित सभी बैकलिंक रातोंरात गायब होना शुरू हो जाती है.

जब Expired domain की समय समयमर्यादा पूरा होने से उस डोमेन की Backlinks 15 से 20 दिन में धीरे-धीरे हो कर गायब हो जाती हैं. लेकिन, बड़े-बड़े 10-15 साल के ऐज वाले बड़े ऑर्थोरिटी साइटों के लिंक लगभग निश्चित काल कुछ महीनो तक रह सकती हैं.

ऐसे Expired domain names buy करके अपनी साइट पर Expired domains redirect कर सकते है. यह आपके द्वारा उपयोग की अन्य साइटों, अन्य Relevant संबंधित कंटेंट पर लिंक को Redirect करने या पीबीएन नोड के रूप में साइट को फिर से पर्पस के लिए उपयोगी हो सकती है.

4. निजी ब्लॉग नेटवर्क (PBN)

PBN बैकलिंक्स बनाना सबसे ज्यादा हार्ड है. लेकिन आपको पीबीएन लिंक एक्सपाइयर्ड डोमेन के साथ मिल सकते है और अपने वेबसाइट के लिए उनके लिंक जूस का उपयोग कर सकते हैं.

PBN की मदद से आपके नए Blog को Do-follow link प्राप्त होती है इसके साथ आपकी नई साइट के DA गूगल की नज़र में बढ़ता है. साथ में PBN पर आने वाले Traffic आपके न्यू साइट पर आने लगते है. 

एक और लाभ यह है कि आपको PBN Do-follow backlinks प्राप्त करने के लिए कई लोग पैसे खर्च करते है. बट, Expiring domains में इनके पीछे पैसे बचा सकते है. वास्तव में ऐसे हाई PBN वाले डोमेन की बोली बहुत हाई हो सकती है जो आप प्राइस देख कर पीछे हट जाओंगे.

एक्सपायर्ड डोमेन नाम कैसे खोज सकते है?

अब आपने जान लिया की Domains expiring क्या है और उनके फायदे, अब जानेंगे की एक्सपाइयर्ड डोमेन कहा से फंड आउट करे. 

इनके लिए Online पर ऐसे कई डिस्ट्रीब्यूटर प्रोवाइडर है जो Company के साथ भागीदारी बनके कमीशन डील करते है और कई सारे Hosting company अपने खुद के वेबसाइट होती है जो इसमें उनके Consumer contract renewal न करने पर वो Expiring domains resale करके बोली की प्राइस, डोमेन नाम, ट्रैफिक, टाइम लेफ्ट वगेरे शेड्यूल पर रखते है.

इसी तरह अपने खुद के Market बनाये हुए होते है और कई बाहरी Reseller कंपनी ऐसे भी है जो बीड स्वीकार करके अपने मार्केटप्लेस में बेचते है. बस आप जैसे New domain खरीते है वैसे ही सिग्न उप करके खरीद सकते है.

इस तरह से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए पूरी तरह एक नए डोमेन की तरह Expired domain names खरीद सकते हैं. यदि आप बहुत कम समय में अपनी Website को Search Engine के टॉप पर पहुंचाना चाहते हैं तो ये आपके लिए बहुत उपयोगी लेख हुवा है.

मुझे आशा है की आप अच्छे से समझ चुके है की Expired domain names क्या है?, इनके फायदा और कैसे खोजे जाते है. सच्च में ये आप एक्सपाइयर्ड डोमेन के बारे में जानकर संतुष्ट है तो इस लेख को सोशल नेटवर्क पर शेयर जरूर करे.

FAQs,

एक्सपायर्ड डोमेन कोई नहीं खरीदता तो क्या होता है?

जब मालिक Renew नहीं करते तब Domain Registrar नीलामी पर रखते और लिमिटेड समय के साथ नीलामी पर रखे डोमेन कोई नहीं खरीदता तो Registrar अपने डोमेन नाम की सूची में New domain name घोषित करता है और कस्टमर कोई भी Domain registrar पर से खरीद सकता है.

Expired domain names कितने समय बाद एक डोमेन नाम उपलब्ध हो जाता है?

इंटरनेट कॉरपोरेशन ऑन असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स (ICANN) के अनुसार रेग्युलर संस्था जो इंटरनेट डोमेन नामों को संभालती है उनके मुताबिक एक्सपायर्ड हो चुके डोमेन नाम को 80 दिनों के बाद दूसरों द्वारा उपयोग करने के लिए उपलब्ध किया जाता है.

जब डोमेन रिन्यू होता है तब क्या होता है?

जब कोई डोमेन एक्सपायर्ड हो जाता है तो यह तुरंत इनएक्टिव हो जाता है और इससे जुड़ी सर्विस जैसे होस्टिंग, एसएसएल सर्टिफिकेट, ऐड ऑन फीचर्स, इमेल्स, सबडोमेन वगेरे कार्य करना बंद कर देती हैं. लेकिन इसमें बैकलिंक्स लगभग 25 से 30 दिन तक धीरे-धीरे हो कर रिमूव होने लगती है.

अगर आप बैकलिंक्स के लिए एक्सपायर्ड डोमेन खरीद रहे है तो Renew failed के बाद 4 दिनों के अंदर खरीद लेना चाहिए. फिर भी कम लोग एक्सपायर्ड डोमेन खरीदते क्योंकि डेडिकेटेड और क्लाउड होस्टिंग की कॉस्ट से भी ज्यादा होते है.

हाई क्वालिटी एक्सपोर्ट डोमेन कहा से ख़रीदे?

ऑनलाइन पर ढेर सारे मार्केटप्लेस और छोटे रिसेलर वेबसाइट उपलब्ध है इनमें से नीचे बताएं सूची पॉपुलर और ट्रस्ट है, namejet.com, in.auctions.godaddy.com, domcop.com, domaincoasters.com, dynadot.com, flippa.com.

One Response

  1. Vijay Pal August 16, 2022

Add Comment